1 →  कव्वालेख:- बागेश्वर के दानपुर परगने में खाती गांव के ऊपर कौवों का पावनधाम माना जाता है।

2→  भारतीय सैन्य अकादमी :- 1 अक्टूबर, 1932 को ब्रिटिश फील्ड मार्शल सर फिलिप चेटबुडवर्ट द्वारा स्थापित। विधिवत रूप से उद्घाटन “10 दिसंबर, 1962” में तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन द्वारा किया गया।

3→  तिमुड़ा मेला :- बद्री विशाल के कपाट खुलने से पूर्व किसी शनिवार को आयोजित किया जाता है।

4→  स्वतन्त्रता संग्राम में कुमाऊँ का योगदान पुस्तक

Ans- इंद्र सिंह नयाल (इंद्र सिंह नयाल ने 1932 में आयोजित कुमाऊँ युवक सम्मेलन की अध्यक्षता की थी)

5→  उत्तराखंड के किस जिले में सिद्धपीठ ज्वालामुखी है

टिहरी गढ़वाल ✔

6→  धारी देवी नामक प्रसिद्ध सिद्धपीठ के पास कौन सी नदी बहती है –

अलकनंदा ✔

7→  बुरांसखंडा नामक दर्शनीय स्थल किस जिले में है –

टिहरी ✔

8→ शेषनेत्र नामक तीर्थ स्थान किस नदी के तट पर है –

अलकनंदा ✔

9→  शेषनेत्र नामक तीर्थ स्थान किस जिले में है-

चमोली ✔

10→  उत्तराखंड का कौन सा स्थान भगवान श्रीकॄष्ण के जीवन के अंतिम पड़ाव और गुप्त निवास के रूप में जाना जाता है-

नागतीर्थ सेममुखेम(टिहरी) ✔

11→  केशोराय मठ किस नदी के किनारे है-

अलकनंदा (महीपत शाह ने की ) ✔

12→ उत्तराखंड के किस जिले में ताराकुण्ड है

– पौड़ी

13→ खत-खुमरी क्या है-

जौनसारी जनजाति में आपसी झगड़े को निपटाना। (यहां स्थानीय पंचायत को खुमरी कहते है)

14→ सार्क एनवायरनमेंट एन्ड डिजास्टर सेंटर की स्थापना-

देहरादून में ✔

15 → उत्तराखण्ड का पहला CNG प्लान्ट-

हरिद्वार में ✔

16→ उत्तराखण्ड में पीतल नगरी-

अल्मोड़ा ✔

17→  राज्य का पहला मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क –

पंतनगर ✔

18→ वीरांगना अवन्तिबाई लोधी समाज रत्न पुरस्कार –

9 नवम्बर 2016 से शुरू ✔

19→ गाडू – घड़ी यात्रा –

बद्रीनाथ के लिए यह यात्रा नरेंद्रनगर से शुरू होती है। (यह बद्रीनाथ के श्रृंगार के लिए प्रयुक्त तेल कलश यात्रा है)✔

20→ केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा जुड़वा राष्ट्रीय विरासत शहर के रूप में घोषित शहर-

हरिद्वार & ऋषिकेश

21→ उत्तराखंड राज्य का पहला चिड़ियाघर कौन सा है –

देहरादून चिड़ियाघर (मालसी डियर पार्क)

22→ कुमाऊँ क्षेत्र की प्रथम कृत्रिम झील कौन सी है –

बैजनाथ झील

23→ उत्तराखंड की किस घटना को क्रूर शासक की क्रूर साजिश कहा जाता है –

रामपुर तिराहा कांड(मुज्जफरनगर)

24→ उत्तराखंड राज्य का सर्वाधिक नगरों वाला जिला कौन सा है-

हरिद्वार(24)

25→ उत्तराखंड मुक्ति मोर्चा की स्थापना कब की गयी-

1991

26→ किस ताल से जल निकासी के लिए 5 सुरंगे बनी है-

तड़ाग ताल (अल्मोड़ा)

27→ राज्य में वनाग्नि काल कब से कब तक माना जाता है-

15 फरवरी से 15 जून तक

28→ मदर इंडिया मंदिर उत्तराखंड के किस जिले में है-

हरिद्वार

29→ किस स्थान को मुनस्यारी और धारचूला में हरिद्वार के समान माना जाता है-

छिपला केदार

30→ स्वर्ग में इंद्र का उपवन किस स्थान को कहा गया है-

फूलों की घाटी को

31→ सन 1658 में गढ़वाल नरेश पृथ्वीपति शाह के समय मुग़ल शहजादा सुलेमान शिकोह ने अपने दरबार के दो चित्रकारों श्यामदास और हरदास (केहरदास) को लेकर गढ़वाल आया था और इन्हें यहीं छोड़ दिया.

32→ हीरालाल जो कि हरदास का पुत्र था गढ़वाल_शैली का सूत्रपात कर्ता कहा जाता है । इसका पुत्र मंगतराम था . इसने फिर से मुग़ल शैली में रचनाएं की।

33→ मंगतराम का पुत्र मोलाराम तोमर (1743 – 1833 ई.) गढ़वाल शैली का सबसे महान चित्रकार था.

34 → मोलाराम श्रीनगर में जीवनपर्यंत कला साधना में लीन रहे । कुंवर प्रीतम शाह मोलाराम से चित्रकला सीखने टिहरी से श्रीनगर आते थे ।  इनके चित्रों में कला और कविता का अद्भुत समन्वय था .

35→ मोलाराम के चित्रों को बैरिस्टर मुकुन्दी लाल ने दुनिया के सामने रखा । इन्होने गढ़वाल पेंटिंग्स , सम नोट्स ऑन मोलाराम , गढ़वाल स्कूल ऑफ़ पेंटिंग्स नाम की किताबे लिखी जो कि अंग्रेजी भाषा में थी । 

36→ सास-बहु खेत किस स्थान पर स्थित हैँ ?

-बागेश्वर

37→ उत्तरकाशी किस पर्वत के पाद पर बसा है

– वरुणावत

38→ नृत्य में रमतुला नामक वाद्ययंत्र अनिवार्य रूप से बजाया जाता है?

– उत्तर- हारुल नृत्य

39→ कुमाऊं के कितने जिले गढ़वाल को छूते हैं

=4

40→ गढ़वाल के कितने जिले कुमाऊं को छूते हैं

=2

41→ उत्तराखंड के कितने जिले चीन की सीमा को स्पर्श करते हैं

=3

42→ उत्तराखंड के कितने जिलों की सीमा नेपाल को स्पर्श करती है

= 3

43→ उत्तराखंड के वे जिले जिनकी सीमा हिमाचल प्रदेश से स्पर्श होती है

= उत्तरकाशी और देहरादून

44→ उत्तराखंड के वे जिले जिनकी सीमा यूपी से स्पर्श होती है

= देहरादून, हरिद्वार, ऊधम सिंहनगर,पौड़ी गढ़वाल,नैनीताल (5)

45 → बैकुंठ तथा पुष्परसा किसके नाम है

– फूलों की घाटी

46 → नैना देवी मन्दिर की पुनः स्थापना कब की गयी

– 1882 में

47 → उठो गढ़वालियों किसकी रचना है

– सत्यनारायण रतूड़ी

48 → फूलों की घाटी राष्ट्रीय उधान का मुख्यालय कहाँ स्थित है

– जोशीमठ

49 → उत्तरांचल परिषद का गठन कब हुआ

– 1972 (नैनीताल में)

50 → उत्तराखंड की प्रथम मिस इण्डिया वर्ल्डवाइड सुंदरी कौन थी

– रितु उपाध्याय (1977)

51 → बाणासुर गढ़ मन्दिर किस जिले में है

– रुद्रप्रयाग

52 → सुरकंडा मन्दिर किस पर्वत पर बसा है

– सुरकुट पर्वत पर

53 → टिहरी के किस गुफा में शंकराचार्य की तपस्थली है

– विश्वनाथ गुफा

54 → सोना नदी वन्य जीव विहार की स्थापना कब हुई

– 1987

55 → उत्तराखण्ड में पंचायती राज का सुभारम्भ चंद वंश ने सुरु किया

56 → उत्तराखण्ड में पंचायती राज का किस चंद शाशक ने सुरु किया

– सोम चंद

57 → उत्तराखण्ड का अकबर किसे कहा जाता है?

– सर कीर्ति शाह

58 → चंद वंश का तुगलक

– देवी चंद

59 →  किस नृत्य को ‘देवता घिराना’ भी कहा जाता है?

उत्तर-  रणभूत नृत्य

60 → खुदेड़ अथवा झुमेला गीतों के साथ कौन सा वाद्य यंत्र बजाया जाता है?

Ans-अल्गोजा (बाँसुरी)

61→ अजयपाल का उपनाम 

– पूर्वा देव

62→ पँवार शासक कहा से आये थे

– गुजरात

63→ कबूतरी देवी किस प्रकार के गाने गाती है

– ऋतुरेंण

64→ उत्तराखण्ड का मानसरोवर कोन सा ताल कहलाता है

– रोहिसाडा ताल

65→ उत्तराखण्ड का लद्दाख छेत्र किसे कहते है –

– नेलांग घाटी

66→ उत्तराखण्ड का रत्न

– देवप्रयाग

67→ कौन सी जनजाति भूमसेन देवता की पूजा करते हैं ?

– बोक्सा

68 → 👉 9 सिंतबर उत्तराखंड में हिमालय दिवस मनाया जाता है ।

69 → पलेठी का सूर्य मंदिर स्थित हैँ

– Hindolakhaal (TEHRI)

70→ उत्तराखंड क्रांति दल की स्थापना मंसूरी मे कब की गयी ?

1979

View More GS 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *