जन्म 9 जनवरी 1927 , मरोड़ा गांव ,  टिहरी गढ़वाल
पिता – अंबा दत्त बहुगुणा
माता – पूर्णा देवी
शिक्षाb.a.
प्राथमिक शिक्षा के बाद वह लाहौर गए और वहीं से b.a. किया
1941 में दलित वर्ग के विद्यार्थियों के उत्थान के लिए उन्होंने टिहरी में थक्करबापा हॉस्टल की स्थापना की ।
अपनी पत्नी विमला नौटियाल के सहयोग से इन्होंने सिली आरा में पर्वतीय नवजीवन मंडल की स्थापना की ।
चिपको आंदोलन तथा पर्यावरण या आंदोलन को दिशा देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
इनके पर्यावरण संबंधित कार्यों से प्रवाहित होकर अमेरिका की “फ्रेंड ऑफ नेचर” संस्था ने 1980 में इनको पुरस्कृत किया ।
1981 में भारत सरकार ने उन्हें “पद्म श्री” पुरस्कार दिया लेकिन उन्होंने स्वीकार नहीं किया ।
1984 में सिंघ्वी ट्रस्ट द्वारा “राष्ट्रीय एकता” पुरस्कार से सम्मानित ।
सन 1985 में मुंबई की वृक्ष मित्र संस्था ने वृक्ष मानव पुरस्कार प्रदान किया ।
रचनात्मक कार्यों के लिए 1986 में “जमनालाल बजाज” पुरस्कार ।
चिपको आंदोलन हेतु 1987 में “राइट लाइवलीहुड”” पुरस्कार ।
1987 में “शेर ए कश्मीर पुरस्कार
1987 में सरस्वती सम्मान ।
1989 में विज्ञान के डॉक्टर की मानद उपाधि आईआईटी रुड़की के द्वारा ।
1998 में पहल सम्मान ।
1998 में गांधी सेवा सम्मान
सन 2009 में पदम विभूषण से सम्मानित ।
पर्यावरण के प्रति उनका समर्पण देखते हुए इन्हें “पर्यावरण गांधी” की उपाधि दी जाती है ।
चिपको आंदोलन के कारण यह विश्व भर में “वृक्ष मित्र” के नाम से प्रसिद्ध है ।
21 मई, 2021 को बहुगुणा जी का  निधन हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *