हाल ही मे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में तराई पूर्वी वन प्रभाग में ककरा क्रोकोडाइल ट्रेल का शुभारंभ किया ।

यह राज्य का पहला क्रोकोडाइल ट्रेल है ।

मुख्यमंत्री ने कहा की क्रोकोडाइल ट्रेल के बनने से जहाँ क्रोकोडायल्स का प्राकृतिक वास में संरक्षण एवं संवर्द्धन होगा,

वहीं क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा । इसकी स्थापना से रोज़गार एवं आर्थिकीय गतिविधियों में वृद्धि होगी ।

उन्होंने कहा कि इसके बनने से इकोलॉजी, इकोनामी दोनों को ही मदद मिलेगी ।

इनके बनने से स्थानीय लोगों को रोज़गार मिलेगा, होमस्टे के माध्यम से क्षेत्र में

पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा ।

ककरा क्रोकोडाइल ट्रेल सुरई इकोटूरिज़्म ज़ोन की पश्चिमी सीमा पर ककरा नाला स्थित है ।

यह नाला क्रोकोडाइल (मार्श मगरमच्छ) का प्राकृतिक वास स्थल है ।

मीठे पानी के स्रोतों में पाई जाने वाली मगरमच्छ की यह प्रजाति भूटान और म्याँमार जैसे तमाम देशों में विलुप्त हो चुकी है ।

अंडा देने वाली यह प्रजाति बेहद खतरनाक मानी जाती है । मौज़ूदा समय में इस नाले में 100 से अधिक मार्श मगरमच्छ हैं ।

पर्यटक मगरमच्छों को आसानी से देख सकें इसके लिये 4 किमी. लंबे नाले को चैनलिंग फेंसिंग करके

ककरा क्रोकोडाइल ट्रेल के रूप में विकसित किया गया है ।

राज्य के इस पहले क्रोकोडाइल ट्रेल में तीन व्यू प्वाइंट और कई वॉच टॉवर बनाए गए हैं ताकि

मगरमच्छों को सुरक्षित तरीके से नज़दीक से देखा जा सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *