Question> 1 : मुगल काल मे पोलज किसका एक प्रकार है
(A) कर का प्रकार
(B) भूमि का प्रकार
(C) फसल का प्रकार
(D) माल का प्रकार
: भूमि का प्रकार
Question> 2 : तारीख ए शेरशाही किसने लिखा है ?
(A) फेजी
(B) बदाऊनी
(C) अब्बास खान सरवानी
(D) हसन निजामी
: अब्बास खान सरवानी
Question> 3 : अँग्रेजी को शिक्षा का माध्यम बनाने का मैकाले का विचार किस Governor-General ने स्वीकार किया था ?
(A) लॉर्ड लिट्टन
(B) लॉर्ड विलियम बैंटिंग
(C) लॉर्ड केन्निंग
(D) लॉर्ड रिप्पन
: लॉर्ड विलियम बैंटिंग
Question> 4 : वित आयोग भारतीय सविधान के अनुच्छेद मे शामिल है ?
(A) अनुच्छेद 340
(B) अनुच्छेद 280
(C) अनुच्छेद 360
(D) अनुच्छेद 390
: अनुच्छेद 280
Question> 5 : लाभ के पद का निर्णय कौन करता है ?
(A) राष्ट्रपति और राज्यपाल
(B) कैबिनेट संघ
(C) सुप्रीम कोर्ट
(D) संघ लोक सेवा आयोग
: राष्ट्रपति और राज्यपाल
Question> 6 : केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप के न्यायिक क्षेत्र का कार्य कौन सा न्यायालय करता है?
(A) बॉम्बे हाईकोर्ट
(B) तमिलनाडु हाईकोर्ट
(C) केरल हाईकोर्ट
(D) कलकत्ता हाईकोर्ट
: केरल हाईकोर्ट
Question> 7 : चुनाव आयोग किस अनुच्छेद के तहत स्थापित किया गया है ?
(A) अनुच्छेद 355
(B) अनुच्छेद 256
(C) अनुच्छेद 324
(D) अनुच्छेद 320
: अनुच्छेद 324
Question> 8 : कर्क रेखा ………… से नहीं गुजरती है।
(A) भारत
(B) मिश्र
(C) मेक्सिको
(D) ईरान
: ईरान
Question> 9 : एक पंक्ति में पांच भवन हैं। भवन A, भवन B या भवन C के निकट नहीं है। भवन D, भवन B के निकट नहीं है। भवन A, भवन E के निकट है। भवन E पंक्ति में मध्य में है फिर, भवन D दिए गए विकल्प में किसके आस-पास है?
(A) भवन A
(B) भवन B
(C) भवन C
(D) भवन E
: भवन A
Question> 10 : भारतीय वायु सेना की दक्षिणी कमांड किस स्थान पर स्थित है?
(A) हैदराबाद
(B) तिरुवनंतपुरम
(C) बंगलोर
(D) चेन्नई
: तिरुवनंतपुरम
Question> 11 : चीन के महान दीवार का निर्माण किस राजवंश के शासनकाल के दौरान किया गया था ?
(A) सुंग
(B) टेंग
(C) हन
(D) चिन
: चिन
Question> 12 : कर्नाटक युद्ध किनके बीच लड़े गए थे ?
(A) कर्नाटक के नवाब और ब्रिटिश
(B) ब्रिटिश और फ्रेंच
(C) कर्नाटक के नवाब और फ्रेंच
(D) ब्रिटिश और पुर्तगाली
: ब्रिटिश और फ्रेंच
Question> 13 : सलतोरा शृंखला कहाँ स्थित है ?
(A) लद्दाख
(B) विंध्य के साथ
(C) काराकोरम शृखला का हिस्सा
(D) पश्चिमी घाट
: काराकोरम शृखला का हिस्सा
Question> 14 : रसराज किस रस को कहा गया है
(A) शृंगार रस
(B) करुण रस
(C) वीर रस
(D) हास्य रस
: शृंगार रस
Question> 15 : भारत की किस नदी का अंर्देशीय जल निकास है ?
(A) तापी
(B) गंगा
(C) गोदावरी
(D) लूनी
: लूनी
Question> 16 : लिंगराज मंदिर कहाँ स्थित है ?
(A) राजस्थान
(B) मध्यप्रदेश
(C) उड़ीसा
(D) तमिलनाडु
: उड़ीसा
Question> 17 : “माइंड मास्टर” नामक आत्मकथा …………… द्वारा लिखी गई है।
(A) विश्वनाथन आनंद
(B) गुकेश
(C) सूर्य शेखर
(D) हरीकृष्णा
: विश्वनाथन आनंद
Question> 18 : तरंजीत सिंह संधु को किस देश के लिए भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है ?
(A) रूस
(B) सयुंक्त राज्य अमेरिका
(C) जर्मनी
(D) मलेशिया
: सयुंक्त राज्य अमेरिका
Question> 19 : भारतीय रिजर्व बैंक ने सरकार और कॉर्पोरेट बॉन्ड मे विदेशी पोर्टफोलियो निवेशको की अल्पकालिक निवेश सीमा 20% से ________तक बढ़ा दी है
(A) 25%
(B) 30%
(C) 35%
(D) 40%
: 30%
Question> 20 : पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने एक पुस्तक रिलेंटलेस (Relentless) का विमोचन किया , यह पुस्तक किसकी आत्मकथा है ?
(A) प्रणव मुखर्जी
(B) यशवंत सिन्हा
(C) जानकी बल्लभ पटनायक
(D) इन्द्र कुमार गुजराल
: यशवंत सिन्हा
