Question> 1 : निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द / अक्षर / संख्या को चुनिए। AD : 25.22 : : SW: ?
(A) 7.3
(B) 7.10
(C) 10.7
(D) 3.7


: 7.3


Question> 2 : यदि A = 4, B= 8, C = 12 और इसी प्रकार, तब ROSES के लिए कोड होगा?
(A) 7260762076
(B) 6074789672
(C) 7684926040
(D) 8292966044


: 7260762076


Question> 3 : 34वां कान्स ओपन किसने जीता है ?
(A) डी. गुनेश
(B) अर्जुन इरिगेसी
(C) आर्यन चोपड़ा
(D) कार्तिक वेंकटरमण


: डी. गुनेश


Question> 4 : गांधार कला का मुख्य रूप से संरक्षक कौन थे?
(A) शक और कुषाण
(B) मौर्यों
(C) गुप्त
(D) सतवाहन


: शक और कुषाण


Question> 5 : निम्नलिखित में से कौन सी भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन 1919 की महत्वपूर्ण घटना नहीं है?
(A) खिलाफत आंदोलन
(B) जलियांवाला बाग नरसंहार
(C) रोलेट का नियम
(D) मोंटेग चेम्सफोर्ड सुधार


: खिलाफत आंदोलन


Question> 6 : इंद्रधनुष के गठन में कौन सी घटना शामिल नहीं है?
(A) फैलाव
(B) व्यतिक्रमण
(C) अपवर्तन कोण
(D) परावर्तन


: व्यतिक्रमण


Question> 7 : निम्नलिखित में से कौन सी एक उत्कृष्ट धातु है?
(A) पैलेडियम
(B) आर्गन
(C) लिथियम
(D) सोडियम


: पैलेडियम


Question> 8 : प्रकाश संश्लेषण की अंधेरी प्रक्रिया या प्रकाशहीन प्रक्रिया किसमें होती है?
(A) रंध्र
(B) स्ट्रोमा
(C) ग्रेना
(D) इनमे से कोई नहीं


: स्ट्रोमा


Question> 9 : किस मौसम के दौरान सूर्य सीधे भूमध्य रेखा के ऊपर होता है?
(A) सर्दी
(B) मानसून
(C) वसंत
(D) गर्मी


: वसंत


Question> 10 : कौन सा राज्य संविधान की 6 वीं अनुसूची के अंतर्गत आता है जिसमें जनजातीय क्षेत्रों के प्रशासन से संबंधित प्रावधान हैं?
(A) मेघालय
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) सिक्किम
(D) मणिपुर


: मेघालय


Question> 11 : अंडमान निकोबार से कौनसी जनजाति सम्बंधित है?
(A) कोल
(B) मुंडा
(C) ओंगी
(D) कुर्रा


: ओंगी


Question> 12 : वेबसाइट नाम में में http क्या है?
(A) टॉप लेवल डोमेन
(B) प्रोटोकॉल
(C) वेबसाइट का नाम
(D) होस्ट


: प्रोटोकॉल


Question> 13 : निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द / अक्षर / संख्या को चुनिए। ACEG : JLNP : : FHJL : ?
(A) OQSU
(B) NPRT
(C) MOQS
(D) OQRT


: OQSU


Question> 14 : डिजिटल कंप्यूटर किस सिद्धान्त पर कार्य करता है?
(A) लॉजिकल
(B) विद्युत
(C) गणना
(D) मापन


: गणना


Question> 15 : तांदी नृत्य किस क्षेत्र से संबन्धित है ?
(A) जौनपुर
(B) काली कुमाऊँ
(C) जोहार
(D) चोंदकोट


: जौनपुर


Question> 16 : निम्न मे से किस स्थान मे राहू का मंदिर स्थित है ?
(A) पैठाणी
(B) गैरसैंण
(C) थैलीसैण
(D) भराड़ीसैण


: पैठाणी


Question> 17 : एशिया का पहला अभियांत्रिकी संस्थान कहाँ स्थापित किया गया था
(A) रुड़की
(B) नागपुर
(C) देहरादून
(D) इलाहाबाद


: रुड़की


Question> 18 : उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड पर्वतीय विकास परिषद का गठन कब किया ?
(A) 1969
(B) 1970
(C) 1972
(D) 1974


: 1969


Question> 19 : स्वामी विवेकानंद ने उत्तराखंड के किस स्थान मे प्रबुद्ध भारती पत्रिका के प्रकाशन हेतु कार्यालय खोला ?
(A) मुक्तेश्वर
(B) कौसानी
(C) अल्मोड़ा
(D) मायावती


: मायावती


Question> 20 : उत्तराखंड सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का ब्रांड एंबेसडर किसे बनाया है ?
(A) अनुकृति गुसाई
(B) एकता बिष्ट
(C) वंदना कटारिया
(D) इनमे से कोई नही


: अनुकृति गुसाई


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *