Question> 61 : डंकन पेसेज निम्नलिखित मे से किसके बीच स्थित है ?

(A) दक्षिणी और लिटल अंडमान
(B) उत्तरी और दक्षिणी अंडमान
(C) उत्तरी और मध्य अंडमान
(D) अंडमान और निकोबार

Question> 62 : सल्तोरा पर्वतमाला कहाँ स्थित हैं ?

(A) लद्दाख मे
(B) विंध्याचल के पास
(C) काराकोरम पर्वतमाला के एक अंग के रूप मे
(D) पश्चिमी घाटों के एक अंग के रूप मे

Question> 63 : सिंधु नदी का उद्गम स्थल है ?

(A) हिंदूकश पर्वतमाला
(B) हिमालय पर्वत माला
(C) काराकोरम पर्वतमाला
(D) कैलाश पर्वतमाला

Question> 64 : मेरियाना गर्त पृथ्वी के पानी मे सर्वाधिक गहरा गर्त है । यह निम्नलिखित मे से किस महासागर मे स्थित है ?

(A) हिन्द महासागर
(B) अंध महासागर
(C) आर्कटिक महासागर
(D) प्रशांत महासागर

Question> 65 : भारत के गणतंत्रीय दल की स्थापना किसने की ?

(A) नंबूदरिपाद
(B) मुलजी वैश्य
(C) डॉ0 बी0 आर0 अंबेडकर
(D) श्रीपद डांगे

Question> 66 : संविधान सभा मे यह किसने कहा था कि सरकारी नीति के निदेशक सिद्धांत “किसी बैक मे देय उस चेक की तरह है, जिसका भुगतान बैंक अपनी सुविधानुसार करता है” ?

(A) महात्मा गांधी
(B) बी0 आर0 अंबेडकर
(C) के0 टी0 शाह
(D) के0 एम0 मुंशी

Question> 67 : निम्नलिखित मे से किस गैर – संसदीय सदस्य को, संसद को संबोधित करने का अधिकार है ?

(A) भारत का महान्यायवादी
(B) भारत का सोलिसिटर
(C) भारत के प्रधान न्यायधीश
(D) मुख्य निर्वाचन आयुक्त

Question> 68 : हिंदाव पर्वत है ?

(A) बागेश्वर
(B) टिहरी
(C) पिथौरागढ़
(D) चमोली

Question> 69 : मंत्रिमंडल सामूहिक रूप से उत्तरदायी हैं

(A) राष्ट्रपति के प्रति
(B) प्रधानमंत्री के प्रति
(C) लोकसभा के प्रति
(D) राज्यसभा के प्रति

Question> 70 : भारतीय संसद मे लोक लेखा समिति का अध्यक्ष होता है ?

(A) विपक्षी दल का नेता
(B) लोकसभा का अध्यक्ष
(C) लोक सभा का उपाध्यक्ष
(D) राज्य सभा का अध्यश

Question> 71 : संविधान मे मौलिक कर्तव्य कौन से संशोधन मे जोड़े गए थे ?

(A) 24वें संशोधन द्वारा
(B) 39वें संशोधन द्वारा
(C) 42वें संशोधन द्वारा
(D) 44वें संशोधन द्वारा

Question> 72 : “एमिरस क्यूरिएई” कौन होता है ?

(A) मुकदमेबाजी मे किसी अंतरायक का वकील
(B) न्यायालय का मित्र
(C) जनहित मे मुकदमे लड़ने वाला
(D) प्रतिवादी का वकील

Question> 73 : धातु के बने सिक्के सबसे पहले प्रकट हुये थे ?

(A) हडप्पा सभ्यता
(B) उतर वैदिक काल
(C) बुद्ध के काल मे
(D) मोर्यों के काल मे

Question> 74 : बुद्ध, धम्म और संघ मिलकर कहलाते हैं ?

(A) तिरत्न
(B) त्रिवर्ग
(C) त्रिसर्ग
(D) त्रिमूर्ति

Question> 75 : सातवाहन साम्राज्य के संस्थापक कौन थे ?

(A) कान्हा
(B) सिमुक
(C) हाल
(D) गौतमी पुत्र

Question> 76 : A और B किसी बिन्दु से विपरीत दिशाओं में चलना प्रारंभ करते हैं। A, 3 किमी की दूरी तय करता है और B, 4 किमी की दूरी तय करता है। उसके बाद A दायीं ओर मुड़कर 4 किमी चलता है जबकि B बायीं ओर मुड़कर 3 किमी चलता है। अब वे दोनों प्रारंभिक बिन्दु से कितनी दूरी पर है ?

(A) 5 किमी
(B) 8 किमी
(C) 4 किमी
(D) 10 किमी

Question> 77 : यदि COMRADES को DQPVFJLA के रूप मे कोडित किया जाता है तो MACHINE को _______________ किस रूप मे कोडित किया जाएगा ?

(A) NCFKPTK
(B) NCFMSKT
(C) NCFMPTL
(D) NCFLNTL

Question> 78 : निम्नलिखित में किस जोडे़ का संबंध Bunch : Key के समान है ?

(A) Hound : Pack
(B) Team : Competition
(C) Beehive : Bee
(D) Bouquet : Flower

Question> 79 : सौंग नदी का उद्गम स्थल है –

(A) दूधतौली शिखर
(B) पहाडपानी पहाड़ियाँ
(C) सुरकंडा शिखर
(D) मसूरी की पहाड़ियाँ

Question> 80 : ‘Pen’, ‘poet’ से उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार ‘needle’ संबंधित है ‘___________’ से।

(A) thread
(B) button
(C) sewing
(D) tailor