Q.1 :- निम्नलिखित मे से “आगत” शब्द है ?

A) तुंद

B) अखबार (यह अरबी भाषा का शब्द है )

C) दूर्वा

D) द्विप्रहर

 

Q.2 :- निम्नलिखित मे से शेखर जोशी की रचना है

A) पहाड़

B) सोने का किला

C) पंच परमेशवर

D) कोसी का घटवार 

अन्य रचनाएँ – अथ मूषक उवाच, चींटे के पर, साथ के लोग, हलवाहा, मेरा पहाड़ (सभी उपन्यास), नौरंगी बीमार है, प्रतिनिधि कहानियाँ (कहानी संग्रह) एक पेड़ की याद (शब्दचित्र संग्रह)

 

Q.3 :- अर्थ के आधार पर वाक्य के भेद

Ans – 8 

1- विधान वाचक वाक्य, 2- निषेधवाचक वाक्य, 3- प्रश्नवाचक वाक्य, 4- विस्म्यादिवाचक वाक्य, 5- आज्ञावाचक वाक्य,

6- इच्छावाचक वाक्य, 7-संकेतवाचकवाक्य, 8- संदेहवाचक वाक्य

 

Q.4 :- डिंगल-पिंगल का संबंध है ?

Ans – राजस्थान से 

‘डिंगलराजपूताने की वह राजस्थानी भाषा की शैली जिसमें भाट और चारण काव्य और वंशावली आदि लिखते चले आते हैं । पिंगल नामक एक भाषा-शैली का जन्म पूर्वी राजस्थान में, ब्रज क्षेत्रीय भाषा-शैली के उपकरणों को ग्रहण करते हुआ था। 

 

Q.5 :- सीलबंद शब्द है ?

Ans – संकर

[ दों अलग अलग भाषाओं से बने शब्दो को संकर शब्द कहते हैं । ]

 

Q.6 :- निम्नलिखित मे से कौन-सा संधि विच्छेद व्यंजन संधि से संबन्धित नहीं है ?

A) नि : + संदेह  (विसर्ग संधि )

B) सम + सार

C) जगत + नाथ

D) तत + लीन

 

Q.7 :- निम्नलिखित मे से स्त्रीलिंग शब्द है –

A) आदेश

B) आच्छादन

C) मातृत्व

D) आज्ञा

 

Q.8 :-  अंगुली का तद्भव रूप है ?

A) अंगुल

B) उंगली 

C) अंगुरी

D) उपयुक्त मे से कोई नहीं

 

Q.9 :- निम्नलिखित मे से एकाक्षरी शब्द है –

A) श्वास

B) भाषा

C) महिला

D) कमल 

 

Q.10 :- “यह लड़का शरारती है” इस वाक्य मे “यह” शब्द है ?

पुरुषवाचक सर्वनाम 

जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग वक्ता द्वारा खुद के लिए या दुसरो के लिए किया जाता है, उसे पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे – मैं, हम (वक्ता द्वारा खुद के लिए), तुम और आप (सुनने वाले के लिए ) और यह, वह, ये, वे (किसी और के बारे में बात करने के लिए) आदि

 

Q.11 :- “अस्तबल की बला बंदर के सिर” लोकोक्ति का सही अर्थ है ?

Ans – किसी का दोष किसी और पर मढ़ा जाना 

 

Q.12 :- निम्नलिखित मे से देशज शब्द है ?

A) क्षण

B) झोला 

C) अखबार

D) नमक

(अन्य देशज शब्द = खिड़की, खुरपा, गाड़ी, पगड़ी, कटोरा, खिचड़ी, बेटा, पिल्ला, बाप, छाती )

 

Q.13 :- निम्नलिखित मे प्रविशेषण है ?

A) अत्यंत 

B) कुशल

C) पराक्रमी

D) ईमानदार

[विशेषण की विशेषता बताना वाले शब्दों को प्रविशेषण कहते हैं । इसके मुख्य उदाहरण है – बहुत, ज्यादा, आदि । ]

 

Q.14 :- भक्तिन, महादेवी वर्मा की किस विधा की रचना है ?

संसमरणात्मक रेखाचित्र 

[भक्तिन महादेवी वर्मा जी का संसमरणात्मक रेखाचित्र है जो उन्होने अपने सेविका के लिए लिखा है , जो छोटे कद की और दुबले शरीर की एक वृद्ध महिला हैं । उसका वास्तविक नाम लक्ष्मी था ।  ]

 

Q.15 :- हिन्दी वर्णमाला के अनुसार कौन सा वर्ण पंचमाक्षर है ?

A) च

B) ड

C) म

D) ध

[ब्राह्मी लिपि एवं उससे व्युत्पन्न अधिकांश लिपियों की वर्णमाला के प्रत्येक वर्ग के पांचवें वर्णों के समूह को पंचमाक्षर या पंचमाक्षर’ कहते हैं (पञ्चमाक्षर = पञ्चम अक्षर = पाँचवाँ अक्षर) । देवनागरी में ङ, ञ, ण, न तथा म पंचमाक्षर हैं ।] 

 

Q.16 :- “संसद” शब्द मे संज्ञा है

Ans – समूहवाचक

[जिन संज्ञा शब्दों से किसी भी व्यक्ति या वस्तु के समूह का बोध होता है, उन शब्दों को समूहवाचक या समुदायवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे- भीड़, मेला, सभा, कक्षा, परिवार, पुस्तकालय, झुंड, गिरोह, सेना, दल, गुच्छा, दल, टुकड़ी आदि ।]

 

Q.17 :- अनव्य का अर्थ है

Ans – शब्दो की अनुरूपता 

 

Q.18 :- निम्न मे से कौन-सा शब्द “सरस्वती” का पर्यावाची नहीं है ?

A) वाणी

B) कमला

C) वीणापाणि

D) शारदा

[कमल का पर्यावाची शब्द = सरोज, जलज, अब्ज, पंकज, अरविंद, पद्म, शतदल, अंबुज, सरसिज, सारंग, राजीव, वारिज, पुंडरिक, मृणाल, तामरस]

 

Q.19 :- परिमाणवाचक भेद है :

Ans – विशेषण के 

[ विशेषण (Visheshan) – जो शब्द ‘संज्ञा’ या सर्वनाम की ‘विशेषता’, ‘गुण’ और ‘धर्म’ बतावे, उसे विशेषण कहा जाता हैं।

1 . गुणवाचक विशेषण 2 . परिमाणवाचक विशेषण  3 . संख्यावाचक विशेषण  4 . सार्वनामिक विशेषण ] 

 

Q.20 :- आयोगवाह वर्णो का प्रयोग होता है ?

Ans – विसर्ग के रूप मे 

[ अयोगवाह अनुस्वार (ं) और विसर्ग (ः) को को कहते हैं। क्योंकि यह ना तो स्वर के अंतर्गत आते हैं और ना ही व्यंजन के अन्तर्गत आते हैं। ]

 

Q.21 :- एक घन मे हमेशा होते हैं ? 

Ans – एक घन मे 6 सतहें 12 किनारे 8 कोने होते हैं

 

Q.22 :- उत्तरांचल (वर्तमान उत्तराखंड) का निर्माण हुआ ?

Ans – उत्तर प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम, 2000 के द्वारा 

 

 

Q.23 :- कबूतरी देवी का संबंध है ?

Ans – लोकगीतों से 

[उत्तराखंड की तीजनबाई के नाम से प्रसिद्ध स्व. कबूतरी देवी  भारतीय उत्तराखंडी लोकगायिका थीं। उन्होंने उत्तराखंड के लोक गीतों को आकाशवाणी और प्रतिष्ठित मंचों के माध्यम से प्रसारित किया था।]

 

 

Q.24:- राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान का उद्देश्य है

(A) सभी 14 से 18 वर्ष के बच्चों को गुनवता परक शिक्षा प्रदान करना 

(B) वर्ष 2020 तक सार्व भौमिक ठहराव 

(C) दुर्गम क्षेत्र के बच्चों के लिए आवासीय विधालय की सुविधा 

(D) उपयुक्त सभी

 

Q.25:- केदारकांठा पर्वत जो केदारनाथ स्थापना से जुड़ा हुआ है, स्थित है ?

Ans – गडगाड़ नदी के स्रोत पर 

 

Q.26:- उत्तरांचल मे पहला विधान सभा चुनाव हुआ था ?

Ans – सन 2002 मे

[जिसमे मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी निर्वाचित हुये थे । ]

 

Q.27:- “Institute of Public Enterprises” स्थित है ?

Ans – हैदराबाद मे

 

Q.28:- रेगुर मिट्टी का दूसरा नाम है ?

Ans – काली मिट्टी

[मुख्यतः दक्षिणी प्रायद्वीपीय पठार के लावा क्षेत्र में पायी  जाती है कपास के लिए उत्तम मिट्टी है ]

 

 

Q.29 :- इबादत खाना की स्थापना कहाँ पर हुई है

फ़तहपुर सीकरी 

[इबादत खाना 1575 ईस्वी में मुगल बादशाह अकबर ने बनवाया था। यह फतेहपुर सीकरी में स्थित है। इसका निर्माण अकबर ने इसीलिए करवाया था ताकि सभी धर्मो के धर्मगुरु एक जगह उपस्थित होकर सभी धर्मो की शिक्षाओं पर चर्चा और वाद विवाद कर सके। ]

 

Q.30 :- भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद मे स्वतन्त्रता का अधिकार वंर्णित है ?

Ans – अनुच्छेद 19

[भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 में आज के समय केवल देश के नागरिकों के लिए 6 स्वतंत्रताओं का वर्णन किया गया है,

जो कि निम्न हैं

1. विचार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता  2. अस्त्र – शस्त्र रहित और शांतिपूर्ण सम्मलेन की स्वतंत्रता 3. समुदाय और संघ निर्माण की स्वतंत्रता 4. भ्रमण की स्वतंत्रता 5. निवास की स्वतंत्रता 6. व्यवसाय की स्वतंत्रता ]

 

Q.31:– ढालीपुर जल विद्धुत परियोजना स्थित है –

Ans – यमुना नदी पर

[46 मेगावाट की परियोजना, देहारादून ]

 

Q.32 :- सन 1952 ई0 मे कम्युनिस्ट पार्टी के किस नेता ने उत्तराखंड राज्य की मांग का ज्ञापन भारत सरकार को सौंपी ?

Ans – पी0 सी0 जोशी

[3 अक्टूबर 1970 को कुमाऊँ राष्ट्रीय मोर्चा का गठन किया ] 

 

Q.33 :- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए भुगतान योग्य प्रीमियम है ?

Ans – ₹ 330 प्रति वर्ष 

[प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना  के तहत टर्म प्लान लेने के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 50 साल है. इस पॉलिसी की परिपक्वता (मैच्योरिटी) की उम्र 55 साल है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए सालाना प्रीमियम 330 रुपये है ]

 

Q.34 :- ब्रह्मपुत्र नदी निकलती है ?

Ans – चेमायुंग दुंग हिमनद (ब्रह्मपुत्र नदी का उद्गम तिब्बत के दक्षिण में मानसरोवर के निकट चेमायुंग दुंग नामक हिमवाह से हुआ है।)

[ ब्रह्मपुत्र नदी एक बहुत लम्बी (2900 किलोमीटर) नदी है। ब्रह्मपुत्र का नाम तिब्बत में सांपो, अरुणाचल में डिहं तथा असम में ब्रह्मपुत्र है। ब्रह्मपुत्र नदी बांग्लादेश की सीमा में जमुना के नाम से दक्षिण में बहती हुई गंगा की मूल शाखा पद्मा के साथ मिलकर बंगाल की खाड़ी में जाकर मिलती है। ]

 

Q.35. महाबलीपुरम के रथ मंदिरो का निर्माण किया गया था ?

Ans – नरसिंह वर्मन प्रथम द्वारा 

[ महाबलीपुरम का भव्‍य ‘रथ’ गुफा मंदिर सातवीं और आठवीं शताब्‍दियों में पल्‍लव राजा नरसिंह द्वारा निर्मित कराया गया था। इस मंदिर की पत्‍थर को काट कर की गई शिल्‍पकारी की सुंदरता पूर्व पल्‍लव शासकों की कलात्‍मक रुचि को दर्शाती है । ] 

 

Q.36. सयुंक्त राष्ट्र संघ के प्रतीक चिन्ह मे दर्शाई गई पत्तियाँ संबन्धित है ?

Ans – जैतून के पौधे से 

 

Q.37. निम्नलिखित मे से कौन-सा पक्षी अब लगभग लुप्त हो गया है ?

Ans – पहाड़ी बटेर ( हिमालयन माउंटेन क्वेल )

 

Q.38. भारतीय संविधान के किस भाग मे पंचायतों के बारे मे प्रावधान है ?

Ans – भाग – 9

 

Q.39. अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया जाता है ?

Ans – 22 मई को (जैवविविधता का अंतरराष्ट्रीय कार्यालय रोम मे स्थित है )

 

Q.40. निम्नलिखित विकल्पों मे से कौन सा अक्षर समूह दी गई शृंखला को पूरा करेगा ?

ab_ccca_bccc_bbcc_

A) bbac 

B) cabc

C) bbca

D) abbc

[ abbccc,abbccc,abbccc ] 

 

Q.41 :- ISP का पूरा नाम है

Ans – Internet Service Provider

 

Q.42 :- भारत मे जी0 एस0 टी0 परिषद के अध्यक्ष हैं ?

Ans – वितमन्त्री

[ गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) को सबसे पहले फ्रांस में लागू किया गया था ।
भारत का जीएसटी कनाडाई मॉडल पर आधारित है ।
भारत में GST विजय केलकर समिति की सिफारिश पर बनाया गया था ।
भारत में जीएसटी 1 जुलाई, 2017 को लागू किया गया था ।
जीएसटी लागू करने वाला पहला राज्य असम था । ] 

Q.43 :- निम्नलिखित मे से एक समूह नृत्य है ?

A) छपेली

B) चाँचरी

C) झोड़ा 

D) उपयुक्त मे से कोई नहीं

 

Q.44 :- अंग्रेज़ो द्वारा उत्तराखंड मे चाय का बीज मंगवाया गया था ?

Ans – चीन से 

[ 1824 मे बिशप हेबर ने चाय की खेती करने का विचार दिया । भारत मे 1834 मे एक चाय कमेटी का गठन हुआ । कुमाऊँ मे चाय की पहली खेप 1835 ई0 मे भीमताल व लक्ष्मेश्वर के आसपास लगाई गई । ] 

 

Q.45 :- हिमालय पर्वत माला उदाहरण है ?

Ans – वलित पर्वतमाला का 

 

Q.46 :- कुमाऊँ परिषद के पहले अध्यक्ष कौन चुने गए थे ?

Ans – जयदत्त जोशी 

 

Q.47 :- वर्ष 1916 ई0 मे भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के लखनऊ सत्र की अध्यक्षता की थी ?

Ans – अंबिकाचरण मजूमदार

[ कांग्रेस का लखनऊ अधिवेशन अम्बिकाचरण मजूमदार की अध्यक्षता में 1916 ई. में लखनऊ में सम्पन्न हुआ। इस अधिवेशन में ही गरम दल तथा नरम दल, जिनके आपसी मतभेदों के कारण कांग्रेस का दो भागों में विभाजन हो गया था, उन्हें फिर एक साथ लाया गया। लखनऊ अधिवेशन में ‘स्वराज्य प्राप्ति’ का भी प्रस्ताव पारित किया गया। कांग्रेस ने ‘मुस्लिम लीग’ द्वारा की जा रही साम्प्रदायिक प्रतिनिधित्व की मांग को भी स्वीकार कर लिया । ] 

 

Q.48 :- निम्नलिखित मे से झंगोरा फसल है ?

A) खरीफ की 

B) रवि की

C) जायद की

D) उपयुक्त मे से कोई नहीं

[ खरीफ की फसलों के उदाहरण
वर्षा ऋतु यानी जुलाई-अगस्त में बोई जाती हैं और जाड़े के प्रारंभ में यानी नवंबर में काट ली जाती हैं।
धान (चावल), मक्का, ज्वार, बाजरा, मूँग, मूँगफली, गन्ना, सोयाबीन, उडद, तुअर, कुल्थी, जूट, सन, कपास आदि । ] 

[ रबी की फसलों के उदाहरण
जाड़े के प्रारंभ यानी नवंबर में बोई जाती हैं और गरमी के प्रारंभ में यानी अप्रैल में काट ली जाती हैं।
गेंहू, जौ, जई, तोरिया (लाही), राई और सरसों, पीली सरसों, अलसी, कुसुम, रबी मक्का, शिशु मक्का (बेबी कॉर्न) की खेती, चना, मटर, मसूर, रबी राजमा, बरसीम, मशरूम की खेती, आलू की खेती आदि ] 

 

 

Q.49 :- संसद के दोनों सदनों की सयुंक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है ?

Ans – लोकसभा का अध्यक्ष

[अनु. 108]

 

Q.50 :- अल्मोड़ा मुद्राए हैं

Ans – कूणिन्द राजवंश की

[ अल्मोड़ा प्रकार, चेतेश्वर प्रकार, अमोघभूति प्रकार ] 

 

Q.51 :- उत्तराखंड का सबसे कम क्षेत्रफल वाला जिला कौन सा है ?

Ans – उधम सिंह नगर 

[ सबसे ज्यादा = पौड़ी गढ़वाल मे | प्रतिशत मे सबसे ज्यादा = नैनीताल मे | प्रतिशत मे सबसे कम = उधम सिंह नगर ] 

 

Q.52 :- विरथी जल प्रपात कहाँ स्थित है ?

Ans – पिथौरागढ़ मे

[ यह पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी मार्ग पर स्थित बिर्थी गांव के पास में स्थित है। ] 

 

Q.53 :- भारत का प्रथम पर्यावरणीय अनुकूल जैव ईंधन का प्रयोग करते हुये विमान किन दो शहरों के बीच उड़ा ?

Ans – देहरादून और दिल्ली 

[जेट्रोफा बीज से निर्मित तेल और विमानन टरबाइन ईंधन के मिश्रण से प्रणोदित उड़ान देश की पहली जैव ईंधन संचालित उड़ान होगी। उल्लेखनीय है कि यह उड़ान सेवा दिल्ली से देहरादूनके बीच संचालित हुई, जिसमें 43 मिनट का समय लगा। यह सेवा स्पाइस जेट (Bombardier Q-400) द्वारा मुहैया कराई गई। ]

 

Q.54 :- उत्तराखंड मे कौन सा वन प्रकार नहीं है ?

Ans – उष्ण सदाबहार 

 

Q.55 :- दिए गए विकल्पो मे से कौन सा असंगत है ?

A) 343 – 7

B) 516 – 8

C) 216 – 6

D) 729 – 9

[8 x 8 x 8 = 512]

 

Q.56 :- ब्रिटिश गढ़वाल की राजधानी श्रीनगर से पौड़ी स्थानातरित की गई ?

Ans –  1840 मे 

[1939 में अल्मोड़ा, गढ़वाल से अलग किया गया और 1840 में श्रीनगर से राजधानी पौड़ी स्थानांतरित कर दी गई। ]

 

Q.57 :- निम्नलिखित मे से कौन सा सेकेन्डरी स्टोरेज युक्ति का उदाहरण नहीं है ?

A) मेग्नेटिक टेप

B) हार्ड डिस्क

C) RAM

D) CD

 

Q.58 :- जोशीमठ-औली रज्जु मार्ग कब शुरू किया गया था –

Ans – अक्टूबर, 1993

[करीब 4.15 किमी लंबे इस रोपवे की आधारशिला 1982 मे तत्कालीन प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी ने रखी थी और यह 1994 मे बनके तैयार हुआ ]

 

Q.59 :- मुद्रा का कार्य है

A) विनिमय का माध्यम

B) मूल्य के माप

C) मूल्य का संचय

D) उपयुक्त सभी 

[ मुद्रा के चार प्रमुख कार्य निम्नलिखित हैं:

1. विनिमय का माध्यम  2.  मूल्य का मापक  3. भावी भुगतान का आधार  4. मूल्य संचय। ] 

 

Q.60 :- उत्तराखंड मे सिडकुल मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

A) नैनीताल मे

B) देहारादून मे 

C) हरिद्वार मे

D) हल्द्वानी मे

 

Q.61 :- स्वर्णिम चतुर्भुज है ?

Ans – राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना 

[यह अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने देश के बड़े शहरों को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए सरकार ने 5846 किमी लंबी स्वर्णिम चतुर्भुज योजना लॉन्च की ]

 

Q.62 :- गढ़वाल का प्रथम नृजातीय समूह किसे माना जाता है ?

Ans – कोल

[उत्तराखंड की प्रथम जाति कोल थी । किरातों और खसो ने कोलो पर अधिकार कर उन्हे अपना दास बनाया । ]

 

Q.63 :- बिंबिसार का संबद्ध था ?

Ans – हर्यक वंश 

[बिंबिसार का शासनकाल 544 ईसा पूर्व से 492 ईसा पूर्व तक था ।  यह हर्यक वंश का संस्थापक था तथा महात्मा बुद्ध का मित्र एवं संरक्षक था | उदयन ने पहली बार पाटलिपुत्र में मगध की राजधानी स्थापित की, | हर्यक वंश का अंतिम शासक नागदशक था जिसे शिशुनाग वंश के संस्थापक शिशुनाग ने मार कर शिशुनाग वंश का स्थापना किया था.]

 

Q.64 :- भारतीय सैन्य अकादमी ने कार्य करना प्रारम्भ किया ?

Ans –  1 अक्टूबर 1932 मे 

[1 अक्टूबर 1932 को, 40 जेंटलमैन कैडेट्स की प्रविष्टि के साथ, अकादमी को कार्यात्मक रूप दिया गया ।]

 

Q.65 :- सयुंक्त राष्ट्र संघ की स्थापना हुई थी

Ans – सैन फ्रेंसिस्को

[सयुंक्त राष्ट्र संघ की स्थापना 24 अक्टूबर 1945 को सैन फ्रेंसिस्को, कैलिफोर्निया अमेरिका मे हुई थी । संयुक्त राष्ट्र के वर्तमान महासचिव एंटोनियो गुटेरेश है जो पुर्तगाल के हैं, जिन्होने 1 जनवरी 2017 को अपना कार्यकाल सँभाला। ]

 

Q.66 :- हरिद्वार पर आधारित “न्यूज इन इंडिया” पुस्तक लिखी गई है ?

Ans – जॉब फ्रांसिस व्हाइट

 

Q.67 :- हिन्दी के किस महीने मे फूलदेई त्यौहार मनाया जाता है ?

Ans – चैत

 

Q.68 :- दसवा ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2018 आयोजित हुआ था ?

Ans – जोहन्स्बर्ग, दक्षिण अफ्रीका मे

[ 11वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन‘ (11th BRICS Summit), 2019 ब्राजीलिया, ब्राजील में संपन्न हुआ। 12वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन‘ 21 से 23 जुलाई 2020 के बीच सेंट पीटर्सबर्ग में रखी गई थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था | भारत 2021 में होने वाले 13वें ब्रिक्स देशों के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। ]

 

Q.69 :- उत्तराखंड मे “स्पर्श गंगा अभियान” प्रारम्भ किया गया ?

Ans – 2009 से

[2009 में उत्तराखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री और मौजूदा एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निंशक ने स्पर्श गंगा अभियान की शुरुआत की थी ]

 

Q.70 :- राकेश की तीन पुत्रियाँ है प्रत्येक का एक भाई है परिवार मे कुल कितने पुरुष हैं ?

Ans – 2

 

Q.71 :- गढ़वाल विश्वविधालय की स्थापना कब हुई ?

Ans – 1973 मे

[24 नवम्बर 1973 मे गढ़वाल विश्वविधालय की स्थापना की गई अप्रैल 1989 में गढ़वाल विश्वविद्यालय का नाम बदलकर हेमंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविधालय नाम रखा गया । ]

 

Q.72 :- माउस के दो मानक बटनों के बीच मे स्थित व्हील का प्रयोग किया जाता है ?

Ans – स्क्रोल करने के लिए 

 

Q.73 :- सौंग किसकी सहायक नदी है ?

Ans – गंगा की

[सौंग और सिसवा गंगा की सहायक नदी है जो देहारादून जिले मे बहती है ]

 

Q.74 :- मुद्रास्फीति की स्थिति मे मुद्रा का मूल्य –

Ans – घटता है  

 

Q.75 :- राष्ट्रीय शीत जलीय मत्स्य पालन शोध केंद्र स्थित है ?

Ans – भीमताल, नैनीताल मे 

[मुख्यालय –  हल्द्वानी ]

 

Q.76 :- पृथ्वी के गोल होने के कारण 180 डिग्री देशांतर रेखा को कहा जाता है ?

Ans – अंतरराष्ट्रीय तिथि रेखा

[ 180° पूर्व पश्चिमी देशान्तर पर दो अलग-अलग दिवस मिलने से होने वाली परेशानी को समाप्त करने के लिए वांशिंगटन में हुई 1884 की सभा में 180° देशान्तर को अंतरराष्ट्रीय तिथि रेखा निर्धारित किया गया है। ]

 

Q.77 :- निम्नलिखित मे से कौन सा दून उत्तराखंड का भाग नहीं है

A) बाटा दून 

B) कोटा दून

C) पाटली दून

D) हर की दून

[ पाटली दून व कोटा दून स्थित हैं― “नैनीताल” | क्यारदा दून घाटी हिमाचल मे स्थित है  यमुना नदी इसे देहरादून से अलग करती है। क्यारदा दून घाटी उत्तर में नाहन के पर्वत पृष्ठ से लेकर दक्षिण में शिवालिक पहाडि़यों तक फैली हुई है। बाटा नदी इसको सींचती है । ]

 

Q.78 :- चरक सदस्य थे 

Ans – कनिष्क के राजदरबारी थे 

[चरक एक महर्षि एवं आयुर्वेद विशारद के रूप में विख्यात हैं। वे कुषाण राज्य मे कनिष्क के राजवैद्य थे। इनके द्वारा रचित चरक संहिता एक प्रसिद्ध आयुर्वेद ग्रन्थ है। ]

 

Q.79 :- उतर प्रदेश मे पृथक पर्वतीय राज्य परिषद का गठन हुआ ?

Ans – 1973 मे 

[1950 – पर्वतीय विकास जन समिति , 1967 – पर्वतीय राज्य परिषद , 1969 – पर्वतीय विकास परिषद ]

 

Q.80 :- भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद मे न्यायिक पुनर्वलोकन की शक्ति दी गई है ?

Ans – अनुच्छेद 13 

[अनुच्छेद 13 न्यायिक समीक्षा के लिये एक संवैधानिक आधार प्रदान करता है क्योंकि यह उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालयों को यह अधिकार देता है कि वे संविधान-पूर्व कानूनों की व्याख्या करें और यह तय करने का अधिकार देता है कि ऐसे कानून वर्तमान संविधान के मूल्यों और सिद्धांतों के साथ सुसंगत है या नहीं ।]

 

Q.81 :- उत्तराखंड की प्रादेशिक भाषा मे भूकंप के बारे मे जन जागरूकता हेतु बनी फिल्म है ?

Ans – डांडी कांठी की गोद मा

 

Q.82 :- अलकनंदा नदी का उद्गम स्थल है

Ans – संतोपंथ स्थल

[यह संतोपथ शिखर के अलकापुरी बांक हिमनद और संतोपथ ताल (क्षीर सागर) से देवप्रयाग तक बहती है  । इसकी कुल लंबाई 195 किमी है ]

 

Q.83 :- निम्नलिखित मे से क्या सही है ?

A) स्नूकर – स्माश, त्रिपल जंप

B) बैडमिंटन – ड्रॉप सर्विस

C) बोक्सिंग – सिटअप, पिचर

D) हॉकि – सेंटर, पेरालेल बार

 

Q.84 :- ब्रह्मदेव संबन्धित था –

Ans – कत्यूरी वंश से

[कत्यूरी वंश का अंतिम शासक ब्रह्मदेव था यह अत्याचारी शासक था । इसे वीरमदेव कहा जाता है । 1398 मे तेमूर ल्ंग से युद्ध हुआ था । इसी के साथ इसके वंश का अंत हो गया । ]

 

Q.85 :- लीसा निम्नलिखित मे से किस पेड़ का जैव उत्पाद है ?

Ans – चीड़ 

 

Q.86 :- एम0एस0 वर्ड मे किसी डॉकयुमेंट की समग्र विषय वस्तु का चयन करने के लिए निम्न मे से किसका प्रयोग किया जाता है ?

Ans – Ctrl + A

 

Q.87 :- मोलराम की चित्रकला प्रसिद्ध है –

Ans – गढ़वाल शैली के लिए

 

Q.87 :- मौद्रिक नीति का उद्देश्य है –

A) आंतरिक मूल्य स्तर का स्थिरीकरण

B) मुद्रा की तटस्थता

C) अधिक आर्थिक विकास

D) उपयुक्त सभी 

 

[मौद्रिक नीति समिति (MPC) में अध्यक्ष सहित कुल 6 सदस्य होते हैं. यह समिति विभिन्न नीतिगत निर्णय लेती है जो कि रेपो रेट, रिवर्स रेपो रेट, एमएसएफ और लिक्विडिटी एडजस्टमेंट फैसिलिटी आदि से सम्बंधितहोते हैं]

 

Q.87 :- डालयों का दगड़िया गैर सरकारी संस्था के संस्थापक हैं ?

Ans – चंडी प्रसाद भट्ट 

 

Q.88 :- उत्तराखंड की राज्य तितली है ?

Ans – कॉमन पीकॉक

 

Q.89 :- निम्नलिखित मे किस नदी के डेल्टा मे मेंग्रोव वन नहीं पाए जाते

A) गंगा डेल्टा

B) गोदावरी डेल्टा

C) महानदी डेल्टा

D) कावेरी डेल्टा 

 

Q.90 :- निम्न मे से कौन सा रेलमार्ग उत्तराखंड मे नहीं है ?

A) रामनगर – काशीपुर – मुरादाबाद

B) हरिद्वार – रायवाला – डोईवाला

C) काठगोदाम – हल्द्वानी – बरेली

D) काशीपुर – खटीमा – टनकपुर 

[काठगोदाम – हल्द्वानी – बरेली के मध्य  रेल 1884 मे चलाई गई थी ]

 

Q.91 :- किस शासक ने सोमपुर महाविहार का निर्माण करवाया था ?

Ans – धर्मपाल 

[1871 में कनिंघम ने सोमपुर महाविहार की  खोज की थी। वर्ष 1985 में यूनेस्को ने इसे विश्व विरासत स्थल घोषित किया । पालवंश के द्बितीय राजा धर्मपाल देव ने 8वीं शताब्दी के अन्तिम काल में या 9वीं शताब्दी में इस बिहार का निर्माण कराया था । ]

 

Q.92 :- टिहरी राज्य प्रजामण्डल की स्थापना हुई थी ?

Ans – देहारादून मे 

[23 जनवरी 1939 मे ]

 

Q.93 :- भारत मे दल-विहीन लोकतन्त्र का सुझाव दिया गया –

Ans – जयप्रकाश नारायण द्वारा 

 

Q.94 :- उत्तराखंड मे दुर्लभ वन्य प्राणियों की सुरक्षा हेतु किस स्थान को अभ्यांरण के रूप मे विकसित किया गया ?

Ans – बिनसर वन्य जीव अभयारण

[बिनसर वन्यजीव अभयारण्य 1988 में स्थापित किया गया था, यह 45.59 किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है, इसके वनस्पतियों और जीवों में समृद्ध है।]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *