Question> 1 : खारदुंग-ला पर्वतीय दर्रा किस राज्य में स्थित है?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) उत्तराखंड
(C) सिक्किम
(D) जम्मू-कश्मीर
Answer : सिक्किम
Question> 10 : ताबो मठ किस राज्य में स्थित है?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) जम्मू-कश्मीर
(D) सिक्किम
Answer : हिमाचल प्रदेश
Question> 11 : शरवती परियोजना किस राज्य में स्थित है?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) तमिलनाडु
(D) मध्य प्रदेश
Answer : कर्नाटक
Question> 12 : निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य की सीमा म्यांमार से नहीं लगती?
(A) असम
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) नागालैंड
(D) मणिपुर
Answer : असम
Question> 13 : पोलावरम प्रोजेक्ट किस राज्य में स्थित है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) गुजरात
(C) आंध्र प्रदेश
(D) कर्नाटक
Answer : आंध्र प्रदेश
Question> 14 : भारत का सबसे बड़ा कॉफ़ी उत्पादक राज्य कौन सा है?
(A) तमिलनाडु
(B) आंध्र प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) केरल
Answer : कर्नाटक
Question> 15 : मेघालय राज्य कब अस्तित्व में आया?
(A) 1970
(B) 1971
(C) 1972
(D) 1973
Answer : 1972
Question> 2 : ताप के अंतर का उपयोग निम्नलिखित में से किस कांसेप्ट के लिए किया जाता है
(A) मानसून
(B) जेट स्ट्रीम
(C) चक्रवात
(D) मरुस्थलीय तूफ़ान
Answer : मानसून
Question> 3 : भारत के स्थलाकृतिक मानचित्र किस संगठन के द्वारा बनाये जाते हैं?
(A) भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण
(B) भारतीय सर्वेक्षण
(C) भारतीय भौगोलिक सर्वेक्षण
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer : भारतीय सर्वेक्षण
Question> 4 : निम्नलिखित में से पीडमोंट पठार का उदाहरण कौन सा है?
(A) तिब्बत पठार
(B) बोलिवियन पठार
(C) मालवा पठार
(D) लद्दाख पठार
Answer : मालवा पठार
Question> 5 : . दक्षिण से उत्तर दिशा की ओर दिए गए बंदरगाहों को व्यवस्थित कीजिये
(A) कोचीन→तिरुवनंतपुरम→कालीकट→मंगलोर
(B) कालीकट→तिरुवनंतपुरम-कोचीन→मंगलोर
(C) तिरुवनंतपुरम→कोचीन→कालीकट→मंगलोर
(D) तिरुवनंतपुरम→कालीकट→मंगलोर→कोचीन
Answer : तिरुवनंतपुरम→कोचीन→कालीकट→मंगलोर
Question> 6 : निम्नलिखित में से किस मठ को गल्दें नामग्ये ल्हतसे कहा जाता है?
(A) हेमिस मठ
(B) तवांग मठ
(C) बोमडिला मठ
(D) नाम्द्रोलिंग मठ
Answer : तवांग मठ
Question> 7 : गोमेद, चाक और पर्लाइट का एकमात्र उत्पादक राज्य कौन सा है?
(A) राजस्थान
(B) कर्नाटक
(C) गुजरात
(D) तमिलनाडू
Answer : तमिलनाडू
Question> 8 : भारत में बॉक्साइट का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य द्वारा किया जाता है?
(A) ओडिशा
(B) झारखण्ड
(C) राजस्थान
(D) कर्नाटक
Answer : ओडिशा
Question> 9 : भारत की पहली यूरेनियम खदान किस स्थान पर स्थित है?
(A) जादूगौड़ा
(B) तुम्मालापल्ले
(C) पिचली
(D) दलभूम
Answer : जादूगौड़ा
