Question> 1 : राजभाषा अधिनियम कब पारित हुआ ?
(A) 1955
(B) 1967
(C) 1956
(D) 1963


Answer : 1963


Question> 2 : “A linguistic survey of India” book किसने लिखी ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) जॉर्ज गियर्सन
(C) सुनीति कुमार चटर्जी
(D) धीरेन्द्र वर्मा


Answer : जॉर्ज गियर्सन


Question> 3 : पश्चिमी हिन्दी की बोली है ?
(A) ब्रजभाषा
(B) अवधी
(C) मारवाड़ी
(D) बघेली


Answer : ब्रजभाषा


Question> 4 : पूर्वी हिन्दी की बोली है –
(A) अवधी, बघेली, छत्तिसगढ़ी
(B) मारवाड़ी, मेवाती, मालवी
(C) कन्नौजी, कौरवी, बांगरु
(D) भोजपुरी, मगही, मैथिली


Answer : अवधी, बघेली, छत्तिसगढ़ी


Question> 5 : भाषा के विकास का क्रम है –
(A) बोली-भाषा-विभाषा
(B) विभाषा-बोली-भाषा
(C) बोली-विभाषा-भाषा
(D) भाषा-बोली-विभाषा


Answer : बोली-विभाषा-भाषा


Question> 6 : राजभाषा संबंधी विधेयक किसकी मंजूरी के बिना पेश नहीं किया जा सकता ?
(A) राज्यपाल
(B) सुप्रीम कोर्ट
(C) राष्ट्रपति
(D) लोकसभा अध्यक्ष


Answer : राष्ट्रपति


Question> 7 : भाषाई अल्पसंख्यकों वर्गों के लिए प्राथमिक स्तर पर मातृभाषा मे शिक्षा की सुविधाएं किस अनुच्छेद के तहत दी गई है ?
(A) अनु0 350
(B) अनु0 351
(C) अनु0 349
(D) इनमे से कोई नहीं


Answer : अनु0 350


Question> 8 : अनु0 351 मे हिन्दी भाषा के विकास के लिए क्या प्रबंध किए गए हैं –
(A) भाषाई अल्पसंख्यक वर्गों के लिए विशेष अधिकारी की नियुक्ति
(B) हिन्दी शब्द-भंडार के लिए शब्द संस्कृत से लिए जा सकते हैं
(C) राज्य की जनसंख्या के अनुसार हिन्दी भाषा को महत्व देना
(D) सूप्रीम कोर्ट के अधिनियम हिन्दी भाषा मे ही होगी पेश


Answer : हिन्दी शब्द-भंडार के लिए शब्द संस्कृत से लिए जा सकते हैं


Question> 9 : 8वीं अनुसूची मे अभी तक कितने संशोधन किए गए हैं ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4


Answer : 3


Question> 10 : 8वीं अनुसूची की संशोधन के क्रम सही युग्म को छाँटिए –
(A) 21 वाँ संशोधन – 1967
(B) 71 वाँ संशोधन – 1992
(C) 92 वाँ संशोधन – 2003
(D) सभी सही हैं


Answer : सभी सही हैं


Question> 11 : किस अंग्रेज़ अधिकारी ने न्यायलय मे हिन्दुस्तानी भाषा और देवनागरी लिपि का समर्थन किया था ?
(A) जॉन शोर
(B) सर जोन्स
(C) लॉर्ड मैकाले
(D) गियर्सन


Answer : जॉन शोर


Question> 12 : राजभाषा अधिनियम किस समिति के सिफ़ारिश पर पारित हुआ ?
(A) बी0 जी0 खेर
(B) मन्नार समिति
(C) जी0 बी0 पंत
(D) फजल अली समिति


Answer : जी0 बी0 पंत


Question> 13 : मानक भाषा का अभिप्राय है –
(A) आदर्श, श्रेस्ठ और परिनिष्ठित भाषा
(B) प्रचलित भाषा
(C) अधिक लोगों द्वारा बोली जाने वाली भाषा
(D) अदालती भाषा


Answer : आदर्श, श्रेस्ठ और परिनिष्ठित भाषा


Question> 14 : ढूंढाडी किस उपभाषा की बोली है –
(A) पूर्वी हिन्दी
(B) राजस्थानी
(C) पश्चिमी हिन्दी
(D) बिहारी


Answer : राजस्थानी


Question> 15 : क़, ख़, ग़, ज़, फ़ पाँच ध्वनियाँ के नीचे नुक्ता लगाने का रिवाज किसने प्रारम्भ किया था ?
(A) भारतेन्दु हरीशचन्द्र
(B) राजा शिवप्रसाद
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) अयोध्या प्रसाद खत्री


Answer : राजा शिवप्रसाद


Question> 16 : हिन्दी को “ठेठ हिन्दी” की संज्ञा किसने दी ?
(A) अयोध्या प्रसाद खत्री
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) डॉ0 धीरेन्द्र वर्मा
(D) ब्रजेश्वर शर्मा


Answer : अयोध्या प्रसाद खत्री


Question> 17 : विश्व हिन्दी सम्मेलन का पहला आयोजन कहाँ हुआ था ?
(A) नागपुर
(B) मौरिशस
(C) न्यूयोर्क
(D) पेरिस


Answer : नागपुर


Question> 18 : हिन्दी की विशिष्ट बोली “ब्रजभाषा” किस रूप मे सबसे अधिक प्रसिद्ध है ?
(A) राजभाषा
(B) राष्ट्रभाषा
(C) तकनीकी भाषा
(D) काव्यभाषा


Answer : काव्यभाषा


Question> 19 : निम्नलिखित मे से कौन सी भाषा संस्कृत भाषा की अपभ्रंश है
(A) खड़ी बोली
(B) बृजभाषा
(C) प्राकृत
(D) पालि


Answer : पालि


Question> 20 : “मगही” किस उपभाषा की बोली है –
(A) राजस्थानी
(B) पश्चिमी हिन्दी
(C) पूर्वी हिन्दी
(D) बिहारी


Answer : बिहारी


Question> 21 : पश्चिमी हिन्दी की दो बोलियों का सही युग्म है –
(A) कन्नोजी-अवधी
(B) ब्रज-बघेली
(C) छ्तीसगढ़ी-बांगरू
(D) खड़ी बोली-बुदेली


Answer : खड़ी बोली-बुदेली


Question> 22 : भाषा के आधार पर भारतीय राज्यों की पुन: संरचना की गई थी –
(A) 1952 ई0
(B) 1953 ई0
(C) 1956 ई0
(D) 1954 ई0


Answer : 1956 ई0


Question> 23 : संविधान लागू होने के समय कितनी भाषाओं को संविधान की 8वीं अनुसूची मे रखा गया था ?
(A) 22
(B) 18
(C) 16
(D) 14


Answer : 14


Question> 24 : 11वां विश्व हिन्दी सम्मेलन 2018 ई0 का आयोजन स्थल था –
(A) नागपुर
(B) मॉरीशस
(C) लंदन
(D) न्यूयोर्क


Answer : मॉरीशस


Question> 25 : हिन्दी भाषा का प्रचार प्रसार संबंधी उपबंध संविधान के किस अनुच्छेद मे किया गया है ?
(A) अनुच्छेद 349
(B) अनुच्छेद 351
(C) अनुच्छेद 350
(D) अनुच्छेद 348


Answer : अनुच्छेद 351


Question> 26 : बी0 जी0 खेर समिति और जी0 बी0 पंत समिति का गठन कब किया गया ?
(A) 1955 और 1957
(B) दोनों 1955 मे
(C) 1956 और 1967
(D) दोनों 1967 मे


Answer : 1955 और 1957


Question> 27 : प्रथम राजभाषा आयोग का गठन कब किया गया
(A) 1953
(B) 1956
(C) 1955
(D) 1963


Answer : 1955


Question> 28 : किस राजभाषा आयोग ने हिन्दी के महत्व को बढ़ाने और अधिकाधिक प्रयोग की सिफ़ारिशें की ?
(A) बी0 जी0 खेर
(B) बी0 जी0 पंत
(C) केलकर समिति
(D) इनमे से कोई नहीं


Answer : बी0 जी0 खेर


Question> 29 : हिन्दी-हिन्दू-हिंदुस्तान का नारा किसने दिया ?
(A) राजेंद्र प्रसाद
(B) प्रताप नारायण मिश्र
(C) केशव चन्द्र सेन
(D) हजारी प्रसाद द्विवेदी


Answer : प्रताप नारायण मिश्र


Question> 30 : सर्वप्रथम किस अंग्रेज़ प्रशासनिक अधिकारी ने हिन्दी का उपभाषाओं व बोलियों मे वर्गिकरण प्रस्तुतु किया ?
(A) सर जोन्स
(B) लॉर्ड मैकाले
(C) जॉर्ज अब्राहम गियर्सन
(D) मैक्स मूलर


Answer : जॉर्ज अब्राहम गियर्सन


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *