Question> 1 : संज्ञा से निर्मित विशेषण है
(A) रक्षणीय
(B) तृप्त
(C) कृपालु
(D) खाध


Answer : कृपालु


Question> 2 : अमब्क शब्द का पर्यायवाची शब्द है ।
(A) लोचन
(B) चुंबक
(C) आम
(D) अनुचर


Answer : लोचन


Question> 3 : गंगा शब्द का पर्यायवाची शब्द चुनिये ।
(A) जलधर
(B) देवसरी
(C) अनल
(D) भारती


Answer : देवसरी


Question> 4 : चंचरीक शब्द का पर्यायवाची शब्द चुनिये ।
(A) हवा
(B) पुत्र
(C) भ्रमर
(D) मित्र


Answer : भ्रमर


Question> 5 : झगड़ालू शब्द मे प्रत्यय है –
(A) ड़ालू
(B) आलू
(C) गड़ालू
(D) लू


Answer : आलू


Question> 6 : उज्जयनी मे उपसर्ग है –
(A) उप
(B) अप
(C) उ
(D) उत


Answer : उत


Question> 7 : किस शब्द मे उपसर्ग का प्रयोग हुआ है ?
(A) भारतीय
(B) सुंदर
(C) विवाद
(D) विकास


Answer : विवाद


Question> 8 : जिस विकारी शब्द के प्रयोग से हम किसी वस्तु के विषय मे कुछ विधान करते हैं , उसे कहते हैं ?
(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) क्रिया
(D) विशेषण


Answer : क्रिया


Question> 9 : निम्नलिखित वाक्यों मे किस वाक्य मे क्रिया अकर्मक नहीं है ?
(A) वह कूदता है ।
(B) वह सोता है ।
(C) दिनेश हँसता है ।
(D) राकेश जूस पी रहा है ।


Answer : वह कूदता है ।


Question> 10 : सुरेन्द्र, भारती से चिट्ठी लिखवाता है । वाक्य मे क्रिया का भाव है –
(A) प्रेरणार्थक
(B) अकर्मक
(C) सकर्मक
(D) तात्कालिक


Answer : प्रेरणार्थक


Question> 11 : मै विधालया गया वाक्य मे कौन सा वाच्य है ?
(A) कर्मवाच्य
(B) कृतवाच्य
(C) कर्तवाच्य
(D) भाववाच्य


Answer : कृतवाच्य


Question> 12 : निम्नलिखित मे से किसका प्रयोग सदा बहुवचन मे होता है ?
(A) दर्शन
(B) दवा
(C) वधू
(D) नदी


Answer : दर्शन


Question> 13 : वाच्य कितने प्रकार के होते हैं
(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) आठ


Answer : तीन


Question> 14 : हय शब्द का पर्यायवाची शब्द चुनिये
(A) लहर
(B) घोटक
(C) आमोद
(D) नीर


Answer : घोटक


Question> 15 : नीचे दिये गए विकल्पों मे से पर्यायवाची शब्द चुनिये । अनुचर
(A) अरब निवासी
(B) अरबी
(C) सेवक
(D) भ्रमर


Answer : सेवक


One thought on “चंचरीक शब्द का पर्यायवाची होगा ? | Hindi Quiz 02”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *