Question> 1 : चरण कमल बंदौ हरि राई मे कौन सा अलंकार है?
(A) उत्प्रेक्षा
(B) उपमा
(C) यमक
(D) रूपक


Answer : रूपक


Question> 2 : अरे भैया ! क्यों रो रहे हो ? वाक्य मे कौन सा कारक है
(A) कर्म
(B) संबंध
(C) सम्बोधन
(D) अपादान


Answer : सम्बोधन


Question> 3 : विसर्ग संधि का उदाहरण है ?
(A) सर्वेश्वर
(B) सरंक्षण
(C) आशीर्वाद
(D) प्रत्याशा


Answer : आशीर्वाद


Question> 4 : राजन का स्त्रीलिंग है ?
(A) रानी
(B) राज्ञी
(C) राजनी
(D) राजिन


Answer : राज्ञी


Question> 5 : लिंग की दृष्टि से दही क्या है ?
(A) स्त्रीलिंग
(B) पुल्लिंग
(C) नपुसकलिंग
(D) उभयलिंग


Answer : पुल्लिंग


Question> 6 : कागज काले करना मुहावरे का अर्थ क्या है ?
(A) कागज बदलना
(B) ज्यादा लिखना
(C) व्यर्थ लिखना
(D) किताब लिखना


Answer : व्यर्थ लिखना


Question> 7 : अधिक विद्वानो के सत्संग द्वारा जिसको ज्ञान की प्राप्ति हुई हो-
(A) श्रावक
(B) बहुश्रुत
(C) जिज्ञासु
(D) अनुसंधित्सु


Answer : बहुश्रुत


Question> 8 : निम्न मे से किसमें अनुस्वार का प्रयोग नही हुआ है?
(A) गंगा
(B) चंचल
(C) ठंडा
(D) नहीं


Answer : नहीं


Question> 9 : फिट और इंसान शब्द हैं-
(A) देशज
(B) आगत
(C) तत्सम
(D) तत्भव


Answer : आगत


Question> 10 : दिये गए वाक्यांश के लिए एक शब्द का प्रयोग कीजिये – दूसरे स्थान पर अस्थाई रूप से रहने वाला
(A) स्थायी
(B) स्थानापन्न
(C) स्वनामधन्य
(D) स्वेरिणि


Answer : स्थानापन्न


Question> 11 : आग शब्द का पर्यायवाची है-
(A) मकानल
(B) वैशवानर
(C) सैंधवा
(D) पकब


Answer : वैशवानर


Question> 12 : इन्द्र शब्द का पर्यावाची है ?
(A) बाजीगर
(B) राजराज
(C) मधवा
(D) विनायक


Answer : मधवा


Question> 13 : बिना किसी अन्य के मेल मे आए स्वतंत्र रूप वाले क्रिया विशेषण को कहते हैं
(A) मूल क्रिया विशेषण
(B) यौगिक क्रिया विशेषण
(C) स्थानीय क्रिया विशेषण
(D) शाब्दिक क्रिया विशेषण


Answer : मूल क्रिया विशेषण


Question> 14 : भरपेट मे कौन सा समास है?
(A) अव्ययीभाव
(B) द्वंद्व
(C) कर्मधारया
(D) बहुव्रीहि


Answer : अव्ययीभाव


Question> 15 : ऊटपटाँग मे समास है-
(A) बहुव्रीहि
(B) द्वन्द्व
(C) द्विगु
(D) अव्ययीभाव


Answer : बहुव्रीहि


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *