Question> 1 : बंगाल विभाजन कब रद्द किया गया?
(A) 1911 ई.
(B) 1909 ई.
(C) 1907 ई.
(D) 1906 ई.


Answer : 1911 ई.


Question> 2 : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1896 का अधिवेशन निम्नलिखित में किसके लिए विख्यात है?
(A) पहली बार तिरंगा लहराया गया।
(B) पहली बार राष्ट्रीय गीत गाया गया।
(C) पहली बार राष्ट्रगान गाया गया।
(D) इनमें से कोई नहीं


Answer : पहली बार राष्ट्रीय गीत गाया गया।


Question> 3 : निम्नलिखित में किसे मराठा मैकियावेली कहा जाता है ?
(A) संभाजी
(B) नारायणराव बाजीराव
(C) बालाजी बाजी राव
(D) नाना फडनवीस


Answer : नाना फडनवीस


Question> 4 : लार्ड रिपन ने हंटर आयोग का गठन किस लिए किया था?
(A) उच्च न्यायपालिका में भारतीय न्यायाधीशों की नियुक्ति
(B) भारत में शिक्षा सुधार के लिए
(C) आतंकवाद तथा राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को रोकने के लिए
(D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं


Answer : भारत में शिक्षा सुधार के लिए


Question> 5 : महाद सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया था?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) आचार्य विनोबा भावे
(C) डॉ. भीमराव अम्बेडकर
(D) महात्मा गाँधी


Answer : डॉ. भीमराव अम्बेडकर


Question> 6 : “गुलामगिरी” नामक पुस्तक किसने लिखी थी?
(A) दादू दयाल
(B) ज्योतिबा फुले
(C) आचार्य विनोबा भावे
(D) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर


Answer : ज्योतिबा फुले


Question> 7 : स्वतंत्रता के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे?
(A) सरोजिनी नायडू
(B) जे.बी. कृपलानी
(C) महात्मा गाँधी
(D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं


Answer : जे.बी. कृपलानी


Question> 8 : पहला गुप्त शासक जिसने सिक्के जारी किए थे
(A) चन्द्रगुप्त दितीय
(B) समुद्रगुप्त
(C) चन्द्रगुप्त प्रथम
(D) श्रीगुप्त


Answer : चन्द्रगुप्त प्रथम


Question> 9 : नेशनल काउन्सिल ऑफ एजुकेशन की स्थापना कब हुई ?
(A) 15 अगस्त 1903
(B) 15 अगस्त 1904
(C) 15 अगस्त 1905
(D) 15 अगस्त 1906


Answer : 15 अगस्त 1906


Question> 10 : निम्नलिखित कालों में किस में चकमक उपकरण का उपयोग होता था ?
(A) मध्य पाषाण युग
(B) उत्तर पुरा पाषाण युग
(C) मध्य पुरा पाषाण युग
(D) प्रारंभिक पुरा पाषाण युग


Answer : उत्तर पुरा पाषाण युग


Question> 11 : निम्नलिखित स्थानों में 1857 के विद्रोह के प्रकोप का सही क्रम बताइए? 1. कानपुर 2. लखनऊ 3. इलाहाबाद
(A) 2, 1, 3
(B) 2, 3, 1
(C) 1, 2, 3
(D) 3, 2, 1


Answer : 2, 1, 3


Question> 12 : राजकुमार जो अपने पिता की मृत्यु के लिए उत्तरदायी था-
(A) उदयन
(B) प्रसेनजित
(C) अजातशत्रु
(D) चण्डप्रद्योत


Answer : अजातशत्रु


Question> 13 : भारत में पहली यूरोपीय बस्ती किस स्थान पर स्थापित की गयी थी ?
(A) चेन्नई
(B) सूरत
(C) चिनसुरा
(D) कोच्ची


Answer : कोच्ची


Question> 14 : सुरेद्रनाथ बनर्जी के बारे में निम्नलिखित में कौन सा कथन सही नहीं है?
(A) उन्होंने आनंदमोहन बोस के साथ मिलकर साधारण ब्रह्मो समाज की स्थापना की
(B) उन्हें राष्ट्रीय चेतना के कांसेप्ट के लिए जाना जाता है
(C) वे कलकत्ता के रिपन कॉलेज के संस्थापक थे
(D) वे इंडियन नेशनल एसोसिएशन के सह-संस्थापक थे


Answer : उन्होंने आनंदमोहन बोस के साथ मिलकर साधारण ब्रह्मो समाज की स्थापना की


Question> 15 : निम्नलिखित में से किस गवर्नर जनरल को भारतीय प्रेस का मुक्तिदाता कहा जाता है?
(A) लार्ड एलेनबोरो
(B) लार्ड ऑकलैंड
(C) च
(D) लॉर्ड विलियम बेंटिक


Answer : सर चार्ल्स मेटकाफ


One thought on “किसे मराठा मैकियावेली कहा जाता है ? | भारतीय इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *