अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस प्रतिवर्ष 21 जून को मनाया जाता है । यह दिन वर्ष का सबसे लम्बा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घ जीवन प्रदान करता है ।27 सितंबर 2014 में संयुक्‍‍त राष्‍ट्र महासभा के भाषण में माननीय मुख्‍यमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जी ने अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस मनाए जाने की अपील की । पहली बार यह दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग दिवस मनाने की घोषणा के बाद राजपथ पर पीएम मोदी की अगुवाई में 35 हजार लोगों की उपस्थिति में योग दिवस मनाया गया था.

भारत में योग का इतिहास लगभग 2000 वर्ष पुराना बताया गया है । भार‍त में स्‍वामी विवेकानंद ने योग की शुरुआत बहुत पहले कर दी थी । स्‍वामी जी ने अपने शिकागो सम्‍मेलन के भाषण में योग का संदेश संपूर्ण विश्‍व को दिया था ।

योग से संबन्धित प्रश्न 

1 ) इस साल 2021 की योगा थीम क्या है  –  ‘योग फॉर वेलनेस’ 

2 ) 2021 में, कौन सा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा – 7 

3 ) 2020 में इसकी थीम  – ‘सेहत के लिए योग – घर से योग’

4 ) 2019 में इसकी थीम –  ‘पर्यावरण के लिए योग’ 

5 ) 2018 में  – ‘शांति के लिए योग’

6 ) 2017 में इसकी थीम  – ‘स्वास्थ्य के लिए योग’ को  रखा गया था.

7 ) 2016 में इसकी थीम थी- ‘युवाओं को कनेक्ट करें’ 

8 ) साल 2015 में इसकी थीम  – ‘सद्भाव और शांति के लिए योग’ 

9 ) पहला योग दिवस विश्व मे कितने राष्ट्रों ने मनाया – 192

11 ) संयुक्त राष्ट्र महासभा मे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कितने देशों ने समर्थन किया – 175 

12 ) संयुक्त राष्ट्र सभा मे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की घोषणा कब की गई – 11 दिसम्बर 2014 

13 ) संयुक्त राष्ट्र महासभा मे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कितने मुस्लिम देशों ने समर्थन किया – 46 

14 ) योग शब्द की उत्पति – संस्कृत भाषा से 

15 ) योग शब्द का उद्भव – युज शब्द से 

16 ) “मनोवृति के विरोध का नाम ही योग” यह परिभाषा किसने दी – पतंजलि ने 

17 ) प्रसिद्ध योगी पतंजलि ने योग की कितनि अवस्थाओं का वर्णन किया है – 8

18 ) श्वास पर नियंत्रण रखने की प्रक्रिया को कहते है – प्राणायाम 

19 ) श्वास को बाहर निकालने की प्रक्रिया को कहते हैं – रेचक 

20 ) यम कितने प्रकार के होते हैं –

21 ) अष्टांग योग का प्रथम अंग है – यम 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *