| (A) हमराज़ App
(B) ASIGMA App (C) प्रहरी App (D) SAI App |
उत्तर :- प्रहरी App
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा सीमा सुरक्षा बल के प्रहरी मोबाइल एप्प का लोकार्पण किया ।
|
| (A) नीदरलेंड
(B) जर्मनी (C) बेल्जियम (D) ऑस्ट्रेलिया |
उत्तर :- जर्मनी
⚫ FIH पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 का खिताब जर्मनी ने जीता ।
|
| (A) गोवा
(B) आंध्र प्रदेश (C) तमिलनाडु (D) केरल |
उत्तर :- केरल
⚫ विश्व का पहला ताड़ के पत्ते का पाण्डुलिपि संग्रहालय केरल मे शुरू हुआ ।
|
| (A) गुजरात
(B) मध्य प्रदेश (C) उत्तर प्रदेश (D) नई दिल्ली |
उत्तर :- मध्य प्रदेश
⚫ हाल ही मे प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के 17वें संस्करण का आयोजन मध्य प्रदेश के इंदौर मे किया गया ।
|
| (A) जामतारा (झारखंड)
(B) कोललम (केरल) (C) मंडला (मध्य प्रदेश) (D) करनूल (आंध्र प्रदेश) |
उत्तर :- कोललम (केरल)
⚫ भारत का पहला संविधान साक्षर जिला कोललम (केरल) बना है ।
|
| (A) गणतन्त्र उद्यान
(B) अटल उद्यान (C) अमृत उद्यान (D) राष्ट्रपति उद्यान |
उत्तर :- अमृत उद्यान
⚫ राष्ट्रपति भवन मे बने एतिहासिक मुगल गार्डन का नाम बदलकर नया नाम अमृत उद्यान कर दिया गया है ।
|
| (A) जापान
(B) जर्मनी (C) स्पेन (D) सिंगापूर |
उत्तर :- जापान
⚫ हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2023 (Q1) मे जापान शीर्ष पर रहा है ।
|
| (A) प्राजाकता कोली
(B) जानहवि डांगेती (C) अवनि चतुर्वेदी (D) कला रामचंद्रन |
उत्तर :- अवनि चतुर्वेदी
⚫ सुखोई लड़ाकू विमान 30MKI उड़ाने वाली और इंटेरनेशनल वारगेम मे भाग लेने वाली भारत की पहली महिला पायलट अवनि चतुर्वेदी बनी है ।
|
| (A) अमांडा न्यूमेन (वेनेजुएला)
(B) हरनाज संधु (भारत) (C) करोलीना बिलवास्का (पोलेंड) (D) आर रानी गेब्रियल (अमेरिका) |
उत्तर :- आर रानी गेब्रियल (अमेरिका)
⚫ मिस यूनिवर्स 2022 का खिताब आर रानी गेब्रियल (अमेरिका) ने जीता है ।
|
| (A) चीन
(B) जापान (C) दक्षिण कोरिया (D) रूस |
उत्तर :- चीन
⚫ हाइड्रोजन संचालित ट्रेन शुरू करने वाला एशिया का पहला देश चीन है ।
|
| (A) झारखंड
(B) गुजरात (C) महाराष्ट्र (D) ओड़ीशा |
उत्तर :- झारखंड
⚫ जैन धर्म की तीर्थस्थल सम्मेद शिखर झारखंड के गिरिडीह जिले में पारसनाथ पहाड़ी पर स्थित है ।
|
| (A) डॉ एलिडा ग्वेरा
(B) कमला हेरिस (C) ऋषि सुनक (D) सत्य नाडेला |
उत्तर :- डॉ एलिडा ग्वेरा
⚫ “केआर गौरी अम्मा नेशनल अवार्ड 2022” डॉ एलिडा ग्वेरा को केरल सरकार द्वारा पदान किया गया ।
|
| (A) जोशीमठ
(B) हरिद्वार (C) देहारादून (D) ऋषिकेश |
उत्तर :- जोशीमठ
⚫ उत्तराखंड के जोशीमठ को आपदा संभावित क्षेत्र घोषित किया गया है ।
|
| (A) तमिलनाडु
(B) उत्तराखंड (C) उत्तर प्रदेश (D) पश्चिम बंगाल |
उत्तर :- उत्तराखंड
⚫ 74वें गणतन्त्र दिवस परेड मे शामिल उत्तराखंड की झांकी का थीम मंदिर माला मिशन के अंतर्गत मानसखण्ड था ।
|
| (A) पहले
(B) दूसरे (C) तीसरे (D) चौथे |
उत्तर :- चौथे
⚫ दुनिया मे सबसे शक्तिशाली देश – अमेरिका के बाद रूस, चीन और भारत का स्थान आता है ।
|
| (A) गांधीनगर
(B) पुणे (C) गुवाहाटी (D) इंदौर |
उत्तर :- पुणे
⚫ भारत का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन पुणे के सिविल कोर्ट मे बनाया जाएगा , यह स्टेशन 95 फीट की छत के साथ 108.59 फीट गहरा होगा ।
|
| (A) इटली
(B) जापान (C) जर्मनी (D) अमेरिका |
उत्तर :- अमेरिका
⚫ अमेरिका ने मधुमक्खियाँ के लिए किस देश ने दुनिया के पहले टीके के उपयोग को मंजूरी दी है ।
|
| (A) महाराष्ट्र
(B) केरल (C) गोवा (D) कर्नाटक |
उत्तर :- केरल
⚫ पूर्ण डिजिटल बैंकिंग वाला भारत का पहला राज्य केरल बना है ।
|
| (A) 8.7%
(B) 6.5% (C) 8.4% (D) 7.8% |
उत्तर :- 6.5%
⚫ केन्द्रीय वित मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा जारी किए गए “आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24” के अनुसार भारत की अर्थव्यवस्था मे 6.5% ग्रोथ रेट रहने का अनुमान है ।
|
| (A) फिल्म RRR
(B) द कश्मीर फाइल्स (C) गंगुबाई काठियाबाड़ी (D) कांतारा |
उत्तर :- फिल्म RRR
⚫ गोल्डेन ग्लोब पुरुस्कार 2023 मे बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का पुरुस्कार प्राप्त “नाटू नाटू” गीत फिल्म RRR फिल्म से संबन्धित है ।
|
| (A) फिट यूथ फिट इंडिया
(B) विकसित युवा, विकसित भारत (C) युवा उत्साह नए भारत का (D) इट्स आल इन द माइंड |
उत्तर :- विकसित युवा, विकसित भारत
⚫ 12 जनवरी को कर्नाटक मे आयोजित 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव की थीम है – विकसित युवा, विकसित भारत
|
| (A) भारत
(B) चीन (C) जर्मनी (D) जापान |
उत्तर :- भारत
⚫ शेयर बाजार मे पूर्ण रूप से भुगतान की आधुनिक तकनीक T+1 सेटलमेंट साइकिल लागू करने वाला दुनिया का पहला देश भारत बना है ।
|
| (A) महाराष्ट्र
(B) तमिलनाडु (C) कर्नाटक (D) केरल |
उत्तर :- तमिलनाडु
⚫ देश मे पहली बार तमिलनाडु द्वारा “द नीलगिरी तहर” परियोजना शुरू की गई है ।
|
| (A) कार्लोस अल्कारेज
(B) कैस्पर रूड (C) राफेल नडाल (D) नोवाक जोकोविच |
उत्तर :- नोवाक जोकोविच
⚫ टेनिस टूर्नामेंट मे “ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023” ग्रेंड स्लेम मे विजेता
|
| (A) तमिलनाडु
(B) राजस्थान (C) मणिपुर (D) अहमदाबाद |
उत्तर :- राजस्थान
⚫ राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने राजस्थान के राजभवन मे “संविधान पार्क” का उदघाटन किया ।
|
| (A) हैदराबाद
(B) कोलकाता (C) भुवनेश्वर (D) विशाखापटनम |
उत्तर :- कोलकाता
⚫ भारत की पहली “अंडरवॉटर मेट्रो” सेवा कोलकाता मे शुरू की जाएगी ।
|
| (A) अदार पूनवाला
(B) रतन टाटा (C) गीतांजलि श्री (D) सेथरिकेम संगतम |
उत्तर :- अदार पूनवाला
⚫ Covid 19 के खिलाफ लड़ाई मे योगदान देने के लिए “पहले डॉ0 पंगतराव कदम पुरुस्कार 2022” से सम्मानित अदार पूनवाला को किया गया है ।
|
| (A) IIT रुड़की
(B) IIT बॉम्बे (C) IIT दिल्ली (D) IIT मद्रास |
उत्तर :- IIT मद्रास
⚫ हाइटेक सिक्योरिटी और प्राइवेसी प्रदान करने के लिए IIT मद्रास के इंक्यूबेटेड फार्म ने स्वदेशी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टेम “BharOS” विकसित किया है ।
|
| (A) मार्को जॉन्सन
(B) बेन स्टॉक्स (C) ऋषभ पंत (D) बाबर आजम |
उत्तर :- बेन स्टॉक्स
⚫ “ICC पुरुष टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022” का खिताब इंगलेड के बेन स्टॉक्स ने जीता है ।
|
| (A) सन फार्मास्युटिकल
(B) भारत बायोटेक (C) सीरम इंस्टीट्यूट (D) बायोलोजिकल लिमिटेड |
उत्तर :- भारत बायोटेक
⚫ INCOVACC को पहले BBV15px4 नाम दिया गया था ।
|
| (A) उत्तराखंड
(B) हरियाणा (C) तेलंगाना (D) मध्य प्रदेश |
उत्तर :- उत्तराखंड
⚫ लुमिनस पावर टेक्नोलोजीज द्वारा भारत की पहली हरित ऊर्जा आधारित “सौर पैनल निर्माण फैक्ट्री” उत्तराखंड के रुद्रपुर मे स्थापित की जाएगी ।
|
| (A) ओडेसा (यूक्रेन)
(B) मॉस्को (रूस) (C) बीजिंग (चीन) (D) कीव (यूक्रेन) |
उत्तर :- ओडेसा (यूक्रेन)
⚫ युनेस्को ने ओडेसा (यूक्रेन) शहर को “वर्ल्ड हेरिटेज इन डेंजर साईट” दर्जा प्रदान किया गया है ।
|
| (A) प्रविन्द्र जगन्नाथ
(B) लियो वराड्कर (C) गुरदीप रंधावा (D) AC चारणीय |
उत्तर :- AC चारणीय
⚫ AC चारणीय को NASA के नए चीफ टेक्नोलोजिस्ट के रूप मे नियुक्त किया गया है ।
|
| (A) अवनि चतुर्वेदी
(B) शिव चौहान (C) शिवांगी सिंह (D) भावना कान्त |
उत्तर :- शिव चौहान
⚫ भारतीय सेना (Indian Army) के इतिहास में पहली बार एक महिला अधिकारी कैप्टन शिवा चौहान (Captain Shiva Chouhan) को दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन में तैनात किया गया। भारतीय सेना (Indian Army) के इतिहास में पहली बार एक महिला अधिकारी को दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन में तैनात किया गया है।
|
| (A) अमरावती (आंध्र प्रदेश)
(B) शिलोंग (मेघालय) (C) कोहिमा (नागालेंड) (D) कोयंबटूर (तमिलनाडु) |
उत्तर :- शिलोंग (मेघालय)
⚫ ऑनलाइन गेमिंग के लिए भारत का पहला “उत्कृष्टता केंद्र” शिलोंग (मेघालय) मे स्थापित किया जाएगा ।
|
| (A) नेपाल
(B) भूटान (C) बांग्लादेश (D) म्यांमार |
उत्तर :- भूटान
⚫ हाल ही मे सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा भूटान के असाइनमेंट पर पहली महिला ऑफिसर कैप्टन सुरभि जखमोला को तैनात किया गया है ।
|
| (A) दावोस (स्विट्ज़रलेंड)
(B) ग्लासगों (स्कोट्लेंड) (C) दुशाम्बे (ताजिकिस्तान) (D) जकार्ता (इन्डोनेशिया) |
उत्तर :- दावोस (स्विट्ज़रलेंड)
⚫ विश्व आर्थिक मंच शिखर सम्मेलन 2023 दावोस (स्विट्ज़रलेंड) आयोजित हुआ है ।
|
| (A) जर्मनी
(B) फ्रांस (C) मिस्र (D) ओमान |
उत्तर :- फ्रांस
⚫ संयुक्त नौसैनिक अभ्यास वरुण 2023 भारत और फ्रांस की नौसेना के बीच आयोजित हुआ है ।
|
| (A) ब्रिटेन
(B) फ्रांस (C) मिस्र (D) इटली |
उत्तर :- मिस्र
⚫ पहला सैन्य अभ्यास “चक्रवात 1” भारत और मिस्र के सुरक्षा बल के बीच राजस्थान मे आयोजित हुआ है ।
|
| (A) नई दिल्ली
(B) हैदराबाद (C) वाराणसी (D) कोलकाता |
उत्तर :- हैदराबाद
⚫ हैदराबाद जल्द ही एक और अंतरराष्ट्रीय निकाय के लिए घर बन जाएगा, जिसमें विश्व आर्थिक मंच का चौथी औद्योगिक क्रांति केंद्र (C4IR) हैदराबाद में स्थापित किया जाएगा।
|
| (A) महाराष्ट्र
(B) केरल (C) त्रिशूर (D) मणिपुर |
उत्तर :- महाराष्ट्र
⚫ भारत अपनी पहली “अपशिष्ट से हाइड्रोजन” परियोजना पुणे , महाराष्ट्र स्थापित करेगा ।
|
| (A) Smart
(B) Avsar (C) Start (D) Namaste |
उत्तर :- Smart
⚫ केंद्र सरकार ने आयुर्वेद मे अनुसंधान एवं विकास को बढ़ावा देने के लिए Smart कार्यक्रम को शुरू किया है ।
|
| (A) 2035
(B) 2030 (C) 2025 (D) 2050 |
उत्तर :- 2030
⚫ इस योजना का उद्देश्य कुशल संचालन के माध्यम से ऊर्जा की खपत को कम करना और नवीनीकरण ऊर्जा के उपयोग को बढ़ाना है ।
|
| (A) मोरमुगाओ बन्दरगाह (गोवा) और बोगिबोल (असम)
(B) हरिद्वार (उत्तराखंड) और कोलकाता (प. बंगाल) (C) वाराणसी (उत्तर प्रदेश) और डिब्रूगढ़ (असम) (D) किनौर (हिमाचल प्रदेश) और बोगीबील (असम) |
उत्तर :- वाराणसी (उत्तर प्रदेश) और डिब्रूगढ़ (असम)
⚫ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वाराणसी (उत्तर प्रदेश) से डिब्रूगढ़ के बीच दुनिया की सबसे लंबी नदी जल यात्रा गंगा विलास क्रूज का शुभारंभ किया गया । पीएम मोदी ने बटन दबाकर अद्भुत और भव्य गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी दिखाई। |
| (A) तमिलनाडु
(B) गुजरात (C) गोवा (D) केरल |
उत्तर :- गुजरात
⚫ NTPC द्वारा पहली हरित हाइड्रोजन मिश्रण परियोजना को गुजरात मे प्रारभ किया है ।
|
| (A) एन सियोंग (दक्षिण कोरिया)
(B) अकाने यामागुची (जापान) (C) रेचानोक इंथानॉन (थाईलेंड) (D) आर्यना सबलेंका (बेलारूस) |
उत्तर :- एन सियोंग (दक्षिण कोरिया)
⚫ बैडमिंटन टूर्नामेंट “इंडिया ओपन 2023” मे महिला एकल का खिताब एन सियोंग (दक्षिण कोरिया) ने जीता ।
|
| (A) कोस्टव चटर्जी (पश्चिम बंगाल)
(B) प्रणव आनंद (बेंगलुरु) (C) राहुल श्रीवास्तव (तेलंगाना) (D) एम. प्राणेश (तमिलनाडु) |
उत्तर :- एम. प्राणेश (तमिलनाडु)
⚫ भारत के 79वें ग्रेंडमास्टर एम. प्राणेश (तमिलनाडु) बने हैं ।
|
| (A) 8 जनवरी
(B) 9 जनवरी (C) 6 जनवरी (D) 7 जनवरी |
उत्तर :- 9 जनवरी
⚫ “प्रवासी भारतीय दिवस 2023” 9 जनवरी को मनाया जाता है ।
|
| (A) उत्तराखंड
(B) मणिपुर (C) झारखंड (D) कर्नाटक |
उत्तर :- मणिपुर
⚫ केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 120 फीट ऊंची “पोलो प्रतिमा” का उदघाटन मणिपुर मे किया है ।
|
| (A) PayRup
(B) PayPhone (C) PayPal (D) RupPay |
उत्तर :- PayRup
⚫ अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित भारत की सबसे तेज भुगतान एप को PayRup नाम से लॉन्च किया गया है ।
|
| (A) 10%
(B) 15px% (C) 20% (D) 25% |
उत्तर :- 20%
⚫ केंद्र सरकार द्वारा 1 अप्रैल 2023 से पेट्रोल मे 20% प्रतिशत इथेनोल मिश्रण की योजना प्रारम्भ की जा रही है ।
|
| (A) पूर्वी घाट
(B) पूर्वोत्तर भारत (C) पश्चिमी घाट (D) शिवालिक हिमालय |
उत्तर :- पश्चिमी घाट
⚫ पर्यावरण मंत्रालय द्वारा हाल ही मे नील कुरुंजी को सरंक्षित पौधों की सूची मे शामिल किया, यह भारत की पश्चिमी घाट भौगोलिक क्षेत्र से संबन्धित है ।
|
| (A) गोवा
(B) केरल (C) महाराष्ट्र (D) तमिलनाडु |
उत्तर :- तमिलनाडु
⚫ जलिकट्टू 2023 जिसे मट्टू पोंगल भी कहते हैं हाल ही मे तमिलनाडु मे शुरू हुआ है ।
|
| (A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश (C) गुजरात (D) कर्नाटक |
उत्तर :- उत्तर प्रदेश
⚫ MPL द्वारा जारी “इंडिया मोबाइल गेमिंग रिपोर्ट 2022” के अनुसार उत्तर प्रदेश ऑनलाइन गेम खेलने के मामले मे शीर्ष मे है ।
|
| (A) भारत
(B) चीन (C) ईरान (D) रूस |
उत्तर :- भारत
⚫ शंघाई सहयोग संगठन के वर्ष 2023 के शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता भारत के द्वारा की जा रही है ।
आयोजन स्थल – भारत |
| (A) तमिलनाडु
(B) बिहार (C) राजस्थान (D) ओड़ीशा |
उत्तर :- ओड़ीशा
⚫ जागा मिशन जिसे दूसरी बार UN habitat world habitat awards मिला , यह मिशन का संबंध ओड़ीशा राज्य से है ।
|
| (A) वेला
(B) वागीर (C) वागशीर (D) करंज |
उत्तर :- वागीर
⚫ प्रोजेक्ट 75 के तहत 6 पनडुब्बी को शामिल करने का लक्ष्य है जिसमे है – कलवारी , खंडेरी, करंज , बेला, बागीर , वागशीर ।
भारत और फ्रांस के मध्य मझगाव डोक लिमिटेड मे निर्माण । |
| (A) राम मनोहर लोहिया
(B) डॉ0 मनोहर परिकर (C) महात्मा गांधी (D) लाला लाजपत राय |
उत्तर :- डॉ0 मनोहर परिकर
⚫ मोपा इंटेरनेशनल एयरपोर्ट, गोवा का नामकरण डॉ0 मनोहर परिकर के नाम पर किया गया है ।
|
| (A) मछलीपटनम
(B) काकीनाड़ा (C) विजयवाड़ा (D) विशाखापतनम |
उत्तर :- विशाखापतनम
आंध्र प्रदेश की राजधानी “अमरावती” से बदल कर नई राजधानी विशाखापतनम होगी ।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री – YS जगन मोहन रेड्डी |
| (A) इंगलेंड
(B) औस्ट्रेलिया (C) भारत (D) साउथ अफ्रीका |
उत्तर :- भारत
⚫ पहला ICC U19 T20 वर्ल्ड कप 2023 का खिताब भारत ने जीता ।
इसका आयोजन साउथ अफ्रीका मे हुआ । फाइनल मे भारत ने इंगलेंड को 7 विकेट से हराया । |
