section1section2

Q. 1 : हाल ही मे इंडियन नेशनल सेंटर फॉर बायोलोजिकल साइसेज द्वारा किस रोग के उपचार हेतु पहली एवं एकमात्र DNA वैक्सीन विकसित की गई है ?
(A) डेंगू

(B) कोरोना

(C) एडस

(D) लंपी

उत्तर :- डेंगू
इंडिया नेशनल सेंटर फॉर बायोलॉजिकल साइंसेज़ के शोधकर्त्ताओं ने भारत, अफ्रीका और अमेरिका के नौ अन्य संस्थानों के सहयोग से डेंगू बुखार के उपचार हेतु भारत की पहली एवं एकमात्र DNA वैक्सीन विकसित की है ।
चूहों पर शुरुआती परीक्षणों में इसकी मज़बूत प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया देखी गई और बीमारी के संपर्क में आने के बाद जीवित रहने की दर में वृद्धि हुई है ।

section2section3

Q. 2 : हाल ही मे “भूमचू महोत्सव” कहाँ मनाया गया है ?
(A) अरुणाचल प्रदेश

(B) सिक्किम

(C) त्रिपुरा

(D) असम

उत्तर :- सिक्किम
भूमचू महोत्सव सिक्किम में ताशीदिंग मठ में मनाया जाता है. यह त्योहार दो दिवसीय होता है ।

section3section4

Q. 3 : कोबारा वारियर वायु अभ्यास मे भाग लेने के लिए भारतीय वायु सेना किस देश पहुंची है ?
(A) इन्डोनेशिया

(B) कनाडा

(C) ब्रिटेन

(D) अमेरिका

उत्तर :- ब्रिटेन
भारतीय वायु सेना की 145 वायु सैनिक वारियार वायु अभ्यास मे भाग लेने के लिए ब्रिटेन के वैडिंगटन एयर फोर्स बेस पर पहुंचे हैं ।
यह अभ्यास 06 मार्च 2023 से लेकर 24 मार्च 2023 तक आयोजित किया जाएगा ।

section4section5

Q. 4 : ASI के द्वारा किस राज्य मे 1300 साल पुराने बौद्ध स्तूप की खोज की है ?
(A) हरियाणा

(B) राजस्थान

(C) झारखंड

(D) ओड़ीशा

उत्तर :- ओड़ीशा
यह ओड़ीशा जाजपुर जिले के सुखूआपाड़ा गाँव के परभाड़ी मे खोंडालाइट खनन स्थल पर खोजा गया है ।
मठ भौमकारा राजवंश के समय का है ।
इसकी ऊंचाई 4.5 मीटर है ।

section5section6

Q. 5 : भारत की G20 अध्यक्षता के तहत W20 की पहली बैठक किस शहर मे आयोजित की गई है ?
(A) अमरावती

(B) छत्रपति संभाजीनगर

(C) सोलापुर

(D) मुंबई

उत्तर :- छत्रपति संभाजीनगर
भारत की G20 अध्यक्षता के तहत W20 (महिला 20) की पाहली बैठक 27-28 फरवरी 2023 को संभाजीनगर (महाराष्ट्र) मे आयोजित की गई ।

section6section7

Q. 6 : किस देश ने अपनी राजधानी को जकार्ता से बोर्नियो स्थानांतरित किया है ?
(A) इन्डोनेशिया

(B) फिलीपींस

(C) मलेशिया

(D) थाइलेंड

उत्तर :- इन्डोनेशिया
इन्डोनेशिया ने अपनी राजधानी को जकार्ता से बोर्नियो स्थानांतरित किया है । देश की नई राजधानी नुसंतारा कहलाएगी ।
राजधानी जकार्ता को दुनिया का सबसे तेजी डूबने वाला शहर बताया गया है ।

section7section8

Q. 7 : ऑस्कर अवार्ड 2023 मे बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवार्ड किसे मिला है ?
(A) नाटू नाटू

(B) एपलोस

(C) होल्ड माई हेंड

(D) लिफ्ट मी अप

उत्तर :- नाटू नाटू
संगीत निर्देशक – एम एम किरावनी

section8section9

Q. 8 : सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन को संचालित करने वाली पहली महिला कौन बनी है ?
(A) गीता राणा

(B) प्रियंका मोहिते

(C) गीता गोपीनाथ

(D) सुरेखा यादव

उत्तर :- सुरेखा यादव
एशिया की पहली महिला लोको पाइलट सुरेखा यादव नई शुरू की गई सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत भारत एक्स्प्रेस ट्रेन को संचालित करने वाली पहली महिला बन गई है ।

section9sectioo0

Q. 9 : सरस्वती सम्मान 2022 के लिए किसे चुना गया है ?
(A) शिवशंकरी

(B) सिंधुराजशेखरन

(C) जानकी विश्वनाथन

(D) पी श्वेता

उत्तर :- शिवशंकरी
तमिल लेखक शिवशंकरी को उनकी पुस्तक सूर्यवंशम के लिए सरस्वती सम्मान 2022 के लिए चुना गया है ।
पहला सरस्वती सम्मान हिन्दी के साहित्यकार हरिवंश राय बच्चन को उनकी चार खंडो मे आत्मकथा के लिए दिया गया था ।

sectioo0sectioo1

Q. 10 : भारतीय रेलवे ने किस वर्ष तक शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जक बनने का लक्ष्य रखा है ?
(A) 2025

(B) 2036

(C) 2047

(D) 2030

उत्तर :- 2030
भारतीय रेलवे ने2030 तक शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जक बनने का लक्ष्य रखा है ।

sectioo1sectioo2

Q. 11 : अभ्यास “ला पेरोस 2023” का आयोजन कहाँ किया गया है ?
(A) बंगाल की खाड़ी

(B) प्रशांत महासागर

(C) हिन्द महासागर

(D) अरब सागर

उत्तर :- हिन्द महासागर
बहुपक्षीय अभ्यास “ला पेरोस” का तीसरा संस्करण हिंद महासागर क्षेत्र में 13 से 14 मार्च 2023 को आयोजित हुआ ।
फ्रांसीसी नौसेना द्वारा चलाए जाने वाले अभ्यास ला पेरोस का हर दो साल में अभ्यास होता है,
जिसका उद्देश्य भारत-प्रशांत क्षेत्र में भाग लेने वाली नौसेनाओं के बीच समुद्री डोमेन जागरूकता और समुद्री सहयोग में सुधार करना है।

sectioo2sectioo3

Q. 12 : प्रतिवर्ष विश्व वन्यजीव दिवस किस समझौते के उपलक्ष्य मे मनाया जाता है ?
(A) NPT

(B) क्योटो

(C) पेरिस

(D) CITES

उत्तर :- CITES
विश्व वन्यजीव दिवस पर, लुप्तप्राय प्रजातियों के अन्तरराष्ट्रीय व्यापार पर कन्वेंशन (CITES) की 50वीं वर्षगाँठ भी है ।
3 मार्च 1973 को हस्ताक्षरित इस सन्धि से, पौधों और जानवरों की हज़ारों प्रजातियों के संरक्षण में मदद मिली है ।

sectioo3sectioo4

Q. 13 : एरिक गार्सेटी को किस देश का भारत मे राजदूत मनाया गया है ?
(A) अमेरिका

(B) जापान

(C) रूस

(D) कनाडा

उत्तर :- अमेरिका
भारत मे राजदूत के लिए अमेरिकी सीनेट ने एरिक गार्सेटी के नाम पर मुहर लगा दी है ।

sectioo4sectioo5

Q. 14 : सेंट्रल बैंकिंग के द्वारा गवर्नर ऑफ द ईयर 2023 किसे चुना गया है ?
(A) शक्तिकान्त दास

(B) ऊर्जित पटेल

(C) रघुराम राजन

(D) मोटेक सिंह अहलूवालिया

उत्तर :- शक्तिकान्त दास
सेंट्रल बैंकिंग के द्वारा गवर्नर ऑफ द ईयर 2023 शक्तिकान्त दास को चुना गया है ।

sectioo5sectioo6

Q. 15 : नौसेना दुर्घटना के चलते रक्षा बलों ने किस हेलिकोप्टर के संचालन पर रोक लगाई है ?
(A) ध्रुव

(B) पवन

(C) मारुति

(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर :- ध्रुव
नौसेना दुर्घटना के चलते रक्षा बलों ने ध्रुव हेलिकोप्टर के संचालन पर रोक लगाई है ।

sectioo6sectioo7

Q. 16 : किस आईआईटी संस्थान ने शोधकर्ताओं ने जीवाणुरोधी अणु “IITROO693” की खोज की है ?
(A) IIT-Roorkee

(B) IIT-Guwahati

(C) IIT-Goa

(D) IIT-Palakkad

उत्तर :- IIT-Roorkee
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) रुड़की की शोध टीम ने नए जीवाणुरोधी छोटे अणु (आइआइटीआर 00693) की खोज की है। जो दवा प्रतिरोधी संक्रमणों से लड़ने में मदद कर सकता है।

sectioo7sectioo8

Q. 17 : SCO युवा परिषद की 16वीं बैठक का उदघाटन कहाँ किया गया है ?
(A) नागपुर

(B) नई दिल्ली

(C) बेंगलुरु

(D) पुणे

उत्तर :- नई दिल्ली
भारत गणराज्य की अध्यक्षता में नई दिल्ली में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) युवा परिषद की 16वीं बैठक, दोहरे माध्यम (हाइब्रिड मोड) में आयोजित की गई।
केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने एससीओ युवा परिषद की बैठक का उद्घाटन किया ।

sectioo8sectioo9

Q. 18 : भारत का डिजिटल भुगतान बाजार किस वर्ष तक बढ़कर 10 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगा ?
(A) 2027

(B) 2028

(C) 2029

(D) 2026

उत्तर :- 2026
फोनपे और बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप की एक हालिया रिपोर्ट में निष्कर्ष निकाला गया है कि भारत का डिजिटल भुगतान बाजार 2026 तक 3 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर से तीन गुना से अधिक बढ़कर 10 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर हो जाएगा।

sectioo9sectiop0

Q. 19 : गोल्डन सिटी गेट टूरिज़म अवार्ड्स 2023 में गोल्डन और सिल्वर स्टार पुरुस्कार किस देश ने जीता है ?
(A) भारत

(B) बांग्लादेश

(C) श्रीलंका

(D) जापान

उत्तर :- भारत
गोल्डन सिटी गेट टूरिज़म अवार्ड्स 2023 में गोल्डन और सिल्वर स्टार पुरुस्कार भारत देश ने जीता है ।

sectiop0sectiop1

Q. 20 : SIPRI की रिपोर्ट के अनुसार 2022 मे कौन सा देश दुनिया का सबसे बड़ा हथियार आयातक था ?
(A) अमेरिका

(B) संयुक्त अरब अमीरात

(C) सऊदी अरब

(D) भारत

उत्तर :- भारत
रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका पिछले पाँच वर्षों में दुनिया का सबसे बड़ा सैन्य निर्यातक था जिसका वैश्विक निर्यात में 40% हिस्सा था इसके बाद रूस (16%), फ्रांस (11%) का स्थान था ।

sectiop1sectiop2

Q. 21 : शिक्षा मंत्रालय के अनुसार किस राज्य की साक्षरता दर सबसे कम है ?
(A) बिहार

(B) मध्य प्रदेश

(C) अरुणाचल प्रदेश

(D) राजस्थान

उत्तर :- बिहार
शिक्षा मंत्रालय की तरफ से राज्यवार साक्षरता दर के बारे में जानकारी शेयर की गई है।
जिसके मुताबिक बिहार देश का सबसे कम पढ़ा-लिखा राज्य है। यहां कि कुल साक्षरता दर 61.8% है ।
इसके बाद भारत का दूसरा सबसे कम पढ़ा-लिखा राज्य अरुणाचल प्रदेश है।

sectiop2sectiop3

Q. 22 : राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 17 मार्च

(B) 16 मार्च

(C) 15 मार्च

(D) 14 मार्च

उत्तर :- 16 मार्च
पूरे देश मे टीकाकरण के महत्व को बताने के लिए ये दिवस मनाया जाता है ।
राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पहली बार 16 मार्च 1995 को मनाया गया था ।

sectiop3sectiop4

Q. 23 : वर्ष 2022 के लिए “बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमेन ऑफ द ईयर” पुरुस्कार से किसे सम्मानित किया गया है ?
(A) मीराबाई चानू

(B) भाविना पटेल

(C) प्रीतम सिवाच

(D) नीतू घांघस

उत्तर :- मीराबाई चानू
वेटलिफ़्टर मीराबाई चानू ने 2022 का बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड जीत लिया है ।
चानू को पब्लिक वोटिंग के नतीजे आने के बाद विजेता घोषित किया गया. 2021 का बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड भी उन्होंने ही जीता था.

sectiop4sectiop5

Q. 24 : अरलम वन्यजीव अभयारण किस राज्य में स्थित हैं जहां पक्षियों की 161 प्रजातियों की पहचान की गई है ?
(A) तमिलनाडु

(B) कर्नाटक

(C) केरल

(D) आंध्र प्रदेश

उत्तर :- केरल
अरलम वन्यजीव अभयारण केरल में स्थित हैं जहां पक्षियों की 161 प्रजातियों की पहचान की गई है ।

sectiop5sectiop6

Q. 25 : पहला मेघालय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव किस स्थान पर शुरू हुआ है ?
(A) शिलोंग

(B) सोहरा

(C) चेरापूंजी

(D) तुरा

उत्तर :- शिलोंग
यह स्टेट सेंट्रल लाइब्रेरी में आयोजित किया जा रहा है ।
मेघालय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का उद्देश्य राज्य में विशेष रूप से युवाओं के बीच फिल्म संस्कृति का निर्माण करना है ।

sectiop6sectiop7

Q. 26 : OneWeB लो – ओरबिट कनेक्टिविटी के लिए किस संगठन के साथ 36 उपग्रह लॉन्च किए ?
(A) NASA

(B) ISRO

(C) ROSCOSMOS

(D) CNSA

उत्तर :- ISRO
वनवेब एक निजी कंपनी है जिसकी स्थापना 2012 मे की गई थी इस मुख्यालय लंदन, यूनाइटेड किंग्डम मे है ।
यह पृथ्वी की निचली कक्षा मे उपग्रह स्थापित करने वाली कंपनी है ।

sectiop7sectiop8

Q. 27 : गृह मंत्रालय के आदेश अनुसार BSF भर्ती मे अग्निवीरों को कितने प्रतिशत आरक्षण मिलेगा ?
(A) 30%

(B) 40%

(C) 10%

(D) 20%

उत्तर :- 10%
गृह मंत्रालय के आदेश अनुसार BSF भर्ती मे अग्निवीरों को 10 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा ।

sectiop8sectiop9

Q. 28 : राष्ट्रपति मुरमु ने किसे “प्रेसिडेंट कलर” प्रदान किया है ?
(A) INS द्रोणाचार्य

(B) INS विक्रांत

(C) INS विराट

(D) INS कवरती

उत्तर :- INS द्रोणाचार्य
राष्ट्रपति मुरमु ने INS द्रोणाचार्य “प्रेसिडेंट कलर” प्रदान किया है ।

sectiop9sectioq0

Q. 29 : DRDO ने चांदीपुर से किस मिसाइल के लगातार दो सफल उड़ान परीक्षण किए हैं ?
(A) शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस

(B) मीडियम रेंज एयर डिफेंस

(C) वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस

(D) लॉन्ग रेंज एयर डिफेंस

उत्तर :- वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस
DRDO द्वारा विकसित “वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम” का उड़ीसा के तट से लगातार दो सफलतापूर्वक फ्लाइट टेस्ट किए ।

sectioq0sectioq1

Q. 30 : केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मेथनोल से चलने वाली पहली बसों का अनावरण कहाँ किया है ?
(A) बेंगलुरु

(B) चेन्नई

(C) पुणे

(D) मुंबई

उत्तर :- बेंगलुरु
इसका उदेश्य प्रदूषकों के स्तर को कम करना है ।
मेथनोल का उत्पादन कार्बन मोनोक्साइड, कार्बन डाईऑक्साइड और हाइड्रोजन की प्रतिक्रिया के माध्यम से किया जा सकता है जिसे सिनगैस के रूप मे भी जाना जाता है ।

sectioq1sectioq2

Q. 31 : स्विस फर्म IQ Air रिपोर्ट के अनुसार विश्व का आठवाँ सबसे प्रदूषित देश कौन है ?
(A) बुर्किना फासो

(B) कुवैत

(C) भारत

(D) मिस्र

उत्तर :- भारत
स्विस फर्म आईक्यूएयर ने जारी अपनी ‘वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट’ में भारत को 2022 में दुनिया का आठवां सबसे प्रदूषित देश बताया, जो पिछले साल पांचवें स्थान पर था ।
दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में 50 शहरों में से 39 भारत के हैं। चाड, इराक, पाकिस्तान, बहरीन, बांग्लादेश, बुर्किना फासो, कुवैत, भारत, मिस्र और ताजिकिस्तान शीर्ष 10 सबसे प्रदूषित देश है ।

sectioq2sectioq3

Q. 32 : भारत ने किस देश के साथ 75 वर्ष पूरे होने पर डाक टिकट जारी किया है ?
(A) फ्रांस

(B) लक्ज़मबर्ग

(C) रूस

(D) ऑस्ट्रेलिया

उत्तर :- लक्ज़मबर्ग
भारत और लक्जमबर्ग इस साल राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे होने का जश्न भी मना रहे हैं।
दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध 1 जुलाई 1948 को स्थापित हुए थे । इस अवसर पर भारत सरकार के डाक विभाग और पोस्ट लक्ज़मबर्ग ने संयुक्त रूप से स्मारक डाक टिकट जारी किए ।

sectioq3sectioq4

Q. 33 : किस राज्य ने भारत की G20 अध्यक्षता के तहत B20 बैठक की मेजबानी की है ?
(A) नई दिल्ली

(B) उत्तर प्रदेश

(C) असम

(D) सिक्किम

उत्तर :- सिक्किम
भारत की जी 20 अध्यक्षता के तहत गंगटोक, सिक्किम में आयोजित बी 20 सम्मेलन ने पर्यटन, आतिथ्य, फार्मास्यूटिकल्स और जैविक खेती में व्यावसायिक अवसरों की खोज पर ध्यान केंद्रित किया ।

sectioq4sectioq5

Q. 34 : सेलवॉन स्वस्थ इंडिया ने हाल में ही किसे दुनिया का पहला “हैंड एम्बेस्ड़र” बनाने की घोषणा की है ?
(A) सूर्यकुमार यादव

(B) रणवीर सिंह

(C) सचिन तेंदुलकर

(D) हरमनप्रीत कौर

उत्तर :- सचिन तेंदुलकर
सैवलॉन स्वस्थ इंडिया मिशन ने एक अनूठा कदम उठाते हुए दुनिया के महान क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक सचिन तेंदुलकर को विश्व का पहला हैंड एम्बैसेडर बनाने की घोषणा की है

sectioq5sectioq6

Q. 35 : हाल ही मे माउंट मेरापी ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है यह किस देश में स्थित है ?
(A) कनाडा

(B) अमेरिका

(C) इन्डोनेशिया

(D) बांग्लादेश

उत्तर :- इन्डोनेशिया
दुनिया के सबसे सक्रिय ज्वालामुखी मे से एक इन्डोनेशिया का माउंट मेरापी ज्वालामुखी फटने से आसपास के गांवो में धुआं और राख़ फ़ेल गई ।

sectioq6sectioq7

Q. 36 : PM मोदी ने किस शहर मे दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म का उदघाटन किया है ?
(A) गोरखपुर

(B) कोल्लम

(C) हुबली धारवाड़

(D) खड़गपुर

उत्तर :- हुबली धारवाड़
करीब 20 करोड़ रुपए की लागत से 1507 मीटर लंबा प्लेटफॉर्म बनाया गया है ।

sectioq7sectioq8

Q. 37 : दुनिया के पहले 3D प्रिंटेड रॉकेट टेरान -1 को किसने लॉन्च किया है ?
(A) स्पेसएक्स

(B) नासा

(C) रिलेटिविटी स्पेस

(D) इसरो

उत्तर :- रिलेटिविटी स्पेस
केलिफोर्निया स्थित एक स्टार्टअप कंपनी, रिलेटिविटी स्पेस ने दुनिया के पहले 3D प्रिंटेड रॉकेट टेरान -1 के प्रक्षेपण के साथ इतिहास रचा है ।

sectioq8sectioq9

Q. 38 : भिखारी मुक्त शहर नामक पहल कहाँ शुरू हुई है ?
(A) देहरादून

(B) भोपाल

(C) मुंबई

(D) नागपुर

उत्तर :- नागपुर
यह नागपुर सिटी पुलिस और नागपुर नगर निगम (NMC) की संयुक्त पहल है ।
पुलिस अभियान मे पकड़े गए अधिकारियों को आश्रय गृह मे भेजा जाएगा ।

sectioq9sectior0

Q. 39 : एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज टेनिस खिलाड़ी कौन बने हैं ?
(A) रोहन बोपन्ना

(B) नील स्कूपस्की

(C) नोवाक जोकोविच

(D) मैथ्यू एबडेन

उत्तर :- रोहन बोपन्ना
43 वर्षीय रोहन बोपन्ना और 35 वर्षीय मैथ्यू एबडेन ने नीदरलेंड्स के वेसली कूलहोफ और ब्रिटेन के नील स्कूपस्की को केलिफोर्निया, अमेरिका मे खेले गए फाइनल्स मे हराया ।

sectior0sectior1

Q. 40 : अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 20 मार्च

(B) 21 मार्च

(C) 19 मार्च

(D) 18 मार्च

उत्तर :- 21 मार्च
अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस 2023 की थीम “वन और स्वास्थय” निर्धारित की गई है ।
इस दिन को मनाने का प्रमुख उद्देश्य जंगलों के प्रति लोगों मे जागरूकता बढ़ाना है ।

sectior1sectior2

Q. 41 : विश्व जल दिवस 2023 की थीम क्या है ?
(A) एक्सेलेरेटिंग चेंज

(B) वेल्युइंग वॉटर

(C) ग्राउंड वॉटर : मेकिंग द इनविजिबल विजिबल

(D) वाटर एंड क्लाइमेंट चेंज

उत्तर :- एक्सेलेरेटिंग चेंज
विश्व जल दिवस हर साल 22 मार्च को मनाया जाता है ।
2023 की थीम एक्सेलेरेटिंग चेंज है ।

sectior2sectior3

Q. 42 : विश्व मौसम विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है –
(A) 21 मार्च

(B) 22 मार्च

(C) 23 मार्च

(D) 24 मार्च

उत्तर :- 23 मार्च
23 मार्च को हर साल विश्व मौसम विज्ञान दिवस मनाया जाता है ।
23 मार्च 1950 को विश्व मौसम विज्ञान संगठन का गठन हुआ था ; थीम 2023 – जनरेशन के साथ मौसम , जलवायु और जल का भविष्य ।

sectior3sectior4

Q. 43 : विश्व क्षय रोग दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 21 मार्च

(B) 22 मार्च

(C) 23 मार्च

(D) 24 मार्च

उत्तर :- 24 मार्च
विश्व क्षय रोग दिवस 24 मार्च को मनाया जाता है ।
Theme 2023 – हाँ, हम टीबी को हरा सकते हैं ।

sectior4sectior5

Q. 44 : वर्ल्ड हेप्पिनेस इंडेक्स 2023 में भारत की रैंक क्या है ?
(A) 130

(B) 140

(C) 126

(D) 102

उत्तर :- 126
इस रिपोर्ट को यूनाइटेड नेशंस के ससटेनेबल डेवलपमेंट सोलुशन्स नेटवर्क ने जारी किया है ।
फ़िनलेंड लगातार छठे साल दुनिया का सबसे खुशहाल देश है ।

sectior5sectior6

Q. 45 : हाल ही मे IAF में कमांड कोम्बेट यूनिट की पहली महिला अफसर पद पर किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) शिवा चौहान

(B) शालिजा धामी

(C) अवनि चतुर्वेदी

(D) भावना कान्त

उत्तर :- शालिजा धामी
Captain Shalija Dhami बनीं Indian Air Force में Combat Unit को कमांड करने वाली पहली Women Officer. इंडियन एयरफोर्स ने कैप्टन शालिजा धामी को पश्चिमी क्षेत्र में फ्रंटलाइन कॉम्बैट यूनिट की कमान संभालने की जिम्मेदारी सौंपी है

sectior6sectior7

Q. 46 : भारत और किस देश की नेवी के बीच ने अरब सागर मे समुद्री अभ्यास “कोंकण” आयोजित हुआ है ?
(A) यूनाइटेड किंग्डम

(B) अमेरिका

(C) जापान

(D) इन्डोनेशिया

उत्तर :- यूनाइटेड किंग्डम
भारतीय नौसेना और यूके की रॉयल नेवी के बीच वार्षिक द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास “कोंकण” 20-22 मार्च तक अरब सागर में कोंकण तट पर आयोजित किया गया है ।

sectior7sectior8

Q. 47 : पाक जलडमरूमध्य को अंडर-21 समूह मे सबसे तेजी से तैरकर पार करने वाले पहले भारतीय बने हैं ?
(A) अदिति अशोक

(B) सम्पन्ना रमेश शेलार

(C) शिव श्रीधर

(D) अनाहत सिंह

उत्तर :- सम्पन्ना रमेश शेलार
तैराक सम्पन्ना रमेश शेलार श्रीलंका के तलाईमन्नार से तमिलनाडु के धनुषकोडी तक पाक जलडमरुमध्य को अंदर 21 समूह मे सबसे तेजी से तैरकर पार करने वाले पहले भारतीय बने हैं ।

sectior8sectior9

Q. 48 : एशिया का सबसे बड़ा आहार – 2023 मेला कहाँ आयोजित हुआ है ?
(A) कानपुर

(B) देहरादून

(C) दिल्ली

(D) मुंबई

उत्तर :- दिल्ली
एशिया का सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय खाद्य और आतिथ्य मेला दिल्ली में आयोजित हुआ ।
आहार 2023 का उद्देश्य क्षेत्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APDA) और अन्य संगठनों की मदद से एकत्र किया गया था।

sectior9sectios0

Q. 49 : PM नरेंद्र मोदी ने PM MITRA मेगा टेक्सटाइल पार्क स्थापित करने की घोषणा की है ?
(A) 4

(B) 5

(C) 6

(D) 7

उत्तर :- 7
PM MITRA पार्क का उद्देश्य कपड़ा निर्माण और निर्यात के लिए भारत को एक वैश्विक केंद्र के रूप मे स्थापित करना है ।
इन पार्कों के माध्यम से लगभग 70,000 करोड़ रुपए का निवेश और 20 लाख रोजगार सृजन की परिकल्पना की गई है ।

sectios0sectios1

Q. 50 : अफ्रीका – भारत सैन्य अभ्यास AFINDEX-23 कहाँ शुरू हुआ है ?
(A) बेंगलुरु

(B) विशाखापतनम

(C) पुणे

(D) देहरादून

उत्तर :- पुणे
भारत और अफ्रीका के 23 देशों ने 21 मार्च 2023 को पुणे में नौ दिवसीय सैन्य अभ्यास शुरू किया जिसका उद्देश्य समग्र सैन्य सहयोग का विस्तार करना है ।

sectios1sectios2

Q. 51 : किस केंद्र शासित प्रदेश मे एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन जनता के लिए खोल दिया गया है ?
(A) लद्दाख

(B) पुडुचेरी

(C) दिल्ली

(D) जम्मू कश्मीर

उत्तर :- जम्मू कश्मीर
बगीचे मे 16 लाख ट्यूलिप फूल हैं और यह देखने के लिए एक आकर्षक दृश्य है ।
ट्यूलिप गार्डन जम्मू कश्मीर का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है और विश्वभर पर्यटकों को आकर्षित करता है ।

sectios2sectios3

Q. 52 : भारत मे महिला और पुरुष 2022 रिपोर्ट के अनुसार 2036 तक भारत का लिंगानुपात कितना होगा ?
(A) 970

(B) 990

(C) 940

(D) 952

उत्तर :- 952
भारत मे महिला और पुरुष 2022 रिपोर्ट के अनुसार 2036 तक भारत का लिंगानुपात 952 होगा ।

sectios3sectios4

Q. 53 : सूरत की अदालत ने मानहानि मामले मे राहुल गांधी को कितने साल की सजा सुनाई है ?
(A) 2 साल

(B) 4 साल

(C) 5 साल

(D) 6 साल

उत्तर :- 2 साल
गुजरात की सूरत जिला अदालत ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को उनकी कथित “मोदी सरनेम” टिप्पणी को लेकर दायर आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराया है ।
सूरत सेशन कोर्ट ने कांग्रेस नेता को 2 साल की सजा सुनाई है ।

sectios4sectios5

Q. 54 : किस राज्य मे पहली बार इलेक्ट्रिक ट्रेन चलेगी ?
(A) मेघालय

(B) मणिपुर

(C) मिजोरम

(D) त्रिपुरा

उत्तर :- मेघालय
कई सदियों के लंबे इंतजार के बाद मेघालय को अब जाकर बार इलेक्ट्रिक ट्रेन मिली है।
रेलवे ने अभयपुरी-पंचरत्न के बीच विद्युतीकरण काम पूरा किया। इसके बाद पूर्वोत्तर भारत में ट्रेनों की गति में सुधार होने की उम्मीद है।

sectios5sectios6

Q. 55 : भारत ने किस देश के साथ पहली मैत्री पाइपलाइन का उदघाटन किया है ?
(A) भूटान

(B) बांग्लादेश

(C) श्रीलंका

(D) अफगानिस्तान

उत्तर :- बांग्लादेश
इस परियोजना की नींव 2018 मे राखी गई थी ।
इस प्रोजेक्ट मे 130 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन का निर्माण किया जाएगा जो पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी को बांग्लादेश के दिनाजपुर जिले के पर्वतीपुर को जोड़ेगी ।

sectios6sectios7

Q. 56 : हाल ही मे “मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना” शुरू करने की घोषणा किस राज्य द्वारा की गई है ?
(A) उत्तराखंड

(B) हिमाचल प्रदेश

(C) पंजाब

(D) हरियाणा

उत्तर :- उत्तराखंड
राज्य में मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना शुरू की जायेगी ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के तहत आयोजित महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा सप्ताह के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में “एकल महिला संघर्ष से सशक्तिकरण की ओर” विषय पर आयोजित कार्यक्रम में यह घोषणा की ।

sectios7sectios8

Q. 57 : महिला विश्व मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप 2023 मे नीतू घंघस और स्वीटी बूरा ने कौन सा मेडल जीता है ?
(A) गोल्ड

(B) सिल्वर

(C) ब्रोंज

(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर :- गोल्ड
नीतू घंघस ने नई दिल्ली मे महिला विश्व मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप मे 45-48 किग्रा वर्ग के फाइनल मे मंगोलिया की लुत्सेखान अलतानसेंटसेग को हराकर गोल्ड मेडल जीता ।
स्वीटी बूरा ने 75-81 किलोग्राम भार वर्ग मे चीन की लिना वोंग को हराकर गोल्ड मेडल जीता है ।

sectios8sectios9

Q. 58 : रॉकेट LMV-3 किसने लॉन्च किया है ?
(A) BNSC

(B) CNES

(C) JAXA

(D) ISRO

उत्तर :- ISRO
ISRO ने 26 मार्च 2023 को आंध्र प्रदेश के श्रीहरीकोटा मे सतीश धवन अन्तरिक्ष केंद्र से 36 उपग्रहों के साथ भारत के सबसे बड़े लॉन्च व्हिकल मार्क-III रॉकेट / वनवेब इंडिया -2 मिशन को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है ।

sectios9sectiot0

Q. 59 : नेशनल साइंस सेंटर इनोवेशन फेस्टिवल कार्यक्रम का आयोजन कहाँ किया गया है ?
(A) नई दिल्ली

(B) बेंगलुरु

(C) चेन्नई

(D) हैदराबाद

उत्तर :- नई दिल्ली
दो दिवसीय नेशनल साइंस सेंटर इनोवेशन फेस्टिवल कार्यक्रम का उदघाटन नई दिल्ली मे किया गया ।

sectiot0sectiot1

Q. 60 : डिल्मा रुसेफ किस संस्था की प्रमुख बनी है ?
(A) विश्व बैंक

(B) न्यू डेवलपमेंट बैंक

(C) एशियन बैंक

(D) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष

उत्तर :- न्यू डेवलपमेंट बैंक
ब्राज़ील की पूर्व राष्ट्रपति डिल्मा रुसेफ निर्विरोध न्यू डेवलपमेंट बैंक की नई प्रमुख चुनी गई है ।
इसकी स्थापना 2014 मे ब्राज़ील के “फोर्टालोजा” मे आयोजित छठे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन मे ब्रिक्स देशों के द्वारा की गई थी ।

sectiot1sectiot2

Q. 61 : विमेन्स प्रिमियर लीग 2023 का खिताब किसने जीता है ?
(A) मुबई इंडियंस

(B) रॉयल चेलेंजर्स

(C) गुजरात टाइटन्स

(D) यूपी वारीयर्स

उत्तर :- मुबई इंडियंस
विमेन्स प्रीमियर लीग का फाइनल ब्रेबोर्न स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया ।
जिसमे मुंबई इंडियंस ने पहली विमेन्स प्रिमियर लीग को जीत लिया है ।

sectiot2sectiot3

Q. 62 : मिर्गी जागरूकता का बैंगनी दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 25 मार्च

(B) 26 मार्च

(C) 27 मार्च

(D) 28 मार्च

उत्तर :- 26 मार्च
मिर्गी जागरूकता का बैंगनी दिवस 26 मार्च को मनाया जाता है ।
इसकी थीम Stigma Theme : Stigma है ।

sectiot3sectiot4

Q. 63 : विश्व महिला मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप 2023 मे निखत जरीन और लावलीना बोरगोहन ने कौन सा मेडल जीता है ?
(A) गोल्ड

(B) सिल्वर

(C) ब्रोंज

(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर :- गोल्ड
लवलीना बोरगोहन ने 26 मार्च को नई दिल्ली मे विश्व महिला मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप मे 75 किग्रा फाइनल मे ऑस्ट्रेलिया की कैटलिन पार्कर को हराकर स्वर्ण पदक जीता ।
निखत जरीन ने विश्व महिला मुक्केबाज़ी चैम्पियनशिप मे 50 किग्रा वर्ग मे वियतनाम की गुएन थो टैम को हराकर विश्व चैंपियन बन गई ।

sectiot4sectiot5

Q. 64 : ए मैटर ऑफ द हार्ट : एजुकेशन इन इंडिया नामक पुस्तक के लेखक कौन है ?
(A) अनुराग बेहर

(B) अजीम प्रेमजी

(C) शशि थरूर

(D) साहिल सेठ

उत्तर :- अनुराग बेहर
अनुराग बेहर अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सीईओ और अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी के संस्थापक उपाध्यक्ष है ।
ए मैटर ऑफ द हार्ट : एजुकेशन इन इंडिया यह पुस्तक 110 कहानियों को संग्रह है ।

sectiot5sectiot6

Q. 65 : कॉल बिफोर यू डिग एप्प किसने लॉन्च किया है ?
(A) नरेंद्र मोदी

(B) अमित शाह

(C) राजनाथ सिंह

(D) स्मृति ईरानी

उत्तर :- नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री ने अनियंत्रित खुदाई और उत्खनन से निपटने के लिए कॉल बिफोर यू डिग एप लॉन्च किया है ।

sectiot6sectiot7

Q. 66 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्हाइटफील्ड के आर पुरम मेट्रो लाइन का उदघाटन किस राज्य मे किया है ?
(A) केरल

(B) तमिलनाडु

(C) आंध्र प्रदेश

(D) कर्नाटक

उत्तर :- कर्नाटक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु मे व्हाइटफील्ड के आर पुरम मेट्रो लाइन का उदघाटन किया है ।

sectiot7sectiot8

Q. 67 : हाल ही मे पाँच दिवसीय होली का संस्करण “याओशांग उत्सव” कहाँ प्रारम्भ हुआ है ?
(A) त्रिपुरा

(B) असम

(C) मणिपुर

(D) मेघालय

उत्तर :- मणिपुर
हाल ही मे पाँच दिवसीय होली का संस्करण “याओशांग उत्सव” मणिपुर मे प्रारम्भ हुआ ।

sectiot8sectiot9

Q. 68 : NPCI ने प्रीपेड भुगतान उपकरणो का उपयोग करके किए गए मर्चेन्ट UPI लेनदेन पर कितने प्रतिशत तक का इंटरचेंज चार्ज लगाया है ?
(A) 1.1%

(B) 2.2%

(C) 3.2%

(D) 0.1%

उत्तर :- 1.1%
NPCL ने 1 अप्रैल से ऑनलाइन व्यापारियों , बड़े व्यापारियों और छोटे व्यापारियों को किए गए 2,000 रुपए से अधिक के UPI भुगतान पर 1.1 प्रतिशत तक का इंटरचेंज चार्ज पेश किया है ।

sectiot9sectiou0

Q. 69 : आलिया मीर का सबंध किस राज्य या UT से है जिन्हे वन्यजीव सरक्षण पुरुस्कार 2023 से सम्मानित किया गया है ?
(A) उत्तराखंड

(B) असम

(C) जम्मू कश्मीर

(D) हिमाचल प्रदेश

उत्तर :- जम्मू कश्मीर
वन्यजीव सरंक्षणवादी आलिया मीर को जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा वन्यजीव सरंक्षण पुरुस्कार से सम्मानित किया गया ।

sectiou0sectiou1

Q. 70 : कौन सा देश BRICS न्यू डेवलपमेंट बैंक मे शामिल हुआ है ?
(A) ईरान

(B) सऊदी अरब

(C) मिस्र

(D) कतर

उत्तर :- मिस्र
मिस्र BRICS न्यू डेवलपमेंट बैंक मे शामिल हुआ है ।

sectiou1sectiou2

Q. 71 : प्रित्ज़कर आर्किटेक्चर पुरस्कार 2023 से किसे सम्मानित किया गया है ?
(A) डेविड चिप्परफील्ड

(B) फ्रांसिस केरे

(C) बालकृष्ण दोशी

(D) जाहा हदीद

उत्तर :- डेविड चिप्परफील्ड
ब्रिटिश वास्तुकार सर डेविड चिपरफ़ील्ड ने 2023 प्रित्ज़कर आर्किटेक्चर पुरस्कार जीता है ।
वह एक सिविक वास्तुकार और शहरी योजनाकार हैं, जिनके पास 3 महाद्वीप में निर्मित परियोजनाओं का एक व्यापक कार्य योजना है ।
डेविड चिपरफ़ील्ड 1979 में स्थापित इस पुरस्कार के 52वें विजेता हैं ।
फ्रांसिस केरे (जर्मनी) को 2022 में और ऐनी लैक्टन (फ्रांस) और जीन-फिलिप वासल (फ्रांस) को 2021 में पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

sectiou2sectiou3

Q. 72 : हाल ही मे ISRO द्वारा किस उपग्रह का पृथ्वी पर पुनः प्रवेश किया गया है ?
(A) GSAT-1

(B) INSAT-1बी

(C) मेघा – ट्रोपिक्स -1

(D) EOS-1

उत्तर :- मेघा – ट्रोपिक्स -1
इसरो द्वारा हाल ही में सेवामुक्त किये गए मेघा-ट्रॉपिक्स-1 (MT-1) उपग्रह के नियंत्रित पुन: प्रवेश परीक्षण को सफलतापूर्वक पूरा किया गया ।
यह एक इंडो-फ्रेंच अर्थ ऑब्ज़र्वेशन सैटेलाइट है, जिसे उष्णकटिबंधीय मौसम और जलवायु का अध्ययन करने के लिये अक्तूबर 2011 में लॉन्च किया गया था ।