Question> 1 : अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2022 से किसे सम्मानित किया गया है ?

(A) डॉ. जेन गुडाल
(B) गीतांजलि श्री
(C) डेविड डिओप
(D) अंतिमा राना
: हाल ही में देश की जानी-मानी लेखिका और उपन्यासकार ‘गीतांजलि श्री’ (Geetanjali Shree) को उनके उपन्यास ‘Tomb of Sand’ के लिए साल 2022 का अंतरराष्ट्रीय बुकर प्राइज दिया गया है ।
ऐसा पहली बार है कि जब किसी हिंदी उपन्यास के लिए किसी लेखिका को दुनिया के प्रतिष्ठित ‘अंतरराष्ट्रीय बुकर प्राइज’ से सम्मानित किया गया है. यह भारत के लिए बड़े गर्व की बात है

Question> 2 : प्रित्ज़कर आर्किटेक्चर पुरस्कार 2022 से किसे सम्मानित किया गया है ?

(A) बुर्किना फ़ासो
(B) फ्रांसिस केरे
(C) डेनिस पार्नेल सुलिवन
(D) कोई नही
: आर्किटेक्ट, शिक्षक और सामाजिक कार्यकर्ता फ्रांसिस केरे (Francis kéré) को प्रित्ज़कर आर्किटेक्चर पुरस्कार (Pritzker Architecture Prize) 2022 के 2022 पुरस्कार विजेता के रूप में घोषित किया गया है,

इस पुरस्कार को अक्सर वास्तुकला के सर्वोच्च सम्मान के रूप में जाना जाता है।

उनका जन्म बुर्किना फ़ासो के छोटे से गाँव गांडो में हुआ था, केरे प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतने वाले पहले अश्वेत वास्तुकार हैं ।

Question> 3 : मिस वर्ल्ड 2021 का खिताब किसने जीता है ?

(A) मनासा वाराणसी
(B) टोनी-एन सिंह
(C) करोलिना बिलावस्का
(D) नेताली ओगेर्स
: पोलैंड की करोलिना बिलावस्का (Karolina Bielawska) ने मिस वर्ल्ड 2021 का खिताब अपने नाम किया है।

Question> 4 : 31वां जीडी बिड़ला पुरस्कार किसने जीता है ?

(A) देवांश राय
(B) नारायण प्रधान
(C) रामसागर देव
(D) कोई नही
: प्रोफेसर नारायण प्रधान (Narayan Pradhan) को भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए 31वें जीडी बिड़ला पुरस्कार के लिए चुना गया है .
उन्होंने इन छोटे प्रकाश सामग्री के नए आकार को डिजाइन करने में मदद करने के लिए क्रिस्टल मॉड्यूलेशन में अपनी विशेषज्ञता प्रदान की है।

Question> 5 : बाफ्टा पुरस्कार 2022 में किसने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड जीता है ?

(A) किंग रिचर्ड
(B) आफ्टर लव
(C) द पावर ऑफ द डॉग
(D) कोई नही
: ब्रिटिश अकादमी फिल्म पुरस्कारों का 75वां संस्करण, जिसे बाफ्टा पुरस्कार (BAFTA Award) के रूप में भी जाना जाता है, लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में आयोजित किया गया था।
ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स (British Academy of Film and Television Arts – BAFTA)
11 नामांकन के साथ सबसे अधिक नामांकन प्राप्त करने वाली फिल्म ड्यून (Dune) थी। फिल्म ड्यून ने सबसे अधिक पुरस्कार में पांच ट्राफियां लीं ।
सर्वश्रेष्ठ फिल्म द पावर ऑफ द डॉग
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक जेन कैंपियन, द पावर ऑफ द डॉग
प्रमुख भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री जोआना स्कैनलान, आफ्टर लव
प्रमुख भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता विल स्मिथ, किंग रिचर्ड

Question> 6 : दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स में किसने फिल्म ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीता है ?

(A) शेरशाह
(B) पुष्पा: द राइज
(C) 83
(D) मिमि
: दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स (Dadasaheb Phalke International Film Festival Awards) 2022 का प्रतिष्ठित समारोह 20 फरवरी को आयोजित किया गया था।
यह कार्यक्रम मुंबई में आयोजित किया गया था
फिल्म ऑफ द ईयर अवॉर्ड: पुष्पा: द राइज
सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार: शेरशाह
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार: फिल्म 83 के लिए रणवीर सिंह
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार: फिल्म मिमि के लिए कृति सेसन

Question> 7 : किस "टाइगर रिजर्व" को TX2 पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया है ?

(A) पन्ना टाइगर रिजर्व
(B) पीलीभीत टाइगर रिजर्व
(C) सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व
(D) कोई भी नही
: तमिलनाडु राज्य के इरोड जिला में स्थित सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व ने जीता TX2 पुरस्कार 2022 (TX2 award) से सम्मानित किया गया है।
सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व को 2010 से बाघों की संख्या दोगुनी होकर 80 होने के बाद प्रतिष्ठित TX2 पुरस्कार दिया गया है।
सत्यमंगलम वन्यजीव अभयारण्य को 2013 में टाइगर रिजर्व घोषित किया गया था और 1,411.60 वर्ग किमी में फैला, रिजर्व नीलगिरी और पूर्वी घाट के परिदृश्य के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी है।

Question> 8 : इनमे से किसे "पद्म विभूषण 2022" से सम्मानित नही किया गया है ?

(A) प्रभा अत्रे
(B) राधेश्याम खेमका
(C) जनरल बिपिन रावत
(D) शिंजो आबे
: पद्म पुरस्कार-2022 में 4 पद्म विभूषण‚ 17 पद्म भूषण और 107 पद्मश्री पुरस्कार शामिल हैं।
1. प्रभा अत्रे (कला)-महाराष्ट्र
2. राधेश्याम खेमका (साहित्य एवं शिक्षा)-उत्तर प्रदेश
3. जनरल बिपिन रावत (लोक सेवा)-उत्तराखंड (मरणोपरांत)
4. कल्याण सिंह (लोक मामले)-उत्तर प्रदेश (मरणोपरांत)

Question> 9 : किसे नेताजी पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया है ?

(A) अभिनन्दन वर्दमान
(B) शिंजो आबे
(C) बिपिन रावत
(D) बराक ओबामा
: जापान के पूर्व प्रधान मंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) को नेताजी रिसर्च ब्यूरो द्वारा नेताजी पुरस्कार (Netaji Award) 2022 से सम्मानित किया गया ।
इसके अलावा, जनवरी 2021 में, भारत ने जापान के पूर्व प्रधान मंत्री शिंजो आबे को देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया।

Question> 10 : गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2022 में किसने बेस्ट फिल्म (ड्रामा) का अवार्ड जीता है ?

(A) द पॉवर ऑफ़ द डॉग
(B) किंग रिचर्ड
(C) वेस्ट साइड स्टोरी
(D) रिकार्डो
: गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स (Golden Globe Awards) 2022 समारोह अमेरिकी और अंतर्राष्ट्रीय और अमेरिकी टेलीविजन दोनों में फिल्म में उत्कृष्टता को पहचानने के लिए आयोजित किया गया था। यह वार्षिक आयोजन का 79 वां संस्करण था,
बेस्ट फिल्म (ड्रामा) द पॉवर ऑफ़ द डॉग
बेस्ट फिल्म (म्यूजिकल/ कॉमेडी) वेस्ट साइड स्टोरी
बेस्ट एक्टर (ड्रामा) रिचर्ड विलियम्स के रूप में किंग रिचर्ड के लिए विल स्मिथ
बेस्ट एक्ट्रेस (ड्रामा) ल्यूसिले बॉल के रूप में रिकार्डो होने के लिए निकोल किडमैन

Question> 11 : चिकित्सा का नोबल पुरुसकार 2022 प्रदान किया गया है ?

(A) प्रोफेसर स्वंते पाबो
(B) कैरोलिन बर्टोज़ी, मोर्टन मेल्डल और बैरी शार्पलेस
(C) एलेन आसपेक्ट, जॉन क्लॉसर, एंटन जिलिंगर
(D) एनी एर्नो
: इन्होने विलुप्त होमिनी और मानव विकास में जीनोम सम्बंधित खोज की है तथा निएंडरथल के जीनोम सिक्वेंसिंग की है।

Question> 12 : सार्वजनिक सेवा में किसे "पुलित्ज़र पुरस्कार 2022" मिला है ?

(A) जोसेफ पुलित्जर
(B) टाइम्स नाउ
(C) वाशिंगटन पोस्ट
(D) अनिंद्या दत्ता
: पुलित्ज़र पुरस्कार समाचार पत्र, पत्रिका, ऑनलाइन पत्रकारिता, साहित्य और संगीत रचना में उपलब्धियों के लिए एक पुरस्कार है।
विजेता: वाशिंगटन पोस्ट, 6 जनवरी 2021 कैपिटल हिल पर हमले की रिपोर्टिंग के लिए जबकि भारतीय पत्रकार अदनान अबिदी, सना इरशाद मट्टू और अमित दवे के कोरोना काल में भारत में फोटोग्राफी के लिए पुलित्ज़र पुरस्कार दिया गया है।
जबकि रायटर्स के फोटोग्राफर दानिश सिद्दीकी को अफगानिस्तान में पिछले साल तालिबान के हमले में मौत हो गई थी ।

Question> 13 : रसायन विज्ञान का नोबल पुरुसकार 2022 प्रदान किया गया है ?

(A) एनी एर्नो
(B) कैरोलिन बर्टोज़ी, मोर्टन मेल्डल और बैरी शार्पलेस
(C) एलेन आसपेक्ट, जॉन क्लॉसर, एंटन जिलिंगर
(D) प्रोफेसर स्वंते पाबो
: क्लिक केमिस्ट्री और बायो-ऑर्थोगोनल केमिस्ट्री के विकास में अहम योगदान दिया है। जो भविष्य में चिकित्सा क्षेत्र के लिए एक नया रास्ता खोलेगा।

Question> 14 : भौतिक विज्ञान का नोबल पुरुसकार 2022 प्रदान किया गया है -

(A) प्रोफेसर स्वंते पाबो
(B) कैरोलिन बर्टोज़ी, मोर्टन मेल्डल और बैरी शार्पलेस
(C) एलेन आसपेक्ट, जॉन क्लॉसर, एंटन जिलिंगर
(D) एनी एर्नो
: इन्होंने क्वांटम यांत्रिकी में प्रयोग किए, कंप्यूटिंग और क्रिप्टोग्राफी में तेजी से विकसित नए एप्लिकेशन के लिए आधार तैयार किया है।

Question> 15 : साहित्य का नोबल पुरुसकार 2022 प्रदान किया गया है ?

(A) बेन एस. बर्नान, डगलस डब्ल्यू. डायमंड और फिलिप एच.
(B) एनी एर्नो
(C) एलेन आसपेक्ट, जॉन क्लॉसर, एंटन जिलिंगर
(D) प्रोफेसर स्वंते पाबो
: साहस और नैदानिक तीव्रत के लिए जिसके साथ वह व्यक्तिगत स्मृति की जड़ों, व्यवस्थाओं और सामूहिक प्रतिबंधों को उजागर करती हैं।

Question> 16 : शांति का नोबल पुरुसकार 2022 दिया गया है -

(A) एलेस बियालियात्स्की, रूसी मानवाधिकार संगठन मेमोरियल (रूस), मानवाधिकार संगठन सेंटर फॉर सिविल लिबर्टीज (यूक्रेन)
(B) बेन एस. बर्नान, डगलस डब्ल्यू. डायमंड और फिलिप एच.
(C) एनी एर्नो
(D) एलेन आसपेक्ट, जॉन क्लॉसर, एंटन जिलिंगर
: एलेस को यह पुरस्कार देश को समर्पित अपना जीवन लोकतंत्र की स्थापना व शांति विकास को बढ़ावा देने को मिला है। रूस- कम्युनिस्ट शासन के दौरान उत्पीड़न का शिकार हुए लोगो को समर्थन देना।
यूक्रेन- युद्धग्रस्त देश यूक्रेन में मानवाधिकारों की रक्षा करने के लिए के लिए

Question> 17 : अर्थशास्त्र का नोबल पुरुसकार 2022 प्रदान किया गया है ?

(A) बेन एस. बर्नान, डगलस डब्ल्यू. डायमंड और फिलिप एच.
(B) एनी एर्नो
(C) एलेन आसपेक्ट, जॉन क्लॉसर, एंटन जिलिंगर
(D) कैरोलिन बर्टोज़ी, मोर्टन मेल्डल और बैरी शार्पलेस
: बेन एस. बर्नान के, डगलस डब्ल्यू. डायमंड और फिलिप एच. को संयुक्त रूप से यह पुरस्कार दिया गया है। इन्हें नोबेल पुरस्कार ‘बैंकों और वित्तीय संकटों पर शोध के लिए’ दिया गया।

Question> 18 : 31 व्यास समान 2021 प्रदान किया गया है -

(A) भूषण कुमार
(B) दामोदर मौउजो
(C) रामदरश मिश्रा
(D) असगर वजाहत
: वर्ष 2021 के व्यास सम्मान के लिए प्रख्यात लेखक असगर वजाहत (Asghar Wajahat) के नाटक ‘महाबली’ (Mahabali) को चुना गया है. यह पुस्तक 2019 में प्रकाशित हुई थी.

Question> 19 : दादा साहब फाल्के पुरुसकार 2022 प्रदान किया गया ?

(A) आशा पारेक
(B) नाना पाटेकर
(C) रजनीकान्त
(D) मिथुन चक्रवती
: दादा साहब फाल्के पुरुसकार 2022 आशा पारेक को प्रदान किया गया ।

Question> 20 : एबेल पुरुसकार 2022 प्रदान किया गया है -

(A) एवी विगडरसन
(B) जीन पेयर शेर
(C) डेनिस पार्नेल सुलिवन
(D) लास्ज़लो लोवाज़
: वर्ष 2022 के लिए एबेल पुरस्कार प्रोफेसर डेनिस पार्नेल सुलिवन (Dennis Parnell Sullivan) को प्रदान किया गया है। यह पुरस्कार उत्कृष्ट गणितज्ञों को प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है।

Question> 21 : अर्जेंटीना ने किस देश को हराकर फीफा वर्ल्ड कप 2022 जीता है ?

(A) फ्रांस
(B) इटली
(C) मोरक्को
(D) जर्मनी
: मेसी की कप्तानी मे अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर फीफा वर्ल्ड कप 2022 जीता है ।

Question> 22 : फीफा वर्ल्ड कप 2022 मे दिये पुरुसकारों के अनुसार गलत सुमेलित है -

(A) गोल्डन बॉल - लियोनेल मेसी
(B) गोल्डेन बूट - कीलियन एम्बाप्पे
(C) गोल्डन ग्लब्स - एमिलियानों मार्टिनेज
(D) उपरोक्त सभी सही है
: गोल्डन बॉल - लियोनेल मेसी (अर्जेन्टीना)
गोल्डेन बूट - कीलियन एम्बाप्पे (फ्रांस)
गोल्डन ग्लब्स - एमिलियानों मार्टिनेज (अर्जेन्टीना)

Question> 23 : विश्व खाद्य पुरस्कार 2022 से किसे सम्मानित किया गया है ?

(A) सिंथिया रोसेनज़वेग
(B) शकुंतला हरकसिंह
(C) माइक जोएस
(D) अनिरुद्ध राव
: नासा की जलवायु अनुसंधान वैज्ञानिक ‘सिंथिया रोसेनज़वेग’ को विश्व खाद्य पुरस्कार (World Food prize) 2022 से सम्मानित किया गया है। इन्होने अपने करियर का अधिकांश समय यह समझाने में बिताया है कि ‘वैश्विक खाद्य उत्पादन’ को किस प्रकार बदलती जलवायु के अनुकूल होना चाहिए।

Question> 24 : कर्नाटक रत्न पुरुसकार से सम्मानित किया गया है ?

(A) पुनीत राजकुमार
(B) श्री श्री शिवकुमार स्वामीजी
(C) डॉ वीरेन्द्र हेगड़े
(D) कुवेम्पु
: कर्नाटक रत्न पुरुसकार 2022 से पुनीत राजकुमार को सम्मानित किया गया है ।

Question> 25 : मिसेज वर्ल्ड 2022 का खिताब जीतने वाली सरगम कौशल किस राज्य से संबन्धित है ?

(A) जम्मू कश्मीर
(B) गुजरात
(C) असम
(D) केरल
: यह प्रतियोगिता लास वेगास मे हुई थी । मिसेज वर्ल्ड 2022 का खिताब जीतने वाली सरगम कौशल जम्मू कश्मीर से संबन्धित हैं । मिसेज वर्ल्ड 2022 का खिताब पाने वाली वह दूसरी महिला हैं ।इससे पहले साल 2001 में भारत की अदिति गोवित्रिकर ने यह ताज अपने नाम किया था।

Question> 26 : स्वच्छ सर्वेक्षण पुरुसकार 2022 से सम्मानित किया गया है ?

(A) इंदौर
(B) सूरत
(C) भोपाल
(D) मैसूर

: राष्ट्रपति ने स्वच्छ भारत मिशन- U (शहरी) के दूसरे चरण (2.0) के रूप में आयोजित Azadi@75 स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के हिस्से के तौर पर इंदौर को लगातार छठे वर्ष सबसे स्वच्छ शहर के रूप में सम्मानित किया ।

1 लाख से अधिक आबादी: झीलों और महलों के शहर इंदौर को सबसे स्वच्छ शहर का खिताब प्राप्त हुआ, जबकि सूरत को दूसरा सबसे स्वच्छ शहर चुना गया, लगातार दूसरी बार नवी मुंबई ने तीसरा स्थान हासिल किया ।

इंदौर भारत के पहले 7-स्टार कचरा मुक्त शहर के रूप में उभरा, जबकि सूरत, भोपाल, मैसूर, नवी मुंबई, विशाखापत्तनम और तिरुपति ने 5-स्टार कचरा मुक्त प्रमाणपत्र अर्जित किये।स्वच्छ सर्वेक्षण का आयोजन वर्ष 2016 से किया जा रहा है और यह दुनिया का सबसे बड़ा शहरी सफाई और स्वच्छता सर्वेक्षण है।

Question> 27 : 1 लाख से कम आबादी मे सबसे स्वच्छ शहर से सम्मानित किया है -

(A) इंदौर
(B) पंचगनी
(C) कराड
(D) पाटन
: 1 लाख से कम आबादी: महाराष्ट्र के पंचगनी और कराड ने क्रमश: पहला एवं तीसरा स्थान हासिल किया, जबकि छत्तीसगढ़ के पाटन ने दूसरा स्थान हासिल किया ।

Question> 28 : स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत "बेस्ट गंगा टाउन" के रूप मे किस शहर को सम्मानित किया गया ?

(A) देवप्रयाग
(B) ऋषिकेश
(C) प्रयागराज
(D) हरिद्वार
: उत्तराखंड के हरिद्वार को एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में सर्वश्रेष्ठ गंगा टाउन का पुरस्कार मिला।

Question> 29 : निम्न पुरुसकारों और प्राप्तकर्ताओं के अनुसार गलत है -

(A) लिबर्टी मेडल 2022 - व्लादमिर जेलेंसकी
(B) युनेस्को शांति पुरुसकार - एंजेला मरकेल
(C) वैश्विक ऊर्जा पुरुसकार - कौशिक राजशेखर
(D) सभी सही है
: लिबर्टी मेडल 2022 - व्लादमिर जेलेंसकी
युनेस्को शांति पुरुसकार - एंजेला मरकेल
वैश्विक ऊर्जा पुरुसकार - कौशिक राजशेखर (ह्यूस्टन विश्वविद्यालय में भारतीय मूल के प्रोफेसर कौशिक राजशेखर ने वर्ष 2022 के लिए प्रतिष्ठित वैश्विक ऊर्जा पुरस्कार जीता है। )

Question> 30 : उत्तराखंड मे किसे साहित्य अकादमी पुरुसकार 2021 से सम्मानित किया गया ?

(A) देवेंद्र मवाडी
(B) संजय भट्ट
(C) अरुण सेमवाल
(D) भूषण कुमार
: उत्तराखंड मे देवेंद्र मवाडी को "मेरी यादों का पुरुसकार" के लिए साहित्य अकादमी पुरुसकार 2021 से सम्मानित किया गया । यह नैनीताल के हैं ।

Question> 31 : संस्कृति युवा संस्था की ओर से किसे साहित्य गौरव सम्मान प्रदान किया गया ?

(A) डॉ मीनू पराशर
(B) रमेश पोखरियाल निशंक
(C) नेहा शर्मा
(D) इनमे से कोई नहीं
: हरिद्वार की डॉ मीनू पराशर को हिन्दी साहित्य मे विशिष्ट कार्य करने के लिए दुबई मे आयोजित संस्कृति युवा संस्था द्वारा साहित्य गौरव सम्मान प्रदान किया गया ।

Question> 32 : निम्न मे से किसे वर्ष 2022 का बसंत श्री सम्मान प्रदान किया जाएगा ?

(A) इंद्रा भूषण कोचगावे
(B) महेंद्र भूषण
(C) अनिल कुमार जोशी
(D) मुकुल कुलश्रेष्ठ
: देहरादून के इंद्रा भूषण कोचगावे को प्रतिशील क्लब की ओर से वर्ष 2022 का बसंत श्री सम्मान प्रदान किया जाएगा ।

Question> 33 : उत्तराखंड के किस व्यक्ति को वर्ष 2022 का पद्म विभूषण प्रदान किया गया ?

(A) कल्याण सिंह रावत
(B) डॉ अनिल प्रकाश जोशी
(C) जनरल बिपिन रावत
(D) सुंदरलाल बहुगुणा
: पूर्व सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत को वर्ष 2022 का पद्म विभूषण प्रदान किया गया ।

Question> 34 : अंतर्राष्ट्रीय गांधी पुरस्कार 2021 से किसे सम्मानित किया गया है ?

(A) भूषण कुमार
(B) सहयोग कुष्ठ यज्ञ ट्रस्ट, गुजरात
(C) पतंजलि
(D) a और b दोनों को
: भारत के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने चंडीगढ़ के डॉक्‍टर भूषण कुमार (व्यक्तिगत श्रेणी) और गुजरात के सहयोग कुष्ठ यज्ञ ट्रस्ट (संस्थागत श्रेणी) को अंतर्राष्ट्रीय गांधी पुरस्कार-2021 से सम्मानित किया। यह सम्मान 13 अप्रैल, 2022 को नई दिल्ली में संपन्न हुए एक समारोह के दौरान दिया गया ।

Question> 35 : नशामुक्ति के लिए किस जिले को राष्ट्रीय पुरुसकार मिला है ?

(A) टिहरी
(B) देहरादून
(C) पिथौरागढ़
(D) उत्तरकाशी
: नशामुक्ति को लेकर बेहतर काम करने पर उत्तरकाशी जिले को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। यह पुरस्कार नई दिल्ली में राष्ट्रीय बाल अधिकारी संरक्षण आयोग और एनबीसी की ओर से आयोजित कार्यशाला में दिया गया। उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना ने कार्यशाला में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया ।

Question> 36 : निम्न मे से किसको आईआईटी रुड़की द्वारा गंगा पुनरुद्धार पुरुसकर 2021 से सम्मानित किया गया ?

(A) अनिल मिश्रा
(B) कल्याण सिंह रावत
(C) राजीव रंजन मिश्रा
(D) अमित शर्मा
: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) रुड़की ने राष्ट्रीय स्वछ गंगा मिशन के पूर्व महानिदेशक राजीव रंजन मिश्रा को गंगा नदी पुनरुद्धार पुरस्कार-2021 से नवाजा है ।

Question> 37 : वर्ष 2022 का राष्ट्रीय संगीत नाटक अकादमी पुरुसकार से सम्मानित किया गया ?

(A) प्रो डी आर पुरोहित
(B) रामलाल भट्ट
(C) ललित सिंह पोखरिया
(D) उपरोक्त सभी
: उत्तराखंड की लोक कला को सम्मान मिला है। प्रदेश की तीन हस्तियों को राष्ट्रीय संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गई है। प्रो. डीआर पुरोहित , कठपुतली कलाकार रामलाल भट्ट व ललित सिंह पोखरिया को पुरस्कार मिलेगा।

Question> 38 : उत्तरांचल नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया ?

(A) सुनीता देवी
(B) बसंती देवी
(C) अनुराधा देवी
(D) मानवी देवी
: महिला दिवस के अवसर पर उत्तरांचल विवि ने जानी मानी पर्यावरणविद पदमश्री बसंती देवी को उत्तरांचल नारी शक्ति सम्मान से नवाजा गया। विवि की ओर से पहली बार स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम में सम्मान समारोह का आयोजन किय गया। सम्मान के रूप में उन्हें एक लाख रुपये की धनराशि और प्रशस्ति पत्र दिया गया ।

Question> 39 : निम्न मे से किसको संगीत नाटक अकादमी पुरुसकार से सम्मानित किया गया ?

(A) नरेंद्र सिंह नेगी
(B) मीना राणा
(C) संतोष खेनवाल
(D) अनुराधा निराला
: संगीत नाटक अकादमी पुरुसकार लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी को लोक संगीत के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार प्रदान किया गया ।

Question> 40 : उत्तराखंड के किस जिले के ताम्र उत्पाद को GI टैग मिला है ?

(A) बागेश्वर
(B) अल्मोड़ा
(C) चंपावत
(D) चमोली
: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के ताम्र उत्पाद को GI टैग मिला है ।
राज्य के अब तक 9 उत्पादों को GI टैग मिल चुका है
1. कुमाऊं का च्यूरा तेल
2. एक बंजारे समुदाय भोटिया द्वारा बनाए जाने वाले कालीन/दरी
3. खास मौकों पर बनाई जाने वाली पारंपरिक कलाकृति ऐंपण
4. बांस के रेशों को गूंथकर बनाई जाने वाली कलाकृति यानी रिंगाल क्राफ्ट
5. तांबे के कुछ प्रोडक्ट्स
6. स्थानीय फैब्रिक को कातकर बनाए जाने वाले कंबल यानी थुल्मा
7. मुन्स्यारी का राजमा दाल

Question> 41 : निम्न मे से किसे शौर्य पुरुसकार से सम्मानित किया गया ?

(A) देवेश जोशी
(B) विशाखा अशोक भदाड़े
(C) कमल सिंह
(D) शंकर पांडे
: झारखंड के देवधर में रोप-वे के दुर्घटनाग्रस्त होने से ट्रॉली में फंसे पर्यटकों को अपने साहस एवं दृढ़ संकल्प से बचाने वाले भारतीय सेना के कैप्टन देवेश जोशी को स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति ने शौर्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया । कैप्टन देवेश ने ऑपरेशन त्रिकुट के दौरान झारखंड के देवधर में रोप-वे में फंसे 21 पर्यटकों की जान बचाई थी। कैप्टन देवेश जोशी वर्तमान में खटीमा में निवास करते हैं ।

Question> 42 : हाल ही मे शिक्षक दिवस के मौके पर अंतर्राष्ट्रीय ओएसिस वर्ड एवार्ड से सम्मानित किया गया ?

(A) डॉ संतोष बिष्ट
(B) डॉ लाखीराम डगवाल
(C) डॉ नरेश भण्डारी
(D) डॉ जगदीश चन्द्र
: हेमवती नंदन बहुगुणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय बादशाही थौल परिसर में बनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष के पद पर कार्यरत डॉ. लाखीराम डंगवाल (Dr. Lakhiram Dangwal) को सोमवार को शिक्षक दिवस पर विश्व जाने माने ओएसिस ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन के द्वारा “अन्तर्राष्ट्रीय ओएसिस वर्ड एवार्ड” (International Oasis Word Award) वर्चुअली प्रदान किया गया ।

Question> 43 : 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरुसकार समारोह मे किस राज्य को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का पुरुसकार मिला है -

(A) हिमाचल प्रदेश
(B) उत्तराखंड
(C) उत्तर प्रदेश
(D) गुजरात
: नई दिल्ली, विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु की ओर से उत्तराखंड को 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के अन्तर्गत Most Film Friendly State (Special Mention) पुरस्कार प्रदान किया गया।
राज्य सरकार की ओर से यह पुरस्कार महानिदेशक, सूचना एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद बंशीधर तिवारी ने प्राप्त किया है।

Question> 44 : वर्ष 2022 मे राज्य के प्रतिष्ठित लेखक पुरुसकार से किसे सम्मानित किया गया ?

(A) कैप्टेन कुणाल
(B) कैप्टेन सुरजीत
(C) कैप्टेन अमरिंदर
(D) कैप्टेन विशाल
: कैप्टन कुणाल नारायण उनियाल को वर्ष 2022 का प्रतिष्ठित लेखक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। समारोह का आयोजन कनाडा स्थित साहित्यिक समाज उकियोटो के भारतीय समकक्ष द्वारा 18 सितंबर को दिल्ली में किया गया। कुणाल को पुरस्कार उपन्यास जर्नी टू द नेक्स्ट लेवल के लिए दिया गया, जो महाभारत युद्ध से प्रेरित होने के साथ ही मृत्यु के बाद के जीवन पर आधारित है ।

Question> 45 : पहले "लता दीनानाथ मंगेशकर" पुरस्कार 2022 से किसे सम्मानित किया गया है ?

(A) अमित शाह
(B) नरेंद्र मोदी
(C) रामनाथ कोविंद
(D) राजनाथ सिंह
: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को पहले लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार 2022 (Lata Deenanath Mangeshkar Award) से सम्मानित किया गया है ।
लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार, अनुभवी गायिका लता मंगेशकर की की स्मृति में स्थापित किया गया है । जबकि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को देश और समाज की निस्वार्थ सेवा के लिए यह अवॉर्ड मिला है ।

Question> 46 : उत्तराखंड राज्य को पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बेस्ट एडवेंचर टूरिस्म डेस्टिनेशन और पर्यटन के सर्वांगीण विकास के लिए कौन सा पुरुस्कार दिया गया ?

(A) प्रथम
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
: विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर उत्तराखंड को केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा बेस्ट एडवेंचर टूरिज्म डेस्टिनेशन और पर्यटन के सर्वांगीण विकास के लिए प्रथम पुरस्कार मिला है. प्रदेश के पर्यटन व संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ से यह पुरस्कार प्राप्त किया .

Question> 47 : हाल ही मे किसे "एशिया बूक ऑफ रिकॉर्ड" से सम्मानित किया गया है ?

(A) पुष्कर सिंह धामी
(B) त्रिवेन्द्र सिंह रावत
(C) तीरथ सिंह रावत
(D) उपरोक्त मे से कोई नहीं
: एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड ने पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत को किया सम्मानित उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पौड़ी गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत को एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड ने सम्मानित किया हैं. इस मौके पर उन्होंने Worldking Top Records 2023 Book का अनावरण किया. ये कार्यक्रम दिल्ली में आयोजित किया गया था.

Question> 48 : वर्ष 2022 के लिए 57वां "ज्ञानपीठ पुरस्कार" किसे मिला है ?

(A) जी शंकर कुरुप
(B) अक्कीतम अच्युतन नंबूदिरी
(C) दामोदर मौउजो
(D) नीलमणि फूकन
: ज्ञानपीठ पुरस्कार भारत में सर्वोच्च साहित्यिक पुरस्कार है और इसे केवल एक भारतीय नागरिक को प्रतिवर्ष प्रदान किया जा सकता है।
जबकि वर्ष 2022 के लिए 57वां ज्ञानपीठ पुरस्कार कोंकणी साहित्यकार “दामोदर मौउजो” को दिए जाने की घोषणा की गयी है।

Question> 49 : ‘सरस्वती सम्मान 2021’ से किसे सम्मानित किया गया है ?

(A) रजनी कृष्ण
(B) रामदरश मिश्रा
(C) डॉ. शरणकुमार लिंबाले
(D) कोई नही
: केके बिड़ला फाउंडेशन ने घोषणा की कि प्रसिद्ध कवि और साहित्यकार प्रोफेसर रामदरश मिश्रा (Ramdarash Mishra) को उनकी कविताओं के संग्रह ‘मैं तो यहां हूं (Mein to Yahan Hun)’ के लिए प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान, 2021 से सम्मानित किया जाएगा ।

Question> 50 : ग्रैमी अवॉर्ड 2022 में "एल्बम ऑफ़ द ईयर" कौन बना है ?

(A) जॉन बैटिस्ट
(B) ब्रूनो मार्स
(C) एंडरसन पाक
(D) कोई नही
: जॉन बैटिस्ट (Jon Batiste) ने ग्यारह के साथ सबसे अधिक नामांकन प्राप्त किया, और जॉन बैटिस्ट को भी पांच के साथ सबसे अधिक पुरस्कार मिले।
अरोज आफताब ग्रैमी अवार्ड जीतने वाली पहली पाकिस्तानी महिला बन गई हैं । अरोज ने मोहब्बत के लिए बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस का ग्रैमी अवॉर्ड जीता.

1. एल्बम ऑफ़ द ईयर जॉन बैटिस्ट द्वारा ‘वी आर’

Question> 51 : ऑस्कर पुरस्कार 2022 में ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेता’ कौन बना है ?

(A) विल स्मिथ
(B) जेसिका चेस्टन
(C) कोडा
(D) कोई नही
: सर्वश्रेष्ठ फिल्‍म- कोडा (Coda) (निर्देशक-सियान हेडर)सर्वश्रेष्ठ अभिनेता- विल स्मिथ (फिल्‍म-किंग रिचर्ड)सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री- जेसिका चेस्टन (फिल्‍म-द आइज ऑफ टैमी फेय)