Question> 1 : उत्तर प्रदेश से लगे जिले हैं –
(A) देहारादून, हरिद्वार, पौड़ी , उधम सिंह नगर, नैनीताल
(B) देहारादून, पौड़ी , हरिद्वार, नैनीताल
(C) हरिद्वार, नैनीताल, चमोली, उधमसिंह नगर
(D) देहारादून, हरिद्वार, टिहरी, उधम सिंह नगर


: देहारादून, हरिद्वार, पौड़ी , उधम सिंह नगर, नैनीताल


Question> 2 : अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे जिले हैं –
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 3


: 5


Question> 3 : 2011 जनगणना के अनुसार देहारादून जिले की साक्षरता दर है ?
(A) 77.9 %
(B) 77 %
(C) 85.24 %
(D) 76 %


: 85.24 %


Question> 4 : 2011 जनगणना के अनुसार राज्य मे सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला है
(A) हरिद्वार
(B) देहारादून
(C) अल्मोड़ा
(D) रुद्रप्रयाग


: अल्मोड़ा


Question> 5 : उत्तराखंड राज्य की जनसंख्या वृद्धि दर ऋणात्मक किस दशक मे रही ?
(A) 1911 – 1921
(B) 1991 – 2001
(C) 1951 – 1961
(D) 1971 – 1981


: 1911 – 1921


Question> 6 : निम्न मे से रेमन मेगसेसे पुरुसकार मिला ?
(A) सुंदरलाल बहुगुणा को
(B) चंडी प्रसाद भट्ट को
(C) गौरा देवी
(D) अनिल बलूनी


: चंडी प्रसाद भट्ट को


Question> 7 : हरिपुरा जलाशय स्थित है ?
(A) गुलरभोज, बाजपुर
(B) काशीपुर, रामनगर
(C) किच्छा, सितारगंज
(D) उपरोक्त मे से कोई नहीं


: गुलरभोज, बाजपुर


Question> 8 : “द्विवेदी युग” का नामकरण किसके नाम से हुआ ?
(A) हजारीप्रसाद द्विवेदी
(B) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(C) शांति प्रिय द्विवेदी
(D) राम अवध द्विवेदी


: महावीर प्रसाद द्विवेदी


Question> 9 : निम्न मे से सुमेलित नहीं है ?
(A) पञ्चेश्वर बांध – काली
(B) धौलीगंगा परियोजना – धौली गंगा
(C) कूटली भेल परियोजना – गंगा
(D) किसाऊ परियोजना – यमुना


: किसाऊ परियोजना – यमुना


Question> 10 : हिमालयन इंस्टीट्यूट की स्थापना किसने की ?
(A) सुंदरलाल बहुगुणा
(B) डॉ0 स्वामीराम
(C) हेमवती नन्दन बहुगुणा
(D) महर्षि महेश योगी


: डॉ0 स्वामीराम


Question> 11 : निम्न मे से सुमेलित नहीं है –
(A) गुरुकुल काँगड़ी – 1902
(B) हेमवती नन्दन बहुगुणा वि0 वि0 – 1973
(C) कुमाऊँ विश्वविधालय – 1973
(D) रुड़की विश्वविधालय – 1962


: रुड़की विश्वविधालय – 1962


Question> 12 : निम्न मे सुमेलित नहीं है –
(A) जिप्सम – देहारादून
(B) डोलोमाइट – रुद्रप्रयाग
(C) मैग्नेसाइट – बागेश्वर
(D) चूना पत्थर – पिथौरागढ़


: चूना पत्थर – पिथौरागढ़


Question> 13 : निम्न मे से रेलवे स्टेशन नहीं है ?
(A) काठगोदाम
(B) देहरादून
(C) सितारगंज
(D) रामनगर


: सितारगंज


Question> 14 : रंग – बंग नामक युवा गृह किस जनजाति मे प्रचलित है ?
(A) थारु
(B) जौनसारी
(C) बुकसा
(D) भोटिया


: भोटिया


Question> 15 : कौन सी जनजाति किरात जनजाति से संबन्धित है ?
(A) भोटिया
(B) जौनसारी
(C) थारु
(D) राजी


: भोटिया


Question> 16 : हेवल घाटी आंदोलन क्या है ?
(A) टिहरी गढ़वाल मे कटाल्डी गाँव मे चूना पत्थर खोदान के विरुद्ध ग्रामीणो का आंदोलन
(B) चिपको आंदोलन का नया रूप
(C) हवेल मछ्ली की रक्षा हेतु आंदोलन
(D) विद्धुत परियोजना से संबन्धित है ।


: टिहरी गढ़वाल मे कटाल्डी गाँव मे चूना पत्थर खोदान के विरुद्ध ग्रामीणो का आंदोलन


Question> 17 : निम्न मे से व्यास सम्मान पाने वाले व्यक्तियो मे से गलत सुमेलित है –
(A) रमेश चन्द्र शाह – 2000
(B) शरद पगारे – 2020
(C) मन्नू भंडारी – 2008
(D) लीलाधर जगूड़ी – 2018


: रमेश चन्द्र शाह – 2000


Question> 18 : निम्न मे से किस कत्यूरी राजा ने बैजनाथ के तीर्थस्थान का निर्माण किया था ?
(A) वासू देव
(B) इच्छता देव
(C) बसंत देव
(D) भूदेव


: भूदेव


Question> 19 : जो किसी भाषा के लिखित एवं मौखिक रूपों का शुद्ध ज्ञान कराता है, उसे क्या कहते हैं ?
(A) शास्त्र
(B) कला
(C) व्याकरण
(D) कौशल


: व्याकरण


Question> 20 : उत्तराखंड द्वारा पहली बार निम्नलिखित किस जिले मे हेलीकोप्टर शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया था ?
(A) पौड़ी गढ़वाल
(B) चंपावत
(C) पिथौरागढ़
(D) देहारादून


: देहारादून


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *