Question> 1 : सर्वोदय भूदान के संस्थापक थे ?
(A) राजा राममोहन राय
(B) जी0 के0 गोखले
(C) विनोवा भावे
(D) लाला हरदयाल


: विनोवा भावे


Question> 2 : भारतीय नौ सेना पहली बार अप्रैल 2021 मे नौसेना ड्रिल “ला पेरोस” मे भाग लेने वाली है , यह वार्षिक नौ सेना अभ्यास किस देश द्वारा आयोजित किया जाता है ।
(A) फ्रांस
(B) UAE
(C) सिंगापुर
(D) जापान


: सिंगापुर


Question> 3 : टीबी मुक्त घोषित करने वाला देश का पहला राज्य/केंद्रशासित प्रदेश बन गया है ?
(A) दिल्ली
(B) दमन और द्वीप
(C) लक्षदीप
(D) अंडमान निकोबार


: लक्षदीप


Question> 4 : सेकेन्डरी स्टोरेज मेमोरी से हार्ड डिस्क मे प्रोग्रामो को कॉपी करने की प्रक्रिया कहलाती है ?
(A) सेव / save
(B) डाउनलोड / download
(C) अपलोड / upload
(D) इन्स्टालेशन / installation


: इन्स्टालेशन / installation


Question> 5 : .mpg निम्नलिखित मे से किस file का extension है –
(A) video
(B) audio
(C) image
(D) pdf


: video


Question> 6 : “अंग्रेज़” शब्द मूलत: किस भाषा का है ?
(A) हिन्दी
(B) फारसी
(C) तुर्की
(D) फ्रेंच


: फ्रेंच


Question> 7 : Storage Program सिद्धान्त किसने दिया ?
(A) पास्कल
(B) लेडी एडा लवलेश
(C) वॉन न्यूमेन
(D) हेरमन हेलिथ


: वॉन न्यूमेन


Question> 8 : मिनी कम्यूटर को निम्न नाम से जाना जाता है –
(A) पर्सनल डिजिटल कम्प्युटर
(B) लैपटाप कम्प्यूटर
(C) मिडरेंज कम्प्युटर
(D) मैनफ्रेम कम्प्युटर


: मिडरेंज कम्प्युटर


Question> 9 : चार बिट अथवा हाफ बाइट कहलाता है ?
(A) pixels
(B) nibble
(C) memory
(D) इनमे से कोई नहीं


: nibble


Question> 10 : Parallel Port मे मुख्यत किसे connect करते हैं ?
(A) joystick
(B) printer
(C) mouse
(D) moniter


: printer


Question> 11 : एक लड़की की ओर इशारा करते हुये शिक्षक ने कहा “वह उसकी पत्नी के ससुर की पत्नी के इकलौते पुत्र की इकलौती पुत्री है । ” लड़की का शिक्षक से क्या संबंध है ।
(A) भतीजी
(B) पुत्री
(C) बहन
(D) पुत्रवधु


: पुत्री


Question> 12 : कुर्सी : लकड़ी : : ?
(A) पुस्तक : मुद्रण
(B) दर्पण : काँच
(C) प्लेट : भोजन
(D) पर्स : धन


: दर्पण : काँच


Question> 13 : यदि LPPHGLDWH का अर्थ IMMEDIATE है तो GRPDLQ का अर्थ क्या है ?
(A) MATTER
(B) DOMAIN
(C) ORANGE
(D) DANGER


: DOMAIN


Question> 14 : 1, 9, 17, 33, 49, 73 ?
(A) 92
(B) 94
(C) 96
(D) 97


: 97


Question> 15 : प्रीति के अंक राहुल से अधिक हैं । यमुना के अंक दिव्य के बराबर हैं । लोकिता के अंक मंजु से कम है । राहुल के अंक यामुन से अधिक हैं । मंजु के अंक दिव्या कम है । तो सबसे कम अंक किसके हैं ?
(A) लोकिता
(B) मंजु
(C) यमुना
(D) राहुल


: लोकिता


Question> 16 : यदि STREAMLINE के दूसरे, पाँचवे, छठे और दसवें अक्षरों को मिलाकर कोई सार्थक अंग्रेजी शब्द बनाना सम्भव हो, तो उस शब्द का तीसरा अक्षर क्या होगा ?
(A) T
(B) E
(C) M
(D) I


: T


Question> 17 : निराला कृत “राम की शक्ति पूजा” का आधार ग्रंथ कौन है ?
(A) कमबन रामायण
(B) कृतिवास रामायण
(C) रामचरितमानस
(D) रामचंद्रिका


: कृतिवास रामायण


Question> 18 : एक दिन सूर्यास्त के समय A, B आमने-सामने खड़े थे, यदि B की परछाई उसके ठीक बाईं ओर पड़ रही थी, तो A किस ओर मुँह करके खड़ा था ?
(A) उत्तर
(B) दक्षिण-पूर्व
(C) उत्तर -पूर्व
(D) पश्चिम


: उत्तर


Question> 19 : किस सरकार ने उत्तराखंड राज्य का प्रस्ताव सर्वप्रथम विधानसभा मे पास किया –
(A) मुलायम सिंह
(B) कल्याण सिंह
(C) सुश्री मायावती
(D) उपरोक्त मे से कोई नहीं


: मुलायम सिंह


Question> 20 : मुजफ्फरनगर कांड से संबन्धित नहीं है ?
(A) रविन्द्र सिंह
(B) सतेन्द्र सिंह
(C) गिरीश कुमार
(D) मै0 राजेश अधिकारी


: मै0 राजेश अधिकारी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *