Question> 1 : भारत की आकस्मिक निधि स्थापित की गई थी –
(A) 1950 मे
(B) 1952 मे
(C) 1954 मे
(D) 1962 मे


: 1950 मे


Question> 2 : शारदा (काली) नदी का उद्गम है
(A) पिंडारी
(B) कफ़नी
(C) मिलम
(D) उपयुर्क्त मे से कोई नहीं


: मिलम


Question> 3 : उत्तराखंड मे किस मंदिर मे 6 मीटर ऊंचा एक विशाल त्रिशूल स्थापित है ?
(A) टपकेश्वर महादेव, देहारादून
(B) कमलेश्वर महादेव, श्रीनगर
(C) शक्ति मंदिर, उत्तरकाशी
(D) रुद्रानाथ, चमोली


: शक्ति मंदिर, उत्तरकाशी


Question> 4 : एसा पद जो क्रिया या संज्ञा की विशेषता न बताकर एक वाक्य या पद का संबंध दूसरे वाक्य या पद से जोड़ता है, वह कहलाता है ?
(A) संबंधबोधक
(B) विषमयाधिबोधक
(C) समुच्चयबोधक
(D) क्रिया-विशेषण


: समुच्चयबोधक


Question> 5 : अन्तरिक्ष मे भेजा गया पहला कृत्रिम उपग्रह था ?
(A) वोस्तोक-I
(B) स्पूतनिक-I
(C) पयोनियर-I
(D) सुयेज-I


: स्पूतनिक-I


Question> 6 : चेलेया समिति निम्न मे से किस से संबन्धित है ?
(A) भुगतान संतुलन
(B) बीमा का निजीकरण
(C) कर सुधार
(D) इनमे से कोई नहीं


: कर सुधार


Question> 7 : रङ्ग संस्कृति उत्तराखंड के किस क्षेत्र मे मनाई जाती है ?
(A) रवाई
(B) दारमा घाटी
(C) पिंडर घाटी
(D) नीति घाटी


: दारमा घाटी


Question> 8 : पेशावर काड से प्रभावित होकर किसने सम्पूर्ण देश मे गढ़वाल दिवस मनाने की घोषणा की थी ?
(A) महात्मा गाँधी ने
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) मोतीलाल नेहरू
(D) बल्लभ भाई पटेल


: मोतीलाल नेहरू


Question> 9 : पतझड़ मे कौन सा समास है ?
(A) तत्पुरुष
(B) कर्मधारय
(C) द्विगु
(D) बहुव्रिही


: तत्पुरुष


Question> 10 : निम्न मे से कौन सा राष्ट्रिय मानवाधिकार आयोग कि प्रकृति को सबसे अच्छी तरह से समझाता है ?
(A) यह संवैधानिक निकाय (constitutional body) है ।
(B) यह गैर-सांविधिक निकाय (non-statutory body) है
(C) यह गैर-संवैधानिक, गैर-सांविधिक निकाय है ।
(D) यह गैर-संवैधानिक लेकिन सांविधिक निकाय है ।


: यह गैर-संवैधानिक लेकिन सांविधिक निकाय है ।


Question> 11 : इनमे से कौन सा पश्चिमी तट नहीं है ?
(A) कोरोमंडल तट
(B) मलाबार तट
(C) कनारा तट
(D) कोंकण तट


: कोरोमंडल तट


Question> 12 : किसी कूट भाषा मे INDIA को RMWRZ लिखा जाता है । उसी भाषा मे CHINA को कैसे लिखना चाहिए?
(A) YRSNZ
(B) XSRMZ
(C) XRSMZ
(D) YSRMZ


: XSRMZ


Question> 13 : सिल्वर फर, ब्लू पाइन, स्पूस, देवदार, बर्च आदि के वृक्ष किस प्रकार के वनो मे पाये जाते हैं ?
(A) पर्वतीय शीतोष्ण वन
(B) उप एलपाइन तथा एलपाइन वन
(C) एलपाइन झाड़ियाँ
(D) कोणधारी वन


: उप एलपाइन तथा एलपाइन वन


Question> 14 : मिश्रित वन-खेती मॉडल किसने तैयार किया है ?
(A) विश्वेश्वर दत्त सकलानी
(B) कल्याण सिंह रावत
(C) जगत सिंह चौधरी
(D) सुंदरलाल बहुगुणा


: जगत सिंह चौधरी


Question> 15 : वाक्य के लिए एक शव्द – संगत छाँटिए
(A) वह जिसे किसी भी बात का पता न हो – अज्ञ
(B) वह जिसे कम ज्ञान हो – अल्पज्ञ
(C) वह जिसमे कुछ भी ज्ञान न हो – अनभिज्ञ
(D) सभी संगत हैं


: वह जिसे कम ज्ञान हो – अल्पज्ञ


Question> 16 : अंडमान और निकोबार द्वीपों के माध्यम से म्यांमार से इन्डोनेशिया तक कितने चैनल मौजूद हैं ?
(A) चार
(B) तीन
(C) पाँच
(D) दो


: चार


Question> 17 : आप सीधे चल रहे हैं और फिर आप बाईं और मूड गए । यदि इस समय अस्त होता सूर्य आपके दाई और हो, तो आरंभ मे आप किस दिशा मे चल रहे थे ?
(A) पश्चिम की ओर
(B) पूर्व की ओर
(C) दक्षिण की ओर
(D) उत्तर-पश्चिम की ओर


: पश्चिम की ओर


Question> 18 : उत्तराखंड मे अनुसूचित जंजातियों के अनुसार बढ़ते क्रम मे सर्वाधिक जनसंख्या वाले सही जिलों का चयन कीजिये –
(A) नैनीताल < चमोली < पिथौरागढ़ < देहारादून < उधम सिंह नगर
(B) रुद्रप्रयाग < पिथौरागढ़ < देहारादून < चमोली < उधमसिंह नगर
(C) चमोली < उधम सिंह नगर < देहारादून < रुद्रप्रयाग < उत्तरकाशी
(D) बागेश्वर < रुद्रप्रयाग < अल्मोड़ा < देहारादून < टिहरी < चमोली


: नैनीताल < चमोली < पिथौरागढ़ < देहारादून < उधम सिंह नगर


Question> 19 : कंटूर खेती की जाती है ?
(A) मैदानी क्षेत्रों मे
(B) धान की खेती मे
(C) पहाड़ी ढलानों मे
(D) उपयुक्त सभी


: पहाड़ी ढलानों मे


Question> 20 : शासकीय पत्र किस शैली मे लिखा जाता है ?
(A) प्रथम पुरुष शैली
(B) माध्यम पुरुष शैली
(C) अन्य पुरुष शैली
(D) किसी भी शैली मे


: अन्य पुरुष शैली