Question> 1 : भारत को एक गणराज्य मुख्य रूप से क्यो माना जाता है–
(A) राज्याध्यक्ष का चुनाव होता है
(B) उसकी सरकार संसदीय प्रणाली के अनुसार है
(C) उसे 15 अगस्त, 1947 को स्वतन्त्रता मिली थी
(D) उसका अपना लिखित संविधान है


Answer : राज्याध्यक्ष का चुनाव होता है


Question> 10 : भारत के संविधान के निम्नलिखित अनुसूची में से कौन सा नया राज्य बनाने के लिए संशोधित किया जाना है?
(A) पहली अनुसूची
(B) दूसरी अनुसूची
(C) तीसरी अनुसूची
(D) चौथी अनुसूची


Answer : पहली अनुसूची


Question> 11 : स्वर्ण सिंह समिति ने किसकी सलाह दी?
(A) हिमालय और प्रायद्वीपीय नदियों का अंतःक्रिया
(B) भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों को शामिल करना
(C) राज्य स्तरीय चुनाव आयोगों का संविधान
(D) पंचायती राज में सुधार


Answer : भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों को शामिल करना


Question> 12 : उपराष्ट्रपति को हटाने का प्रस्ताव किसमें पेश किया जा सकता है ?
(A) केवल लोकसभा
(B) केवल राज्यसभा
(C) लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र में
(D) लोकसभा और राज्यसभा दोनों


Answer : केवल राज्यसभा


Question> 13 : सीमा प्रबंधन विभाग किस मंत्रालय के अंतर्गत विभाग है?
(A) सड़क परिवहन मंत्रालय
(B) विदेश मंत्रालय
(C) गृह मंत्रालय
(D) रक्षा मंत्रालय


Answer : गृह मंत्रालय


Question> 14 : भारत के निर्वाचन आयोग के चुनावों से कौन सा चुनाव संबंधित नहीं है:
(A) उपराष्ट्रपति
(B) राष्ट्रपति
(C) राज्यों की पंचायतें और नगर पालिकायें
(D) उपरोक्त सभी


Answer : राज्यों की पंचायतें और नगर पालिकायें


Question> 15 : संविधान का अनुच्छेद 123 किससे संबंधित है?
(A) चुनाव आयोग
(B) सुप्रीम कोर्ट का सलाहकार क्षेत्राधिकार
(C) राष्ट्रपति के अध्यादेश
(D) जम्मू कश्मीर की विशेष स्थिति


Answer : राष्ट्रपति के अध्यादेश


Question> 16 : भारत में गरमदलीय आंदोलन का पिता किसे कहा जाता है
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) गोपाल कृष्ण गोखले
(C) मोतीलाल नेहरु
(D) वल्लभभाई पटेल


Answer : बाल गंगाधर तिलक


Question> 17 : ‘लाल-बाल-पाल” त्रिगुट का कौन व्यक्ति भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस का अध्यक्ष हुआ
(A) बिपिन चन्द्र पाल
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) लाला लाजपत राय
(D) इनमें से कोई नहीं


Answer : लाला लाजपत राय


Question> 18 : मुस्लिम लीग का प्रथम अध्यक्ष कौन था
(A) आगा खाँ
(B) हमीद खाँ
(C) एन. ए. जिन्ना
(D) हसन खा


Answer : आगा खाँ


Question> 19 : गदर पार्टी के एक प्रमुख नेता थे
(A) बी. जी. तिलक
(B) हरदयाल
(C) पी. मित्रा
(D) बिपिन चन्द्र पाल


Answer : हरदयाल


Question> 2 : भारत के राष्ट्रपति की आपातकालीन शक्तियाँ जिस देश की देन है वह है?
(A) अमेरिका के संविधान की
(B) कनाडा के संविधान की
(C) ऑस्ट्रेलिया के संविधान की
(D) जर्मनी के वीमर संविधान की


Answer : जर्मनी के वीमर संविधान की


Question> 20 : 1908 में बाल गंगाधर तिलक को जेल हुई-
(A) 2 वर्ष की
(B) 5 वर्ष की
(C) 3 वर्ष की
(D) 6 वर्ष की


Answer : 6 वर्ष की


Question> 3 : निम्नलिखित में से कौन-सा एक भारत के संविधान के अनुसार चौथी अनुसूची को सही-सही वर्णित करता है?
(A) इसमें राज्य सभा में स्थानों का आवंटन है
(B) इसमें जनजाति क्षेत्रों के प्रशासन के सम्बन्ध में प्रावधान हैं
(C) इसमें संघ और राज्यों के बीच शक्तियों का वितरण सूचीबद्ध हैं
(D) इसमें संविधान में सूचीबद्ध भाषाएँ हैं


Answer : इसमें राज्य सभा में स्थानों का आवंटन है


Question> 4 : मूल अधिकार मूल क्यो कहलाते है–
(A) सरलता से संशोधनीय नहीं है
(B) मानव के प्राकृतिक और अप्रतिदेय अधिकार है
(C) न्यायालयों द्वारा प्रवर्तनीय है
(D) संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार घोषणा पत्र के अनुरूप है


Answer : मानव के प्राकृतिक और अप्रतिदेय अधिकार है


Question> 5 : 42वें संशोधन ने राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्तों की सूची में कितने सिद्धान्त जोड़े?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5


Answer : 4


Question> 6 : लोकसभा मंत्रिपरिषद् के उत्तरदायित्व को व्यावहारिक रूप कैसे प्रदान करती है?
(A) मंत्रिपरिषद् के किसी मंत्री द्वारा पेश ही गई धन की माँग को अस्वीकार कर
(B) मंत्रिपरिषद् के विरुद्ध अविश्वास का प्रस्ताव पारित कर
(C) मंत्रिपरिषद् के किसी सदस्य द्वारा प्रस्तुत किसी प्रस्ताव या विधेयक को अस्वीकार कर
(D) उपरोक्त सभी


Answer : उपरोक्त सभी


Question> 7 : मंत्रिपरिषद् के वित्तीय कार्यों में निम्न मे से क्या शामिल है–
(A) कोई विधेयक धन विधेयक है, अथवा नहीं, यह प्रमाणित करना
(B) समय-समय पर वित्त आयोग की नियुक्ति करना
(C) भारत के आकस्मिक निधि से व्यय किये जाने वाले व्यय को नियंत्रित करना
(D) बजट तैयार कर संसद में पेश करना


Answer : बजट तैयार कर संसद में पेश करना


Question> 8 : भारत के महान्यायवादी के सम्बन्ध में कौन-सा वाक्य सही नहीं है?
(A) उसे संसद की कार्यवाही में भाग लेते समय मतदान का अधिकार प्राप्त है
(B) वह संसद में अथवा संसद के किसी भी बैठक में भाग ले सकता है
(C) वह भारत सरकार का प्रथम विधि अधिकारी होता है
(D) उसे भारत के समस्त न्यायालयों में सरकार का पक्ष प्रस्तुत करने का अधिकार होता है


Answer : उसे संसद की कार्यवाही में भाग लेते समय मतदान का अधिकार प्राप्त है


Question> 9 : भारत में तीन स्तरीय पंचायती प्रणाली कितनी जनसंख्या से ऊपर वाले राज्यों में है?
(A) 15 लाख
(B) 20 लाख
(C) 25 लाख
(D) 30 लाख


Answer : 20 लाख


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *