Question 1 : राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की स्थापना कब हुई ?


(A) 1991


(B) 1992


(C) 1993


(D) 1994

Answer : 1993
Description : राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग अधिनियम, 1993 के तहत किया गया। इस आयोग की किसी जाति को पिछड़ा वर्ग की सूची में शामिल करने तथा बहार करने सम्बन्धी शिकायतों का परीक्षण कर इस सम्बन्ध में केंद्र सरकार को सलाह देने का अधिकार है।

 

 

Question 2 : संविधान सभा ने राष्ट्र गान कब अपनाया ?


(A) 26 जनवरी, 1950


(B) 24 जनवरी, 1950


(C) 25 जनवरी, 1950


(D) 23 जनवरी, 1950


Answer : 24 जनवरी, 1950
Description : रविन्द्रनाथ टैगोर ने भारत का राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ बंगाली भाषा में लिखा था. 24 जनवरी, 1950 को संविधान सभा द्वारा ‘जन गण मन’ के हिन्दी संस्करण को राष्ट्रगान के रूप में अपनाया गया. यह हमारे देश के इतिहास और परंपरा को दर्शाता है.

Question 3 : सेना द्वारा प्रशासन तथा न्यायपालिका को अपने नियंत्रण में लेने के बाद लागू कायदे कानून को ……………कहते है ?


(A) राजनैतिक बंदी


(B) तख्तापलट


(C) हडताल


(D) मार्शल लॉ


Answer : मार्शल लॉ
Description : सेना द्वारा प्रशासन तथा न्यायपालिका को अपने नियंत्रण में लेने के बाद लागू कायदे कानून को मार्शल लॉ कहते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *