भारतीय सर्वेक्षण विभाग की स्थापना 1767 में बंगाल में भू कर तथा अन्य सर्वेक्षण के लिए की गई ।
सन 1942 में द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान इसे देहरादून में स्थानांतरित किया गया ।
यह देश में प्रत्येक प्रकार के भू सर्वेक्षण और मानचित्र बनाने वाला एक मात्र अभिकरण है ।
यहाँ कई प्रकार के सर्वेक्षण किए जाते हैं ।
यथा – वनस्पति सर्वेक्षण, प्राणी विज्ञान सर्वेक्षण, वन सर्वेक्षण, भू-गर्भ सर्वेक्षण और पुरातत्व सर्वेक्षण आदि ।
इन सर्वेक्षणों के अलग संस्थान होने पर भी मूल सर्वेक्षण भारतीय सर्वेक्षण विभाग द्वारा किए गए सर्वेक्षण
और बनाए गए मानचित्रों पर ही स्थापित होते हैं ।
इसके महासर्वेक्षक एवरेस्ट ने 1852 में विश्व की सबसे ऊंची चोटी (चोटी – xv) का प्रेक्षण कर उसकी ऊंचाई 29,002 फीट
घोषित की थी । उन्हे के नाम पर उस चोटी का नाम एवरेस्ट रखा गया ।
भारत का प्रथम डाक टिकट 1854 में इसी विभाग ने जारी किया था ।
