Q.1 :   – गढ़वाल और कुमाऊँ का मिलाकर एक पृथक राज्य बनाने संबंधी मांग सर्वप्रथम उठाई गई – 5-6 मई 1938 मे , श्रीनगर सम्मेलन मे

Q.2 :    –  पृथक राज्य आंदोलन के लिए श्रीदेव सुमन ने सर्वप्रथम किस संघ की स्थापना की – गढ़देश सेवा संघ

Q.3 :   – गढ़देश सेवा संघ की स्थापना कहा हुई – दिल्ली मे

Q.4 :  – गढ़देश सेवा संघ की स्थापना कब हुई – 1938 मे

Q.5 :  – गढ़देश सेवा संघ का नाम बदलकर रखा गया – हिमालय सेवा संघ

Q.6 :  – बद्रीदत्त पाण्डेय ने उत्तरांचल के पर्वतीय भूभाग को विशेष वर्ग मे रखने की मांग उठाई – 1946 मे, हल्द्वानी कांग्रेस सम्मेलन मे

Q.7 :  – 1946 मे, हल्द्वानी कांग्रेस सम्मेलन मे किसने गढ़वाल और कुमाऊँ के भू-भाग को अलग क्षेत्रीय भाग बनाने की मांग की – अनुसूया प्रसाद बहुगुणा

Q.8 :  –   हिमाचल और उत्तरांचल को मिलाकर एक अलग हिमालयी राज्य बनाने के लिए किस समिति का गठन किया गया –   –पर्वतीय विकास जन समिति

Q.9 :   – पर्वतीय विकास जन समिति का गठन कब किया गया – 1950 मे

Q.10 :   – सर्वप्रथम भारत सरकार को किसने उत्तराखंड पृथक राज्य के संबंध मे ज्ञापन भेजा – कामरेड पी0 सी0 जोशी ने

Q.11 : कामरेड पी0 सी0 जोशी ने भारत सरकार को उत्तराखंड पृथक राज्य के संबंध मे ज्ञापन भेजा – सन 1952 मे

Q.12 : – फजल अली आयोग का गठन किया गया था – भाषाओं के आधार पर पृथक राज्यों के पुनर्गठन के लिए

Q.13 : – फजल अली आयोग का गठन किया गया – 1955 मे

Q.14 : – भाषा के आधार पर पृथक राज्य बनने वाला पहला राज्य था – आंध्र प्रदेश

Q.15 :  – आंध्र प्रदेश भाषा के आधार पर पृथक राज्य कब बना – 1 अक्टूबर, 1953 को

Q.16 : –   फजल अली आयोग ने उत्तर प्रदेश पुनर्गठन की बात की थी उत्तराखंड पृथक राज्य के संबंध मे जिसे उत्तर प्रदेश सरकार ने ठुकरा दिया – 1955 मे

Q.17 : – उत्तराखंड परिषद का गठन कब हुआ – 1956 मे

Q.18 : –   उत्तराखंड परिषद का गठन किसके नेत्रत्व मे हुआ – मानवेंद्र शाह के

Q.19: – पर्वतीय राज्य परिषद का गठन कब किया गया – 24 व 25 जून, 1967 को

Q.20 :-  पर्वतीय राज्य परिषद का गठन कहाँ किया गया – रामनगर, नैनीताल

Q.21 :  – पर्वतीय राज्य परिषद का अध्यक्ष बनाया गया – दया कृष्ण पाण्डेय

Q.22  :- उत्तर प्रदेश सरकार ने क्षेत्र विकास के लिए गठन किया – पर्वतीय विकास परिषद का

Q.23 :   – पर्वतीय विकास परिषद का गठन कब हुआ – 1969 मे

Q.24   ::- कुमाऊँ राष्ट्रीय मोर्चा का गठन कब हुआ – 3 अक्टूबर 1970 मे

Q.25   – कुमाऊँ राष्ट्रीय मोर्चा का गठन किसने किया – कामरेड पी0 सी0 जोशी ने

Q.26 : –   पी0 सी0 जोशी किस पार्टी के महासचिव थे – कम्युनिस्ट पार्टी के

Q.27 : – उत्तरांचल परिषद का गठन कब हुआ – 1972 मे

Q.28  :-   उत्तरांचल परिषद का गठन कहाँ हुआ – नैनीताल मे

Q.29 : –   उत्तरांचल परिषद ने दिल्ली चलो का नारा दिया – 1973 मे

Q.30 : – पृथक पर्वतीय राज्य परिषद का पुनर्गठन कब हुआ – 1973 मे

Click to Download 200 Questions Full PDF

Q.31 पृथक पर्वतीय राज्य परिषद मे किन दो सांसदों को शामिल किया गया – प्रताप सिंह नेगी और नरेंद्र सिंह बिष्ट

Q.32 उत्तराखंड युवा परिषद का गठन हुआ – 1976 मे

Q.33 उत्तराखंड युवा परिषद के सदस्यों ने संसद का घेराव किया – 1978 मे

Q.34 उत्तरांचल राज्य परिषद का गठन कब हुआ – 1979 मे

Q.35 उत्तरांचल राज्य परिषद का गठन किसके नेत्रत्व मे हुआ – त्रेपन सिंह रावत

Q.36 उत्तराखंड क्रांति दल का गठन कब हुआ – 24-25 जुलाई 1979

Q.37 उत्तराखंड क्रांति दल का गठन कहाँ हुआ – मसूरी मे

Q.38 ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन ने 900 किमी की साइकिल यात्रा करके जन जागरूकता फैलाई – 1984 मे

Q.39 उत्तराखंड क्रान्ति दल का गठन किस सम्मेलन मे हुआ – पर्वतीय जन विकास सम्मेलन मे

Q.40 उत्तराखंड क्रान्ति दल के प्रथम अध्यक्ष थे – कुमाऊँ विवि के पहले कुलपति डॉ0 देविदत्त पंत

Q.41 उत्तराखंड क्रान्ति दल का विभाजन कब हुआ – 1987 मे

Q.42 उत्तराखंड क्रान्ति दल का विभाजन के बाद बागडोर संभाली – काशी सिंह एरी

Q.43 पहली बार हरिद्वार को उत्तराखंड मे शामिल करने की मांग किसने की – उत्तराखंड क्रान्ति दल ने , 1987 मे

Q.44 उत्तराखंड क्रान्ति दल के किस उपाध्यक्ष ने संसद पर पत्र बम फेंका – त्रिपेन्द्र सिंह पँवार

Q.45 उत्तराखंड क्रानदी दल के उपाध्यक्ष त्रिपेन्द्र सिंह पँवार ने संसद पर बम कब फेंका – 23 अप्रैल 1987 मे

Q.46 उत्तरांचल उत्थान परिषद का गठन कब हुआ – 1988 मे

Q.47 उत्तरांचल उत्थान परिषद का गठन किसकी अध्यक्षता मे हुआ – शोबन सिंह जीना

Q.48 राज्य के सभी संगठनो को मिलाकर एक संगठन बनाया गया – उत्तराखंड सयुक्त समिति

Q.49 उत्तराखंड सयुंक्त समिति का गठन कब हुआ – 1989 मे

Q.50 पृथक राज्य का पहला प्रस्ताव उत्तर प्रदेश विधानसभा परिषद मे रखा – जसवंत सिंह बिष्ट ने

Q.51 पृथक राज्य का प्रस्ताव उत्तर प्रदेश विधानसभा मे जसवंत सिंह बिष्ट ने कब रखा – 1990 मे

Q.52 जसवंत सिंह बिष्ट किस दल के विधायक थे – उत्तराखंड क्रान्ति दल के

Q.53 उत्तराखंड क्रान्ति दल ने पहला ब्लूप्रिंट कब रखा – जुलाई 1992 मे

Q.54 उत्तराखंड क्रान्ति दल के किस नेता ने पहला ब्लूप्रिंट पेश किया – काशी सिंह एरी

Q.55 काशी सिंह एरी ने किस प्रस्तावित राजधानी की नीव डाली – गैरसेण

Q.56 काशी सिंग हेरी ने गैरसेण का नाम रखा – चन्द्रनगर

Q.57 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह ने पृथक राज्य की सरंचना व राजधानी हेतु किस समिति का गठन किया – रमाशंकर कौशिक समिति

Q.58 कौशिक समिति गठित की गई – 1993 मे

Q.59 कौशिक समिति ने अपनी रिपोर्ट दी – 1994 मे

Q.60 कौशिक समिति ने सिफ़ारिश की – 8 पर्वतीय जिलों को मिलाकर उत्तराखंड बनाने की और राजधानी गैरसेण बनाने की ।

Q.61 कौशिक समिति की सिफ़ारिशें स्वीकार कर राज्य विधानसभा मे पास कर दिया का कर दिया गया – जून 1994 मे

Q.62 उधम सिंह नगर मे खटीमा मे आंदोलनकारियों मे गोलीबारी कब चलाई गई जिसमे 25 लोग मारे गए – 1 सितम्बर 1994

Q.63 मसूरी मे आंदोलनकारियों पर गोली कब चलवाई गई जिसमे 7 आंदोलनकारी शहीद हो गए – 2 सितम्बर 1994 मे

Q.64 2 सितम्बर 1994 मसूरी आंदोलन मे कौन पुलिस अधीक्षक शहीद हुये – उमाकांत त्रिपाठी

Q.65 मसूरी आंदोलन मे दो महिलाएं जो शहीद हुई – हंसा धनाई और बेलमती चौहान

Q.66 मुजफ्फर नगर रामपुर तिराहा कांड कब हुआ – 2 अक्टूबर 1994 मे

Q.67 रामपुर तिराहा कांड मे कितने आंदोलनकारी शहीद हुये – 6

Q.68 उत्तराखंड आंदोलनकारियों ने संविधान बचाओ रैली कब निकाली – 25 जनवरी 1995 मे

Q.69 10 दिस्म्बर 1995 मे श्रीनगर स्थित श्रीयंत्र टापू मे अनशन पर बैठे आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज से किन आन्दोलकारियों की मौत हो गई – राजेश रावत और यशोधर बेंजवाल

Q.70 किस प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त 1996 को उत्तराखंड राज्य निर्माण की घोषणा की – एच डी देवगौड़ा

Q.71 उत्तर प्रदेश पुनर्गठन विधेयक लोकसभा मे कब प्रस्तुत हुआ – 27 जुलाई 2000

Q.72 उधम सिंह नगर को उत्तराखंड राज्य मे शामिल करने का निर्णय लिया गया – 29 जुलाई 2000

Q.73 उधम सिंह नगर को उत्तराखंड राज्य मे शामिल करने की किस समिति ने सिफ़ारिश की – जॉर्ज कमेटी

Q.74 राष्ट्रपति आर के नारायण ने उत्तरप्रदेश पुनर्गठन विधेयक पर कब हस्ताक्षर किए – 28 अगस्त 2000

Q.75 इसे सरकारी गज़ट मे कानून नंबर – 28 के रूप मे इंगित किया गया ।

Q.76 उत्तराखंड राज्य का गठन हुआ – 9 नवम्बर 2000 को

Q.77 उत्तराखंड राज्य कौन से क्रम का राज्य था – 27वां

Q.78 9 नवम्बर 2000 को उत्तराखंड के पहले अन्तरिम मुख्यमंत्री बनाए गए – श्री नित्यानन्द स्वामी

Q.79 उत्तराखंड मे पहला विधानसभा चुनाव हुआ – 2002 मे

Q.80 उत्तराखंड स्थायी राजधानी चयन आयोग – दीक्षित आयोग

Q.81 दीक्षित आयोग का गठन किसके अध्यक्षता मे किया गया – जस्टिस वीरेंद्र दीक्षित

Q.82 दीक्षित आयोग का गठन कब किया गया – 1 फरवरी 2003

Q.83 दीक्षित आयोग ने सिफ़ारिश की – गैरसेण को स्थायी राजधानी बनाने के लिए

Q.84 गैरसेण स्थायी राजधानी बनाने के लिए कौन आमरण अनशन के बाद शहीद हो गए – बाबा मोहन उत्तराखंडी

Q.85 बाबा मोहन उत्तराखंडी कब शहीद हुये – 2004 मे

Q.86 उत्तराचल (नाम परिवर्तन) विधेयक संसद मे पेश हुआ – दिसम्बर 2006 को

Q.87 उत्तराचल (नाम परिवर्तन) विधेयक संसद मे पास हुआ – 29 दिसम्बर 2006 को

Q.88 उत्तरांचल का नाम उत्तराखंड हो गया – 1 जनवरी 2007 को

Q.89 गैरसेण मे विधानसभा भवन बनाने का निर्णय कब लिया गया – 3 नवम्बर 2012 को

Q.90 गैरसेण मे विधानसभा बनाने के लिए भूमि पूजन हुआ – 9 नवम्बर 2013 को

Q.91 गैरसेण को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाई गई – 8 जून 2020 को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *