चैती देवी मंदिर या बाल सुंदरी मंदिर काशीपुर
चैती देवी मन्दिर जिसे माता बालासुन्दरी मन्दिर भी कहा जाता है ।
उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले में काशीपुर कस्बेे में कुँडेश्वरी मार्ग पर स्थित है।
यह स्थान महाभारत से भी सम्बन्धित रहा है और इक्यावन शक्तिपीठों में से एक है ।
यहां प्रतिवर्ष चैत्र मास की नवरात्रि में चैती मेला का आयोजन किया जाता है ।
यह धार्मिक एवं पौराणिक रूप से ऐतिहासिक स्थान है और पौराणिक काल में इसे गोविषाण नाम से जाना जाता था।
मेले के अवसर पर दूर-दूर से यहाँ श्रद्धालु आते हैं।
चैती देवी, मोटेशवर महादेव मंदिर
यह मंदिर काशीपुर बस स्टैंड से 2.5 किमी दूर स्थित है और काशीपुर-बाजपुर मार्ग पर स्थित है।
नवरात्रों के दौरान बड़े मेले का आयोजन किया जाता है।
त्योहार के दौरान भक्तों की भीड़ इस मंदिर पर आती हैं।
नानकमत्ता साहिब (गुरुद्वारा) नानकमत्ता
नानकमत्ता उधम सिंह नगर जिला, उत्तराखण्ड उत्तरी भारत में स्थित एक शहर है ।
यह शहर अपने ऐतिहासिक सिख मंदिर गुरुद्वारा नानकमत्ता व बाउली साहिब के लिये प्रसिद्ध है ।
अटरिया मंदिर, पांच मंदिर रुद्रपुर
अटरिया मंदिर रुद्रपुर में है, यहाँ पर एक बड़ा मेला लगता है जिसमे देवी जी के डोला इस मंदिर तक लाया जाता है
तथा यह अटरिया मेला के नाम से जाना जाता है, पांच मंदिर रुद्रपुर के मध्य स्थित है
