उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा प्रस्तावित RO/ARO मुख्य परीक्षा के लिए EXAM SYLLABUS TOPICS –

RO/ARO MAINS EXAM PATTERN :

1. FIRST PAPER – GENERAL STUDIES

EXAM TYPE – OBJECTIVE TOTAL MARKS – 200 TIME – 3 HOUR

SYLLABUS : 

1. सामान् विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी : Visit

2. विकास की दृष्टि से कम्प्यूटर का प्रारम्भिक ज्ञान एवं उसके अनुप्रयोग 

3. भारत एवं उत्तराखंड का इतिहास एवं संस्कृति : 

4. भारतीय राष्ट्रिय आंदोलन, स्वतन्त्रता प्राप्ति के बाद विश्व के अन्य देशों से संबंध के संदर्भ मे : 

5॰ भारत एवं उत्तराखंड का भूगोल एवं जनसंख्या 

6. आपदा प्रबंधन एवं न्यूनीकरण (पारिस्थिकरण तंत्र, पर्यावरण, प्राकृतिक आपदाएँ ) 

7. भारतीय राज्यव्यवस्था एवं अर्थव्यवस्था 

8. उत्तराखंड की राज्यव्यवस्था , पंचायती राज अधिनियम 

9. उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था 

10. राष्ट्रिय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएँ 

SECOND PAPER : हिन्दी सरंचना (Hindi Composition) 

Exam Pattern :

TOTAL MARKS – 100 TIME – 3 HOUR

Syllabus

हिन्दी सरंचना : इस प्रश्न-पत्र के कुल 5 प्रश्न और उनका अंक वितरण इस प्रकार है –

 

TOPICS Marks
किसी दिये गए गदयांश का (क) उचित शीर्षक 4
 (ख) सारांश – मूल गदयांश का एक तिहाई तथा 10
गदयांश के रेखांकित अंशों की व्याख्या 6
किसी दिये हुये सरकारी पत्र का सारणीय रूप (tabular form) मे सार लेखन 15
पत्राचार :
(क) शासकीय / अर्द्धशासकीय पत्र
(ख) कार्यालय आदेश / कार्यालय ज्ञाप
(ग) विज्ञप्ति , परिपत्र एवं टिप्पणी
15 + 15 + 15
पारिभाषिक शब्दावली रूपान्तरण : 12 शब्द दिये जाने हैं , जिसमे से कोई 10 करने हैं । 10 शब्द अँग्रेजी से हिन्दी 10
रूपान्तरण : 12 दिये गए शब्द मे से 10 करने हैं । 10 शब्द हिन्दी से अँग्रेजी 10