Question> 1 : ‘चिरायु’ शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है ?
(A) यु
(B) आयु
(C) चि
(D) चिर
Answer : चिर
Question> 2 : पवित्र में प्रयुक्त संधि का नाम है ?
(A) गुण संधि
(B) अयादि संधि
(C) वृद्धि संधि
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : अयादि संधि
Question> 3 : इनमें से किस शब्द में वर्ण संबंधी अशुद्धि है?
(A) अनाधिकार
(B) अनुकुल
(C) अमरूद
(D) स्थान
Answer : अनुकुल
Question> 4 : ‘उसने कहा कि मैं घर जाऊँगा’ वाक्य है ?
(A) प्रश्नवाचक वाक्य
(B) मिश्र वाक्य
(C) सरल वाक्य
(D) संयुक्त वाक्य
Answer : मिश्र वाक्य
Question> 5 : जाके पाँव न फटे बिवाई सो क्या जाने पीर पराई का अर्थ है ?
(A) जिसके ऊपर बीतती है वही जानता है
(B) दूसरे के कष्ट को अनुभव करना
(C) कठोर होना
(D) दयालु होना
Answer : जिसके ऊपर बीतती है वही जानता है
Question> 6 : निम्नलिखित मिश्र वाक्यों में से कौन-सा विशेषण उपवाक्य है
(A) मैं चाहता हूँ कि आप यही रहें
(B) जब मैं स्टेशन पहुँचा, तभी ट्रेन आयी
(C) मैं कहता हूँ कि तुम भोपाल जाओ
(D) लखनऊ, जो उत्तर प्रदेश की राजधानी है, एक ऐतिहासिक नगर है
Answer : लखनऊ, जो उत्तर प्रदेश की राजधानी है, एक ऐतिहासिक नगर है
Question> 7 : इनमें कौन-सा शब्द समूहवाचक प्रत्यय नहीं है ?
(A) लोग
(B) प्रेस
(C) वर्ग
(D) गण
Answer : प्रेस
Question> 8 : जस दूल्हा तन बनी बराता का अर्थ है ?
(A) सभी साथी एक ही जैसे
(B) संगठन से ही कार्य सिद्ध होता है
(C) बेढंगा होना
(D) सुन्दर वस्तु के साथ ही सुन्दर वस्तु का मेल होना
Answer : सभी साथी एक ही जैसे
Question> 9 : निम्न वाक्यों में से संयुक्त वाक्य कौन-सा है ?
(A) रूपा चाहती है कि वह नौकरी करें
(B) गीता जिस घर में रहती है बहुत गंदा है
(C) वह खाना खाकर सो गया
(D) उसने खाना खाया और सो गया
Answer : उसने खाना खाया और सो गया
Question> 10 : किस शब्द में उपसर्ग का प्रयोग हुआ है ?
(A) लाभदायक
(B) अपनापन
(C) उपकार
(D) पढ़ाई
Answer : उपकार
Question> 11 : ‘अरे ! उसने तो कमाल कर दिया’ वाक्य है ?
(A) प्रश्नवाचक
(B) विस्मयबोधक
(C) इच्छावाचक
(D) निषेधवाचक
Answer : विस्मयबोधक
Question> 12 : ‘बहाव’ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय कौन-सा है ?
(A) बह
(B) आवा
(C) आव
(D) हाव
Answer : आव
Question> 13 : पाठशाला किस प्रकार का शब्द है ?
(A) रूढ़
(B) योगरूढ़
(C) यौगिक
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : यौगिक
Question> 14 : इनमें से अपादान कारक की विभक्ति क्या है ?
(A) ने
(B) के लिए
(C) से
(D) को
Answer : से
Question> 15 : वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए ?
(A) तुम कक्षा में आते हो
(B) कोई त्रुटि नहीं
(C) साथ क्यों नहीं लाते
(D) तो तुम्हारी पुस्तक
Answer : तो तुम्हारी पुस्तक
