Question> 1 : हुंडरू जलप्रपात किस नदी मे स्थित है ?

(A) इंद्रावती
(B) कावेरी
(C) सुवर्णरेखा
(D) सरावती

Question> 2 : चौरी-चौरा कांड की घटना कब हुई थी ?

(A) 4 feb 1922
(B) 6 feb 1922
(C) 5 feb 1920
(D) इनमे से कोई नहीं

Question> 3 : मिरात-उल-अखबार का सम्पादन किया ?

(A) राजा राममोहन राय
(B) दादाभाई नोरोजी
(C) बंकिमचन्द्र चटर्जी
(D) द्वारकानाथ टेगोर

Question> 4 : सिक्किम को किस संविधान संशोधन द्वारा पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया ?

(A) 34वें संविधान संशोधन द्वारा
(B) 35वें संविधान संशोधन द्वारा
(C) 36वें संविधान संशोधन द्वारा
(D) 37वें संविधान संशोधन द्वारा

Question> 5 : किस अनुच्छेद के तहत केंद्रशासित प्रदेशों मे हाईकोर्ट की स्थापना की जा सकती है ?

(A) अनुच्छेद 239
(B) अनुच्छेद 241
(C) अनुच्छेद 242
(D) अनुच्छेद 243

Question> 6 : किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति के वेतन और भत्तों का उल्लेख है ?

(A) अनुच्छेद 59
(B) अनुच्छेद 60
(C) अनुच्छेद 58
(D) अनुच्छेद 57

Question> 7 : एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया ।

(A) 1979
(B) 1980
(C) 1982
(D) 1985

Question> 8 : भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड की स्थापना की गई ?

(A) 12 अप्रैल 1992
(B) 12 मई 1988
(C) 12 अगस्त 1988
(D) 12 जून 1988

Question> 9 : भारत सरकार को सर्वाधिक राजस्व प्राप्ति किस कर से होती है ?

(A) निगम कर
(B) केन्द्रीय बिक्री कर
(C) सेवा कर
(D) सीमा शुल्क कर

Question> 10 : औधोगिक क्रांति का जन्मदाता किस नगर को माना जाता है ?

(A) इंगलेंड
(B) जर्मनी
(C) फ्रांस
(D) जापान

Question> 11 : नाजी पार्टी का संबंध किस व्यक्ति से है ?

(A) हिटलर
(B) बिस्मार्क
(C) मुसोलिनी
(D) माओत्से तुंग

Question> 12 : भारत मे उत्तरी मैदानो मे शीतऋतु मे वर्षा होती है ?

(A) प0 विक्षोभों से
(B) बंगाल खाड़ी मानसून से
(C) अरब सागर मानसून से
(D) लौटते मानसून से

Question> 13 : सन 2022 मे एशियाई खेलों की मेजबानी कौन सा देश करेगा ?

(A) नागोय (जापान)
(B) हांगझोऊ (चीन)
(C) गोल्डकोस्ट (ऑस्ट्रेलिया)
(D) ग्लासगो (स्कॉटलैंड)

Question> 14 : भारतीय मौसम विज्ञान विभाग स्थापित है ?

(A) नई दिल्ली
(B) नागपुर
(C) पुणे
(D) जोधपुर

Question> 15 : हुद – हुद चक्रवात से भारत का कौन सा क्षेत्र प्रभावित हुआ था ?

(A) आंध्र प्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) उड़ीसा तट
(D) चेन्नई तट

Question> 16 : कौन सी मिट्टी चाय बागानो के लिए उपयुक्त है ?

(A) अम्लीय
(B) क्षारीय
(C) जलोढ़ (कछारी)
(D) रेगड़

Question> 17 : कर्क रेखा गुजरती है ?

(A) मध्य प्रदेश
(B) त्रिपुरा
(C) मिजोरम
(D) इन सभी से

Question> 18 : विश्व की सर्वाधिक लंबी पर्वत शृलखा है ?

(A) हिमालय
(B) एंडीज़
(C) रॉकीज़
(D) आल्प्स

Question> 19 : संसार का सर्वाधिक जनसंख्या वाला मरुस्थल है ?

(A) सहारा
(B) गोबी
(C) थार
(D) कालाहारी

Question> 20 : सत्यशोधक समाज के संस्थापक थे ?

(A) देवेन्द्रनाथ ठाकुर
(B) केशवचंद्र सेन
(C) ज्योतिबा फुले
(D) सोमेशचन्द्र बेनर्जी