Question> 1 : 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तराखंड मे महिला साक्षरता प्रतिशत है ?
Question> 2 : ज्योति एवं कुमाऊँ कुमुद समाचार पत्र कहाँ से प्रकाशित होते थे ?
Question> 3 : टिप्पण लेखन मे उच्च अधिकारी किस ओर हस्ताक्षर अंकित करता है –
Question> 4 : राज्य मे दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास (होम स्टे) विकास योजना ” कब शुरू की गई ?
Question> 5 : वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना का संबंध है –
Question> 6 : “उदय मे हिमालय” हिमालय किसकी रचना है ?
Question> 7 : “उत्तराखंड मे प्रमुख स्वतन्त्रता सेनानी” पुस्तक के लेखक हैं ?
Question> 8 : कार्तिकेयपुर वंश मे सबसे ज्यादा अभिलेख किसके प्राप्त हुये हैं ?
Question> 9 : कनकटा बैल बनाम भ्रष्टाचार आंदोलन किस क्षेत्र से संबन्धित था ?
Question> 10 : कत्यूरी शासक भूदेव किसका उत्तराधिकारी था ?
Question> 11 : मलारी गाँव मे सर्वप्रथम कब शवासन खोजे गए थे ?
Question> 12 : धर्मवल्ली पुस्तक के रचयिता कौन हैं ?
Question> 13 : कत्यूरी काल मे कर वसूलने वाले अधिकारी थी ?
Question> 14 : स्कन्दपुराण मे वर्णित हिमालय के पाँच खंडो मे कौन-सा सुमेलित नहीं हैं ?
Question> 15 : अल्मोड़ा के निकट चनौदा मे किसके प्रयासों से वर्ष 1937 मे एक गांधी आश्रम की स्थापना हुई ?
Question> 16 : बाघनाथ निम्न मे से किस जनजाति के मुख्य देवता हैं ?
Question> 17 : राज्य मे राजस्व पुलिस कब से लागू है ?
Question> 18 : पंचायतों का गठन कौन से अनुच्छेद मे है ?
Question> 19 : निम्न मे से सही सुमेलित है –
Question> 20 : जेसूएट पादरी किसके समय मे भारत आया ?
