Question> 1 : राज्य मे “राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद” की स्थापना कब की गई है ?

(A) जनवरी 2002
(B) जनवरी 2003
(C) जनवरी 2004
(D) जनवरी 2006

Question> 2 : सेंट जार्ज कॉलेज, मसूरी की स्थापना वर्ष है –

(A) 1853
(B) 1855
(C) 1866
(D) 1865

Question> 3 : किस लेखक ने अपनी पुस्तक वेदमाला मे गढ़वाली भाषा के कई शब्दों को वैदिक संस्कृत के शब्दों के सामान बताया है ?

(A) राजेश धसमाना
(B) हिमांशु जोशी
(C) हरीराम धस्माना
(D) मैक्स मूलर

Question> 4 : टिहरी राज्य मे प्रजामंडल की स्थापना कब हुई ?

(A) 9 मार्च 1939
(B) 23 जनवरी 1939
(C) 8 अगस्त 1942
(D) 19 मार्च 1941

Question> 5 : स्कूल चलो अभियान कितने वर्ष के बच्चों के लिए संचालित है ?

(A) 3 से 7 वर्ष
(B) 5 से 10 वर्ष
(C) 6 से 12 वर्ष
(D) 6 से 14 वर्ष

Question> 6 : राज्य लोक सेवा आयोग का गठन किया गया ?

(A) 2000 मे
(B) 2001 मे
(C) 2002 में
(D) 2003 मे

Question> 7 : राज्य मे “वन्य जीव सरंक्षण प्रशिक्षण संस्थान” है ?

(A) अल्मोड़ा
(B) कालागढ़
(C) नैनीताल
(D) चमोली

Question> 8 : निम्न मे से कौन स्वतन्त्रता आंदोलन के दौरान 11 बार जेल गए और साढ़े सात साल तक जेल मे ही रहे ?

(A) मोहन सिंह मेहता
(B) सोबन सिंह जीना
(C) जगमोहन सिंह नेगी
(D) महावीर त्यागी

Question> 9 : कोटद्वार (गढ़वाल) से “सत्यपथ” साप्ताहिक का प्रकाशन किसने किया था ?

(A) ललिता प्रसाद नैथानी
(B) लीलाधर जोशी
(C) गिरीश चंद्र रतुड़ी
(D) राजेन्द्र धस्माना

Question> 10 : हरिद्वार मे शांतिकुंज की स्थापना किसने की ?

(A) स्वामी रामतीर्थ
(B) स्वामी सहजानन्द
(C) पं0 श्रीराम शर्मा
(D) विवेकानंद

Question> 11 : निम्न मे से कौन सुमेलित नहीं है ?

(A) सुशीला डोभाल – संगीत
(B) दीक्षा बिष्ट – पत्रिका संपादन
(C) ज्योतिराव पाण्डेय – प्रशासन
(D) हिमानी शिवपुरी – फिल्म

Question> 12 : 2020 स्वामी राम मानवता पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया ?

(A) सचिदानंदभारती
(B) रमेश पोखरियाल
(C) अजय भट्ट
(D) चंदन नयाल

Question> 13 : किसने अतुल्य यात्रा ऋषिकेश से लंदन तक स्टार्ट की?

(A) ऋषभ पंत
(B) लाभांशु शर्मा
(C) लक्ष्य सेन
(D) प्रदीप राणा

Question> 14 : कौन सा सरंक्षण रिजर्व उत्तराखंड का पहला रामसर स्थल बना ?

(A) आसन रिजर्व
(B) सोनानदी रिजर्व
(C) नन्दा देवी रिजर्व
(D) नंदोर रिजर्व

Question> 15 : “गेंडा सिंह” किस चंद शासक का प्रमुख सेनापति था ?

(A) भीष्म चंद
(B) लक्ष्मी चंद
(C) रुद्रचंद
(D) उधोत चंद

Question> 16 : भारत मे सबसे पहली शिक्षा नीति कब आई थी ?

(A) 1986
(B) 1968
(C) 1992
(D) 2020

Question> 17 : स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 मे देशभर मे किस नगर पंचायत को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ ?

(A) इंदौर नगर पंचायत
(B) फूलांबरी नगर पंचायत
(C) नंदप्रयाग नगर पंचायत
(D) लोहाघाट नगर पंचायत

Question> 18 : किसने कहा था “अर्थशास्त्र धन का विज्ञा” है ?

(A) रॉबिन्स
(B) जे0 एस0 मिल
(C) एडम स्मिथ
(D) कीन्स

Question> 19 : “जवाहर रोजगार योजना” कब शुरू की गई ?

(A) पाँचवी पंचवर्षीय योजना में
(B) छठी पंचवर्षीय योजना में
(C) सातवीं पंचवर्षीय योजना में
(D) आठवीं पंचवर्षीय योजना में

Question> 20 : अंत्योदय कार्यक्रम का लक्ष्य क्या है ?

(A) अनुसूचित जातियों के स्तर मे सुधार
(B) शहरी गरीबी का उन्मूलन
(C) अल्पसंख्यकों का उत्थान
(D) गरीबों मे भी सबसे गरीब लोगों की सहायता करना