DOWNLOAD FULL PDF
गोरखा आक्रमण के समय चंद शासक था – महेंद्र चंद
हर्षदेव जोशी ने किस गोरखा राजा से समझौता किया था – राजा रण बहादुर शाह
गोरखाओं ने चंद राज्य मे आक्रमण किया – 1790 ई0
1790 मे कुमाऊँ मे आक्रमण करने के दौरान नेपाल का राजा था – राजा रण बहादुर शाह (1777 – 1804)
गोरखाओं और चंदों के बीच युद्ध हुआ – हवालबाग मे
चंदो पर आक्रमण करते समय गोरखा सैनिकों का नेत्रत्व किया – हस्तीदल चौतरिया , अमर सिंह थापा, जगजीत पांडे और सूरवीर थापा
गोरखा सेना ने पँवार राज्य मे आक्रमण किया – 1791 मे
गोरखा सेना और पँवार सेना के बीच युद्ध हुआ – लंगूरगढ़ मे
गोरखा सेना और पँवार राजा प्रदूम्न्शाह के बीच श्रीनगर की संधि हुई – 1792 ई0 मे
गोरखाओं और पँवार राजा प्रदूम्न्शाह के बीच संधि के अनुसार रखी गयी शर्त थी –
(1) पँवार राजा को नेपाल की अधीनता स्वीकार करनी थी
(2) एक नेपाली प्रतिनिधि अपने व्यय पर अपने दरबार मे रखना था
(3) और वार्षिक कर 3000 रुपए देने थे जो बाद मे 9000 रुपए हो गया ।
गोरखा सेना ने पुनः पँवार राज्य मे आक्रमण कर श्रीनगर मे अधिकार कर लिया – 1803 मे
गोरखा सेना और पँवार राजा प्रद्युम्न शाह के बीच निर्णायक युद्ध हुआ – खुड्बुड़ा मे 1804 मे
complete questions पढ़ने के लिए pdf download कर सकते हैं, धन्यवाद ।



