उत्तराखण्ड राज्य का क्षेत्रफल 53,484 वर्ग किमी है। उत्तराखण्ड भारत के उत्तर – मध्य भाग में स्थित है। यह पूर्वोत्तर में तिब्बत, पश्चिमोत्तर में हिमाचल प्रदेश, दक्षिण – पश्चिम में उत्तर प्रदेश और दक्षिण – पूर्व में नेपाल से घिरा है।
उत्तराखण्ड का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल 28° 43’ उ. से 31°27’ उ. और रेखांश 77°34’ पू. से 81°02’ पू के बीच में 53,483 वर्ग किमी है, जिसमें से 43,035 किमी पर्वतीय है और 7,448 किमी मैदानी है, तथा 34,651 किमी भूभाग वनाच्छादित है। राज्य का अधिकांश उत्तरी भाग वृहद्तर हिमालय शृंखला का भाग है, जो ऊँची हिमालयी चोटियों और हिमनदियों से ढका हुआ है,
उत्तराखंड का हिमलायी राज्यों के क्रम 11 वां स्थान हैं । उत्तराखंड मे 37,999.6 वर्ग किमी कुल क्षेत्रफल वनो का है । वनो के कुल क्षेत्रफल का भोगोलिक क्षेत्र के सापेक्ष 71.05% है ।
उत्तराखंड का क्षेत्रफल देश के कुल क्षेत्रफल का 1.6 वां भाग का है ।
समुद्र तल से अधिकतम ऊंचाई – 7,817 मीटर
अक्षांशीय स्थिति – 28°43′ उत्तर से 31°27′ अक्षांश
देशांतरीय स्थिति – 77°34′ पूर्व से 81°02′ पूर्वी देशांतर
उत्तराखंड की निम्न तलहटियाँ सघन वनों से ढकी हुई हैं जिनका पहले अंग्रेज़ लकड़ी व्यापारियों और स्वतन्त्रता के बाद वन अनुबन्धकों द्वारा दोहन किया गया। हाल ही के वनीकरण के प्रयासों के कारण स्थिति प्रत्यावर्तन करने में सफलता मिली है।
कुल जनसँख्या
- राज्य की कुल जनसँख्या – 1,00,86,292
- कुल पुरुषो की संख्या – 51,37,773 (50.93%)
- कुल महिलाओ की संख्या – 49,48,519 (49.07%)
- देश की जनसँख्या में प्रतिशत – 1.69 %
- सर्वाधिक जनसँख्या वाला जिला – हरिद्वार (18,90,422)
- सबसे कम जनसँख्या वाला जिला – रुद्रप्रयाग (42,285)
उत्तराखंड का भौगोलिक विभाजन (Geographical Division of Uttarakhand)
उत्तराखंड का भौगोलिक विभाजन : धरातलीय विन्यास के आधार पर उत्तराखंड को 8 भौगोलिक क्षेत्रों में विभाजित किया गया हैं
- ट्रांस हिमालयी क्षेत्र
- वृहत्त (उच्च) हिमालयी क्षेत्र
- लघु (मध्य) हिमालयी क्षेत्र
- दून (द्वार) क्षेत्र
- शिवालिक क्षेत्र
- भाबर क्षेत्र
- तराई क्षेत्र
- गंगा का मैदानी क्षेत्र
