इनका जन्म – 24 दिसंबर 1924

जन्म स्थान- अखोड़ी गांव जखोली, ब्लॉक-  टिहरी गढ़वाल

शिक्षा – स्नातक “DAV” देहरादून से

पिता – सुरेशानंद बडोनी

बडोनी जी राज्य विकास हेतु सक्रिय थे ।

बडोनी जी चौफला (केदार) नृत्य मे भी प्रवीण थे ।

इन्होंने सर्वप्रथम लोक कलाकार के रूप में कर्म क्षेत्र में पदापर्ण किया। राजनीति में वे बाद में उतरे ।

टिहरी स्थित खतलिंग ग्लेशियर की खोज की ।

भिलंगना नदी का उद्गम स्थान भी ढूंढा था ।
अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट में इन्हें सर्वप्रथम ‘उत्तराखंड का गांधी’ संबोधित किया गया था ।

पृथक राज्य की मांग करने वाले ये पहले राजनेता थे ।

इस मांग को जन समर्थन देने के लिए 1979 मे उन्होंने’ उत्तराखंड क्रांति दल’ (U K D)के गठन में भाग लिया था ।

देवप्रयाग सीट से दो बार यूपी विधानसभा मे चुने गए ।

02 अगस्त 1994 को वीरता के राज्य निर्माण हेतु भूख हड़ताल पर बैठ गए ।

18 अगस्त 1999 को ये पंचतत्व में विलीन हो गये ।

इनके जन्म दिवस को उत्तराखंड मे लोक संस्कृति दिवस के रूप मे मनाया जाता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *