Q:2- डाचिग्राम अभ्यारणय – जम्मू कश्मीर
Q:3- अम्ल वर्षा का ph – 5.6
Q:4- ग्लूकोज का सूत्र – C6H1206
Q: 5- अम्ल व छार अभिक्रिया करके बनता है – पानी और लवण
Q:6- राजस्थान में किस समुदाय के लोग वन्यजीवों को पूजनीय मानते हैं – बिशनोई
Q:7- केव बोटेनिकल गार्डन – इंग्लैंडQ:8- केबुललामजाओ नेशनल पार्क- मणिपुर
Q:9- बांध किस ऊर्जा पर कार्य करता है- स्थितिज ऊर्जा
Q:10- वेक्यूल कोशिका का कितना भाग कवर करती है- 30-90%
Q:11- अलनीनो क्या है – पेरु (दक्षिण अमेरिका)
Q:12- सलाल जल विद्युत परियोजना – चेनाब
Q:13- इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान- 9.109 ×10^-31kg
Q:14- मानव में प्लाज्मोडियम कौन सा रोग करता है- मलेरिया
Q:15- सीता नदी अभ्यारणय – छत्तीसगढ़
Q:16- न्यूट्रॉन की खोज- चैडविक
Q:17- दूरसंचार में कौनसा सेटेलाइट प्रयोग होता है- भू- तुल्यकाली
Q:18- टोनोप्लास्ट क्या है- रितिका के चारों तरफ की कोशिका झिल्ली
Q:19- प्लेटिनम और गोल्ड का मिश्र धातु – sandia
Q:20- आवर्ती और आवरतकाल में संबंध- n=1/T
Q:21- जिप्सम को 373 डिग्री केल्विन पर गर्म करने से क्या प्राप्त होता है – POP
Q:22- ओम का नियम- v=ir
Q:23- पौधों की वृद्धि के लिए सहायक हार्मोन- Auxin,CK,GB
Q:24-किस मिट्टी में जिप्सम मिलाते हैं- क्षारिया मृदा सुधार
Q:25- फ्लाई एस क्या है – वायु प्रदूषण का कारक