Question> 1 : देवनागरी लिपि परिषद की स्थापना की गई ?
(A) 1975
(B) 1977
(C) 1980
(D) 1982
Answer : 1975
Question> 2 : अनामदास का पोथा नामक उपन्यास के रचियता हैं ।
(A) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) हरिवंश राय बच्चन
Answer : हजारी प्रसाद द्विवेदी
Question> 3 : रांगडी बोली किस भाषा क्षेत्र से संबन्धित है ?
(A) बिहार
(B) हरियाणा
(C) रीवा प्रदेश
(D) राजस्थान
Answer : राजस्थान
Question> 4 : किसी की बात को दर्शाने के लिए किस चिह्न का प्रयोग किया जाता है ?
(A) विवरण चिन्ह
(B) निर्देशक चिन्ह
(C) उद्धरण चिह्न
(D) लाधव चिन्ह
Answer : निर्देशक चिन्ह
Question> 5 : प्रेमचंद जी को (उपन्यास सम्राट) की उपाधि किसके द्वारा प्रदान की गई ?
(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(B) शरतचंद चटोपाध्याय
(C) अमृत राय
(D) केशव दास अनुरागी
Answer : शरतचंद चटोपाध्याय
Question> 6 : समाचार लेखन की सबसे प्रचलित प्रभावी और लोकप्रिय शैली है ?
(A) वस्तुनिष्ठ शैली
(B) वर्णनात्मक शैली
(C) सूचनात्मक शैली
(D) उल्टा पिरामिड शैली
Answer : उल्टा पिरामिड शैली
Question> 7 : अक्ल के पीछे लाठी लिए फिरना मुहावरे का अर्थ है ?
(A) मूर्खता से काम करना
(B) जहां रह रहे है, वहाँ न रह पाना
(C) अक्ल खराब होना
(D) पसंद न करना
Answer : मूर्खता से काम करना
Question> 8 : निम्नलिखित मे से तत्सम शब्द है ?
(A) खेत
(B) दाहिना
(C) किसान
(D) अज्ञान
Answer : अज्ञान
Question> 9 : मंगलेश डबराल जी को किस रचना हेतु साहित्य अकादमी पुरुस्कार दिया गया ?
(A) हम जो देखते हैं
(B) पहाड़ का लालटेन
(C) आवाज भी एक जगह है ।
(D) घर का रास्ता
Answer : हम जो देखते हैं
Question> 10 : किस कवि को बचपन मे बाबू साहब नाम से जाना जाता था ?
(A) गजानन माधव मुक्तिबोध
(B) माखन लाल चतुर्वेदी
(C) राजेश जोशी
(D) शेखर जोशी
Answer : गजानन माधव मुक्तिबोध
Question> 11 : निम्न मे से कौन सा प्रारूप गजट मे प्रकाशित होता है ?
(A) परिपत्र
(B) अधिसूचना
(C) कार्यालयी ज्ञापन
(D) अनुस्मारक
Answer : अधिसूचना
Question> 12 : कौन सा संयुक्त व्यंजन (क + ष) का युग्म रूप है ?
(A) क्ष
(B) त्र
(C) ज्ञ
(D) श्र
Answer : क्ष
Question> 13 : निर्धन मे समास है ?
(A) बहुब्रीही
(B) द्विगु
(C) A और B दोनों
(D) इनमे से कोई नहीं
Answer : बहुब्रीही
Question> 14 : “ट” वर्ग का उचच्चारण स्थान है ?
(A) तालु
(B) कंठ
(C) मूर्था
(D) दंतोंष्यठय
Answer : मूर्था
Question> 15 : इनमे से मूल स्वर है ?
(A) क
(B) ई
(C) य
(D) इ
Answer : इ
Question> 16 : पाणि किसका पर्यायवाची शब्द है ?
(A) काक
(B) केश
(C) गंगा
(D) कर
Answer : कर
Question> 17 : रामचरित कितने काँडों मे विभक्त है ?
(A) पाँच कांडों मे
(B) छः कांडों मे
(C) सात कांडों मे
(D) तीन कांडों मे
Answer : सात कांडों मे
Question> 18 : खठी रानी नामक नाटक के रचयिता है ?
(A) श्यामसुंदर दास
(B) महादेवी वर्मा
(C) प्रेमचंद
(D) शमशेर बहादुर सिंह
Answer : प्रेमचंद
Question> 19 : परमोत्सव मे कौन सी संधि है ?
(A) गुण संधि
(B) यण संधि
(C) दीर्घ संधि
(D) आयादि संधि
Answer : गुण संधि
Question> 20 : भक्तिन नामक रेखाचित्र का मुख्यपात्र है ।
(A) तुलसी
(B) लक्ष्मी
(C) साफिया
(D) सिख बीवी
Answer : लक्ष्मी