हिम पुत्र के नाम से विख्यात बहुगुणा जी का जन्म 25 अप्रैल 1919 में हुआ ।

जन्म स्थान – बुधाड़ी गांव

पट्टी – चलाडस्यूं

जिला – पौड़ी गढ़वाल

शिक्षा – इलाहबाद यूनिवर्सिटी से “स्नातक”

मृत्यु – 17 मार्च 1989

युवा उम्र  मैं ही भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लिया ।

“यूपी Indian Trade union ” में सचिव रहे – 1950 –  56

अखिल भारतीय रक्षा कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष – 1952 – 53

अखिल भारतीय विद्युत कर्मचारी संघ के अध्यक्ष – 1953 – 57

पहली बार 8 नवम्बर, 1973 से 4 मार्च, 1974 तथा दूसरी बार 5 मार्च, 1974 से 29 नवम्बर, 1975 तक उत्तर प्रदेश के 9वें मुख्यमंत्री रहे ।

1977 से 1979 तक भारत सरकार में पेट्रोलियम मंत्री रहे ।

1984 के लोकसभा चुनाव में इलाहाबाद सीट पर अमिताभ बच्चन से हारे ।

पहाड़ के विकास पर ज्यादा महत्व दिया ।

इनकी लिखी पुस्तक है India Nice Home

1989 में U.S.A मे  बाईपास सर्जरी एक्सेस नहीं हो पाई और इनकी मृत्यु हो गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *