नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना का शुभारम्भ उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य की आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग की लड़कियों के लिए किया है ।
इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसचित जन जाति और गरीबी रेखा से नीचे आने वाले BPL (SC ,ST ,EWS) वर्ग की लड़कियां आवेदन कर सकती हैं ।
योजना का आरंभ उत्तराखंड सरकार द्वारा सन 2017 में किया गया था ।
इस योजना मे सरकार द्वारा 50,000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी ।
इस नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना 2021 के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए छात्रा राज्य में स्थित केंद्र सरकार /राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड के अधीन किसी विद्यालय से इंटर या 12वीं कक्षा में हो ।
इस योजना के अंतर्गत उत्तराखंड में बेटी के जन्म पर ₹11000 की धनराशि प्रदान की जाती है तथा 12वीं कक्षा पास करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए ₹52000 की राशि प्रदान की जाती है।
नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना 2021 के तहत सरकार की तरफ से दी जाने वाली धनराशि लड़की के 12 पास करने के बाद दी जाएगी ।
इस योजना के अंतर्गत छात्रा अविवाहित हो (Student unmarried ) और जिस साल आवेदन किया जा रहा है उस साल 01 जुलाई को उसकी उम्र 25 साल से कम होनी चाहिए ।
Ews to hai bt.. Bpl card nhi h…to y labh mil skta hai ya nhi