Q.1 :- गोरखा प्रशासक चौतरिया बमशाह और अँग्रेज जनरल ओक्टरलोनी के बीच संधि हुई ? – अप्रैल 1875 Q.2 :- टिहरी रियासत का प्रथम राजा – सुदर्शन शाह
Q.6 :- उत्तराखंड को सर्वप्रथम किस प्रेसीडेंसी के अधीन किया गया था – बंगाल प्रेसीडेंसी
Q.3 :- सुदर्शन शाह का शासन काल – 1815 – 1859 ई0
Q.7 :- गढ़वाल जिले का गठन किया गया – 1839 ई0
Q.8 :- श्रीनगर से पौड़ी मुखयालय स्थानातरित किया गया – 1840 ई0
Q.9 :- उत्तराखंड तीन प्रांत टिहरी रियासत, कुमाऊँ तथा गढ़वाल जिलों मे विभक्त हुआ ? – 1839 ई0
Q.10 :- तराई जिला का गठन हुआ – 1842 ई0
Q.4 :- अँग्रेजी सरकार का एक एजेंट नियुक्त होता था – टिहरी रियासत मे
Q.11 :- नैनीताल जिला का गठन हुआ – 1891 ई0
Q.12 :- ब्रिटिश कुमाऊँ का प्रथम कमिशनर – एडवर्ड गार्डनेर
Q.5 :- टिहरी रियासत को पंजाब हिल स्टेट एजेंसी के साथ सयुंक्त कर दिया गया – 1937 ई0 मे
Q.13 :- प्रथम ब्रिटिश कुमाऊँ कमिश्नर नियुक्त हुये – मई 1815 मे
Q.14 :- एडवर्ड का कार्यकाल रहा – 9 महीने
Q.15 :- ब्रिटिश कुमाऊँ के दूसरे कमिश्नर थे – विलियम ट्रेल
Q.16 :- विलियम ट्रेल का कार्यकाल था – 1816 से 1835 तक
Q.17 :- ट्रेल ने अस्सीसाला बंदोबस्त शुरू किया – समवत 1888 या 1823 ई0 मे
Q.18 :- ट्रेल ने 1819 मे कितने पटवारी के पद सृजित किए – 9
Q.19 :- ट्रेल ने नदियों के ऊपर सस्पेंशन पुलो का निर्माण करवाया – 1829 -1830 मे
Q.20 :- ट्रेल के कार्यकाल मे अल्मोड़ा जेल का निर्माण हुआ – 1816 मे
Q.21 :- ट्रेल के कार्यकाल मे पौड़ी जेल का निर्माण हुआ – 1821 मे
Q.22 :- ब्रिटिश कुमाऊँ के तीसरे कमिश्नर कर्नल जॉर्ज गोबान नियुक्त हुये – 1836 मे
Q.23 :- कर्नल जॉर्ज गोबान का कार्यकाल रहा – 1836 से 1838 तक
Q.24 :- कुमाऊँ से दास प्रथा को समाप्त किया था – कर्नल जॉर्ज गोबान ने
Q.25 :- कुमाऊँ के पहले कार्यवाहक कमिश्नर – कर्नल जॉर्ज गोबान
Q.26 :- कर्नल जॉर्ज गोबान के बाद कुमाऊँ कमिश्नर नियुक्त हुये – टॉम लुशिंग्टन
Q.27 :- टॉम लुशिंग्टन का कार्यकाल रहा – 1838 से 1848 तक
Q.28 :- टॉम लुशिंगटन कुमाऊँ कमिश्नर नियुक्त हुये – 30 नवम्बर 1838 मे
Q.29 :- टॉम लुशिंगटन के कार्यकाल मे नैनीताल नगरपालिका गठन किया – 1842 मे
Q.30 :- टॉम लुशिंगटन के कार्यकाल मे गढ़वाल अलग जिला बना – 1939 मे
Question :- टॉम लुशिंगटन के कार्यकाल मे ब्रिटिश मुख्यालय श्रीनगर से पौड़ी स्थानांतरित हुआ – 1840 मेQuestion :- टॉम लुशिंगटन ने गोमती नदी मे पुल का निर्माण करवाया – 1848 मे
Q.21 :- ट्रेल ने डबल लॉक व्यवस्था लागू की – 1824 मे
Question :- टॉम लुशिंगटन ने अल्मोड़ा मे डिस्पेन्सरी कमेटी गठित की – 1848 मेQuestion :- टॉम लुशिंगटन ने अल्मोड़ा मे औषधालय का निर्माण करवाया ।Question :- टॉम लुशिंगटन ने खैरना-नैनीताल मार्ग पर कार्य आरंभ किया – 1845 मेQuestion :- टॉम लुशिंगटन के बाद कुमाऊँ कमिश्नर नियुक्त हुये – जॉन हेलिट बेटन</stron g>
Question :- जॉन हेलिट बेटन नियुक्त हुये – 1848 मेQuestion :- जॉन हेलिट बेटन का कार्यकाल रहा – 1848 से 1856 तकQuestion :- जॉन हेलिट बेटन कितने साल का भूमि बंदोबस्त करवाया – 20Question :- जॉन हेलिट बेटन के भूमि बंदोबस्त की मुख्य विशेषता थी – खसरा सर्वेक्षणजॉन हेलिट बेटन के कार्यकाल मे श्रीनगर मे लोहे का प्रथम संस्पेंशन पुल का निर्माण किसने करवाया – कमिश्नर स्ट्रेची ने
Question :- श्रीनगर मे प्रथम लोहे के सस्पेंशन पुल की लागत कितनी आई – 17078 रुपए
Question :- श्रीनगर मे प्रथम लोहे के सस्पेंशन पुल का निर्माण कब पूरा हुआ – 1853 मे
Question :- जॉन हेलिट बेटन के बाद कुमाऊँ कमिश्नर कौन नियुक्त हुये – सर हेनरी रेमजे
Question :- सर हेनरी रेमजे कुमाऊँ कमिश्नर कब नियुक्त हुये – 1856 मे
Question :- सर हेनरी रेमजे का कार्यकाल रहा – 1856 से 1884 तक
Question :- सर हेनरी रेमजे ने ठेकेदारी प्रथा समाप्त करके वन प्रबंधन का कार्य शुरू किया – 1858 मे
Question :- सर हेनरी रेमजे किसके चचेरे भाई थे – लॉर्ड डलहौजी के
Question :- सर हेनरी रेमजे कहाँ के मूल निवासी थे – स्कॉटलेंड के
Question :- सर हेनरी रेमजे ने तराई भाबर के विकास हेतु गठन किया – तराई इंप्रूवमेंट फंड का
Question :- सर हेनरी रेमजे ने तराई इमप्रूवमेंट फंड का गठन किया – 1883 मे
Question :- सर हेनरी रेमजे ने स्कूली शिक्षा के केंद्र के रूप मे विकसित किया – नैनीताल को
Question :- नैनीताल मे शेरवुड कॉलेज की स्थापना – 1869
Question :- नैनीताल मे वेलेजली हाईस्कूल की स्थापना – 1884 मे
Question :- नैनीताल मे सेंट जोजफ कॉलेज की स्थापना – 1888 मे
Question :- भारत का प्रथम मेथोडिस्ट चर्च की स्थापना कब हुई – 1858 मे
Question :- मेथोडिस्ट चर्च की स्थापना किसने की – पादरी विलियम बटलर ने
Question :- उत्तराखंड मे आपदा प्रबंधन का कार्य किसने किया – हेनरी रेमजे ने
Question :- नैनीताल मे हिल साइट सेफ़्टी कमेटी का गठन किया गया – 1867 मे
Question :- कुमाऊँ का बेताज बादशाह कहा जाता है – सर हेनरी रेमजे को
Question :- पहली बार वैज्ञानिक तरीके से बंदोबस्त कब हुआ – 1863-1873 मे
Question :- विकेट बंदोबस्त कौन सा भूमि बंदोबस्त था – 9 वां
विकेट भूमि बंदोबस्त की मुख्य विशेषता थी – पर्वतीय भूमि को पाँच भागों मे बांटा गया
1. तलाऊ 2. उपराऊ अव्वल 3. उपराऊ दोयम 4. इजरान 5 कंटीली
Question :- सर रेमजे के कार्यकाल मे अधिसूचित जिला अधिनियम पारित किया गया – 1874 मे
ब्रिटिश वन प्रबंधन
Question :- वन विभाग का प्रथम महानिरीक्षक – डिटरिच ब्रेंडिस
Question :- सर हेनरी रेमजे ने वन बंदोबस्त किया – 1861 मे
Question :- बेंड्रिस किस सालह पर वन अधिनियम पारित किया गया – 1865 मे
Question :- कुमाऊँ मे एक अलग वन विभाग की स्थापना हुई – 1868 मे
Question :- गढ़वाल मे वन विभाग की स्थापना हुई – 1869 ई0 मे
Question :- भारतीय वन अधिनियम पारित किया गया – 1878 मे
Question :- चीड़ वृक्षों से लीसा टिपान शुरू किया गया – 1890 ई0 मे
Question :- 1921 सोमेश्वर मे आग लगाने के जुर्म किस महिला को एक माह की कैद हुई – दुर्गा देवी
Question :- टिहरी रियासत मे अंग्रेज़ सरकार का एजेंट के रूप मे कार्य करता था – कुमाऊँ कमिश्नर
Question :- देहारादून के कमिश्नर ने टिहरी रियासत मे अंग्रेज़ सरकार के एजेंट के रूप मे कार्य किया – 1825 से 1842 तक
Question :- 1885 मे राष्ट्रिय कांग्रेस कि स्थापना के समय कुमाऊँ कमिश्नर कौन था – जी0 रौस
Question :- असहयोग आंदोलन के समय कुमाऊँ कमिश्नर था – कमिश्नर केम्पवेल
Question :- कमिश्नर केम्पवेल का कार्यकाल था – 1906 से 1914 तक
Question :- अंतिम कुमाऊँ कमिशनर था – के0 एल0 मेहता
Question :- वास्तविक रूप से कुमाऊँ कमिश्नर माना जाता है – G.W. ट्रेल (1816 – 1835)
Question :- गढ़वाल एक स्वतंत्र जिला बनाया गया – सन् 1839 ई० में
Question :- गढ़वाल जिले का उत्तरदायित्व दिया गया – वरीयतम सहायक कमिश्नर को जोकि कुमायूँ कमिश्नर के अन्तर्गत होता था।
Question :- प्रशासन की सुविधा एवं आसानी से संचालन के लिए गढ़वाल जिले को बाँटा गया – ग्यारह परगनों तथा 86 पट्टियों में ।
Question :- गढ़वाल जिले में लगान वसूल करने वाला वरिष्टतम् अधिकारी था – सहायक कमिशनर
सहायक कमिशनर
डिप्टी कलैक्टर
तहसीलदार
कानूनगों
पटवारी
Question :- लगान विभाग में बहुत ही महत्वपूर्ण अधिकारी था – तहसीलदार
Question :- विगत वर्षों का लेखा-जोखा का पूर्ण निरीक्षण कर लगान की राशि नियत करता था – तहसीलदार
Question :- तहसीलदार के कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए की नियुक्ति की गई थी – कानूनगो
Question :- गढ़वाल में कितने कानूनगो नियुक्त किए गए थे – चार
Question :- पौ ने दो अतिरिक्त कानूनगो और नियुक्त किए ताकि पटवारियों के कार्यों पर पैनी निगाह रखते हुये उनका उचित तथा पूरा विश्लेषण हो सके – सन् 1896 ई० में
Question :- पटवारी की नियुक्ति कमिश्नर ट्रेल द्वारा की गई थी – सन् 1819 ई० में
Question :- पटवारी का अहम कार्य – लगान इकट्ठा करना, भूमि का लेखा जोखा रखना, भूमि की माप, लगान के विवादों का निस्तारण, अनसुलझे विवादों पर डिक्री करवाना, सड़कों की मरम्मत करवाना, यात्रियों के सामान की पूर्ति करना,
Question :- ‘खसरा’- ऐसा बही खाता रखना जिसमें खेतों की संख्या का पूर्ण लेखा जोखा होता था।
Question :- प्रधान तथा थोकदार – पटवारी के नीचे काम करते हैं तथा उन्ही कार्यों की सम्पन्नता हेतु नियुक्त किए जाते थे
Question :- ‘हक पधान-प्रधान तथा थोकदार को भुगतान के लिए दी जाने वाली पधानरवानगी या पधानचारी धन
Question :- मुख्तियार – पधान का पद पैत्रिक होता था, यदि दुर्भाग्यवश पिता की मृत्यु के कारण पधान उस समय नाबालिग होता था तो उसके बालिग होने तक की नियुक्ति की जाती थी।
Question :- सयाना, कामिन या थोकदार – पधान तथा सरकार के मध्य लगान उगाहने वाला एक पदाधिकारी
अस्सी साल बन्दोबस्त के नाम से प्रसिद्ध इस व्यवस्था का बीजारोपण किया गया – 1880 अर्थात् सन् 1823 ई. में किया गया था
Question :- अस्सी साला बंदोबस्त से लगान की धनराशि नियत की गई – 64900 रूपया
Question :- कैसर-ए-हिन्द लैण्ड – बेकार भूमि को सरकारी सम्पत्ति माना गया।
Question :- सन् 1869 में कुमाऊँ वन प्रबन्धन का उत्तरदायित्व दिया गया – मेजर पियरसन
Question :- सन् 1869 मे ही गढ़वाल के वन विभाग की भी स्थापना हुई।
Question :- गढ़वाल के वन मुख्य चार विभागों में बाँटे गये ।
1. चण्डी के वन 2. उदयपुर के वन 3. कोट्री दून के जंगल 4. पाटली दून के वन।
Question :- गढ़वाल तथा कुमाऊँ जिलों की अदालतों का सर्वोच्च अधिकारी होता था – कुमाऊँ कमिशनर
Question :- किस अनुसार कानूनगो को पुलिस इंन्सपैक्टर तथा पटवारी को सब-इंसपैक्टर का अधिकार दिया गया था – कोर्ट ऑफ क्रिमिनल प्रोसीजर 1898 के
Question :- सर्वप्रथम जेल अल्मोड़ा में स्थापित की गई – 1816 में
Question :- पौड़ी में जेल स्थापित की गई – 1821 में
Question :- श्रीनगर में एलिमेंटरी वर्नाक्यूलर स्कूल की स्थापना की गई – सन् 1840
Question :- श्रीनगर में एक कोढ़ीखाना खोला गया जिसका खर्च टिहरी राज्य ने उठाना स्वीकारा – सन् 1901 में
Question :- सन् 1885 में सर फ्रेडरिक रौबर्ट्स ने जब भारतीय कमान सम्भाली तो सन् 1890 में तुरन्त ही निर्माण हुआ – सैकिन्ड गढ़वाल राइफल्स का
Question :- कुली उतार – . ब्रिटिश अधिकारी व उनके कारिन्दे जब भी किसी यात्रा पर जाते थे तो उस स्थान में रहने वालों को उन सबका सामान ढोकर ले जाना पड़ता था चाहे वह किसी भी जाति या वर्ग के हों।
Question :- कुली बेगार :- पहाड़ के लोगों को ब्रिटिश अधिकारियों की यात्रा में सामान ढोने के लिए पारिश्रमिक के रूप में एक पैसा तक नहीं मिलता था निःशुल्क उन्हें यह काम बलात् करना पड़ता था।
Question :- कुली बर्दायश :- ब्रिटिश अधिकारी जहाँ भी जाए वहाँ के लोगों के लिए सबसे जरूरी बात यह थी कि स्थानीय लोग उन लोगों के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था करें। न करने पर हेनरी रैमजे जैसा कुमाऊँ कमिश्नर जो कि अपने गुण, अपने सदव्यवहार के कारण लोगों को अत्यधिक प्रिय था उसने तक सोमेश्वर पट्टी के लोगों को निःशुल्क भोजन का प्रबन्ध न करने पर उनसे 500 रूपया जुर्माने के रूप में वसूला।
Question :- सन् 1850 में कुमायूँ का असिस्टेंट कमिश्नर था – सर हेनरी राम्जे ।
Question :- कोसी नदी से नहर निकालकर भाभर में सिंचाई सुविधा सुलभ कराने का विचार किया – सर हेनरी राम्जे
Question :- सर हेनरी राम्जे को कुमायूँ डिविजन का जूनियर एसिस्टेन्ट कमिश्नर नियुक्त किया – अगस्त 1840 में
Question :- सर हेनरी राम्जे को कमिश्नर बनाया गया – फरवरी 10, 1856 को
Question :- कमिश्नर पद पर सर हेनरी राम्जे सन बना रहा – 1884 तक
Question :- राम्जे ने तराई इम्प्रूवमेंट फण्ड की स्थापना की – सन् 1883 में
Question :- तराई इम्प्रूवमेंट फण्ड स्थापित कर इस फण्ड से इस इलाके में सड़कों, पुलों और अन्य विकास के कार्यों को करने के लिए धन उपलब्ध किया जाता था।