| (A) साबा केरोसी
(B) अब्दुल्ला शाहिद (C) रुचिरा कम्बोज (D) गीता गोपीनाथ |
उत्तर :- साबा केरोसी
हंगरी के साबा केरोसी संयुक्त राष्ट्र महासभा के 77वें सत्र के अध्यक्ष बने हैं
अब्दुल्ला शाहिद इससे पहले 76वें सत्र के अध्यक्ष थे ।
|
| (A) हिमाचल प्रदेश
(B) गोवा (C) महाराष्ट्र (D) असम |
उत्तर :- गोवा
प्रदेश में जल्द ही गोवा और केरल की तर्ज पर पर्यटन पुलिस का गठन किया जाएगा। इसके लिये एक नया सिलेबस तैयार किया जाएगा ।
|
| (A) उत्तराखंड ज्ञानकोष
(B) ज्ञानकोष योजना (C) मुख्यमंत्री उत्थान (D) B और C दोनों |
उत्तर :- B और C दोनों
प्रदेश में छात्रों को आईएएस-पीसीएस समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये अब मुफ्त कोचिंग मिलेगी। इन परीक्षाओं की तैयारी के लिये “मुख्यमंत्री उत्थान” और “ज्ञानकोष योजना” शुरू करने की घोषणा की गई है ।
|
| (A) फैजान अली
(B) राजेश कुँवर (C) नरेश कुमार (D) A और B दोनों |
उत्तर :- A और B दोनों
5 जुलाई, 2019 की रात देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र के दशमेश विहार कॉलोनी के एक घर पर कार में आग लग कांस्टेबल फैज़ान और राजेश ने जान की परवाह किये बिना अपनी सूझबूझ से छह लोगों की जिंदगी बचाई ।
|
| (A) कोसी
(B) गौला (C) दाबका (D) सरयू |
उत्तर :- सरयू
उत्तराखंड में कुमाऊँ मंडल की चार प्रमुख नदियों गौला, शारदा, दाबका और कोसी में अगले पाँच साल तक खनन कार्य के लिये पर्यावरणीय स्वीकृति मिल गई है ।
इससे नदियों से खनन सामग्री तो मिलेगी ही, साथ ही इस कारोबार से जुड़े 50 हज़ार स्थानीय लोगों व श्रमिकों को रोज़गार भी मिलेगा ।
|
| (A) फेडेक्स
(B) मेकेंजी (C) वेरिजन (D) बेकशायर हेथवे |
उत्तर :- मेकेंजी
उत्तराखंड सरकार ने वर्ष 2025 तक ऊर्जा ज़रूरतों के आकलन की जिम्मेदारी अमेरिकी संस्था मैकेंजी को सौंपी है ।
|
| (A) केदारनाथ कॉरीडोर
(B) काशी विश्वनाथ कॉरीडोर (C) महाकालेश्वर मंदिर कॉरीडोर (D) बाँके बिहारी कॉरीडोर |
उत्तर :- काशी विश्वनाथ कॉरीडोर
हरिद्वार की हरकी पौड़ी कॉरिडोर काशी विश्वनाथ कॉरीडोर की तर्ज पर विकसित किया जाएगा ।
|
| (A) वेटलेण्ड्स एक्शन फॉर पीपल एंड नेचर
(B) इट्स टाइम फॉर वेट्लेड्स रिस्टोरेशन (C) वेट्लेंड्स एंड वाटर (D) वेट्लेंड्स एंड बायोडायवर्सिटि |
उत्तर :- इट्स टाइम फॉर वेट्लेड्स रिस्टोरेशन
यह दिवस पहली बार 1997 मे मनाया गया ।
2 फरवरी 1971 को ईरान के रामसर शहर मे आद्रभूमि पर सम्मेलन हुआ था इसी को याद करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है ।
|
| (A) मनमोहन सिंह
(B) नरेंद्र सिंह (C) अमित शाह (D) अजीत डोभाल |
उत्तर :- मनमोहन सिंह
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को आर्थिक और राजनीतिक जीवन मे उनके योगदान के लिए लंदन मे इंडिया यूके अचीवर्स ओनेर्स द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान से सम्मानित किया गया ।
|
| (A) आर्यना सबलेंका
(B) एलेना रयबाकिना (C) सेरेना विलियम्स (D) वीनस विलियम्स |
उत्तर :- आर्यना सबलेंका
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 का महिला एकल का खिताब बेलारूस आर्यना सबलेंका ने कजाकिस्तान की एबेना रायबाकिना को हराकर जीता है ।
|
| (A) पाकिस्तान
(B) कजाकिस्तान (C) कांगो गणराज्य (D) अर्जेन्टीना |
उत्तर :- कांगो गणराज्य
अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का मुख्यालय गुरुग्राम , भारत मे स्थित है ।
प्राथमिक कार्य : सौर विकास को बढ़ावा देना
|
| (A) महाराष्ट्र
(B) उत्तराखंड (C) मध्य प्रदेश (D) आंध्र प्रदेश |
उत्तर :- उत्तराखंड
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूकॉस्ट, परिसर, विज्ञान धाम, झाझरा में तीन दिवसीय 17वीं उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी कॉन्ग्रेस 2023 के अंतर्गत देश के “प्रथम ग्रामीण विज्ञान कॉन्ग्रेस” का शुभारंभ किया।
इस विज्ञान कॉन्ग्रेस का लक्ष्य उत्तराखंड के गाँवो का समुचित विकास करना है।
इस आयोजन के माध्यम से ग्रामीण संस्कृति, कृषि, ग्रामीण पर्यटन और व्यंजन जैसे विभिन्न विषयों पर संवाद स्थापित किये जाएंगे ।
|
| (A) तुमकुरु
(B) चेन्नई (C) देहरादून (D) मुंबई |
उत्तर :- तुमकुरु
प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा कर्नाटक के तुमकुरु मे हिंदुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिटेड की हेलिकोप्टर मैन्युफेक्चरिंग यूनिट को राष्ट्र को समर्पित किया गया है ।
|
| (A) SSLV-D2 / SSLV-D2
(B) PSLV-D2 / PSLV-D2 (C) GSLV-D2 / GSLV-D2 (D) DSLV-D2 / DSLV-D2 |
उत्तर :- SSLV-D2 / SSLV-D2
SSLV ने जो 3 सेटेलाइट्स लॉन्च किए, उनमे अमेरिका का जानूस-1, चेन्नई के स्पेस स्टार्ट अप का आजादी सेट -2 और इसरो का EOS-7 शामिल है ।
|
| (A) इंस्तांबुल
(B) गांजियाटेप (C) कुस्तुन्तुनिया (D) बाय्ज़ैन्टियम |
उत्तर :- गांजियाटेप
हाल ही मे तुर्की मे आए भीषण भूकप का एपिसेंटर गांजियाटेप था ।
|
| (A) अमेरिका
(B) ब्राज़ील (C) भारत (D) कनाडा |
उत्तर :- भारत
भारत वर्ष 2021 -22 में वैश्विक दुग्ध उत्पादन में 24% योगदान देने वाला दुनिया का सबसे अधिक दुग्ध उत्पादक देश है ।
|
| (A) 2037
(B) 2040 (C) 2047 (D) 2045 |
उत्तर :- 2047
सीकल सेल एनीमिया मे व्यक्ति के लाल रक्त कणिकाएं मूड जाती हैं और चंद्रमा के आकार की हो जाती है जिसके कारण शरीर में ऑक्सीज़न का प्रवाह धीमा होता है । यह एक वंशानुगत बिमारी है ।
|
| (A) महाराष्ट्र
(B) हरियाणा (C) मध्य प्रदेश (D) राजस्थान |
उत्तर :- महाराष्ट्र
आयोजन 31 जनवरी से 11 फरवरी
शहर : भोपाल , इंदौर
शुभंकर : आशा
|
| (A) हिमाचल
(B) पुडुचेरी (C) नागालेंड (D) लद्दाख |
उत्तर :- लद्दाख
यह झील लद्दाख मे 4820 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अपनी खूबसूरती के साथ पक्षियों के लिए स्वर्ग के रूप मे जानी जाती है ।
|
| (A) महिंद्रा और महिंद्रा
(B) रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (C) हुंडई मोटर्स इंडिया (D) होंडा कार्स |
उत्तर :- रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने हाइड्रोजन से चलने वाला ट्रक लॉन्च किया है ।
|
| (A) ओपेरशन गंगा
(B) ओपेरशन दोस्त (C) ओपेरशन देव शक्ति (D) वंदे भारत मिशन |
उत्तर :- ओपेरशन दोस्त
भारत ने तुर्किये मे आए भूकंप के बाद मदद के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिकृया बल के कर्मियों, आवश्यक वस्तुओं और चिकित्सा उपकरणों को लेकर एक रेसक्यू ऑपरेशन चलाया है जिसे ऑपरेशन दोस्त नाम दिया गया है ।
|
| (A) गूगल
(B) माइक्रोसॉफ्ट (C) इन्फोसिस (D) रिलायन्स |
उत्तर :- गूगल
हाल ही मे माइक्रोसॉफ्ट के चैट जीपीटी को टक्कर देने के लिए गूगल ने “बार्ड” नामक आर्टिफ़िशियल इंटेलजेन्स संचालित चैटबोट लॉन्च किया है ।
|
| (A) 3
(B) 5 (C) 14 (D) 19 |
उत्तर :- 14
उत्तराखंड 100 में से 19 अंक प्राप्त कर देशभर में 14वें स्थान पर है ।
नागरिकों को बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध कराने में 78 अंक के साथ गोवा शीर्ष पर है।
असम सबसे आखिरी स्थान पर है जिसे महज 36.14 अंक ही मिले हैं।
हिमलायी राज्यों मे उत्तराखंड पांचवा स्थान और मिजोरम पहले स्थान मे है ।
|
| (A) लद्दाख
(B) असम (C) सिक्किम (D) आईटीबीपी |
उत्तर :- आईटीबीपी
आईटीबीपी की केन्द्रीय आइस हॉकी टीम राष्ट्रीय आइस हॉकी चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया है । लेह मे आयोजित यह प्रतियोगिता का 12वां संस्करण था ।
|
| (A) स्नेहा सिंह
(B) अदिति अशोक (C) दीक्षा ड़ागर (D) वाणी कपूर |
उत्तर :- अदिति अशोक
केन्या लेडीज ओपन खिताब 2023 का खिताब अदिति अशोक ने जीता है ।
|
| (A) चेतन भगत
(B) शशि थरूर (C) गीतांजलि श्री (D) सलमान रुशदी |
उत्तर :- सलमान रुशदी
यह किताब 14वीं शताब्दी की एक “महाकाव्य कहानी” है , जो एक एसी महिला पर आधारित है जो एक शहर पर शासन करने के लिए पूरी दुनिया को चुनौती देती है ।
|
| (A) डॉ पेगी मोहन
(B) रिकी केज (C) प्रभा अत्रे (D) डॉ एबीके प्रसाद |
उत्तर :- डॉ एबीके प्रसाद
राजा राम मोहन राय राष्ट्रीय पुरुसकार 2020 डॉ एबीके प्रसाद को पत्रकारिता के क्षेत्र मे उत्कृष्ठ योगदान के लिए प्रदान किया गया है ।
|
| (A) कंबोडिया
(B) स्विट्ज़रलेंड (C) न्यूजीलेंड (D) फ़िजी |
उत्तर :- फ़िजी
फ़िजी के पर्यटन स्थल नाड़ी मे 12वां विश्व हिन्दी सम्मेलन शुरू किया गया ।
15 से 17 फरवरी यह सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमे भारत समेत दुनिया भर के 50 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।
|
| (A) मार्क जुकरबर्ग
(B) पराग अग्रवाल (C) सत्या नाड़ेला (D) नील मोहन |
उत्तर :- नील मोहन
भारतीय मूल के नील मोहन को यूट्यूब का नया CEO बनाया गया है ।
|
| (A) मुंबई
(B) दिल्ली (C) बेंगलुरु (D) चेन्नई |
उत्तर :- बेंगलुरु
13 फरवरी को नरेंद्र मोदी ने एयरो इंडिया शो के 14वें संस्करण का उदघाटन बेंगलुरु मे किया गया ।
|
| (A) स्मृति मंधाना
(B) दीप्ति शर्मा (C) शैफाली वर्मा (D) रिचा घोष |
उत्तर :- स्मृति मंधाना
वीमेंस प्रेमियर लीग 2023 मे सबसे महंगे खिलाड़ी स्मृति मंधाना बनी हैं । इन्हे 3.40 करोड़ मे RCB ने खरीदा है ।
|
| (A) अमेरिका
(B) कनाडा (C) जापान (D) उज्बेकिस्तान |
उत्तर :- अमेरिका
अभ्यास तरकश का छठा संस्करण चेन्नई मे भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) और अमेरिका के US स्पेशल ओपरेशन फोर्स के बीच सम्पन्न हुआ है । यह अभ्यास 14 जनवरी से शुरु हुआ और 14 फरवरी को समाप्त हुआ ।
|
| (A) मध्य प्रदेश
(B) हिमाचल प्रदेश (C) सौराष्ट्र (D) महाराष्ट्र |
उत्तर :- सौराष्ट्र
ईडन गार्डन्स मे आयोजित रणजी ट्रॉफी 2022-23 का खिताब सौराष्ट्र ने बंगाल को 9 विकेट से हराकर दूसरी बार जीता है ।
|
| (A) देहरादून
(B) पौड़ी (C) रुद्रप्रयाग (D) टिहरी |
उत्तर :- पौड़ी
पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी गढ़वाल के कंडोलिया मैदान से मुख्यमंत्री अंत्योदय नि:शुल्क गैस रिफिल योजना का शुंभारभ किया गया।
मुख्यमंत्री ने 23 महिलाओं को गैस रिफिल का लाभ देकर योजना की शुरूआत की ।
इस योजना के तहत अंत्योदय परिवारों को 01 वर्ष में 03 नि:शुल्क गैस रिफिल का लाभ दिया जाएगा तथा पूरे प्रदेश में लगभग 1 लाख 76 हज़ार अंत्योदय कार्ड-धारकों को इसका लाभ मिलेगा।
|
| (A) सिद्धार्थ शर्मा
(B) विक्रम देव दत्त (C) शामलभाई बी पटेल (D) बीवीआर सुब्रमण्यम |
उत्तर :- बीवीआर सुब्रमण्यम
बीवीआर सुब्रमण्यम परमेश्वरन अय्यर के स्थान मे नीति आयोग के चौथे CEO बने हैं । नीति आयोग का मुख्यालय नई दिल्ली मे है । नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी हैं ।
|
| (A) RRR
(B) ब्रह्मास्त्र (C) गंगूबाई काठियावाडी (D) द कश्मीर फाइल्स |
उत्तर :- द कश्मीर फाइल्स
द कश्मीर फाइल्स ने दादा साहेब फालेक इंटेरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड मे बेस्ट फिल्म का अवार्ड जीता है ।
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – रणबीर कपूर
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री आलिया भट्ट
|
| (A) ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट
(B) इनिशिरिन के बंशी (C) टार (D) एल्विस |
उत्तर :- ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट
76वें बाफ्टा अवार्ड्स मे बेस्ट फिल्म का खिताब ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट ने जीता है ।
|
| (A) गुजरात
(B) हरियाणा (C) ओडिशा (D) पंजाब |
उत्तर :- हरियाणा
गोरखपुर हरियाणा अनु विद्युत परियोजना को हरियाणा के गोरखपुर गाँव के पास शुरू किया जा रहा है , जिसमे स्वदेशी डिजाइन के प्रेशराइज्ड हेवी वाटर रिएक्टर की 700 मेगावाट क्षमता वाली दो इकाइयां शामिल है ।
|
| (A) पुणे
(B) नागपुर (C) शोलापुर (D) कटक |
उत्तर :- नागपुर
केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 20 फरवरी 2023 को नागपुर, महाराष्ट्र मे दुनिया के सबसे बड़े दिवयांग पार्क “अनुभूति समावेशी पार्क” की आधारशिला रखी है ।
|
| (A) 40
(B) 50 (C) 52 (D) 42 |
उत्तर :- 42
अंतर्राष्ट्रीय आईपी सूचकांक US चेम्बर ऑफ कोमर्स के द्वारा जारी किया जाता है ।
55 देशों मे भारत 42वें स्थान मे रखा गया है ।
|
| (A) नोवाक जोकोविच
(B) डेनियल मेदवेदेव (C) राफेल नडाल (D) स्टेफनोस सितसिपास |
उत्तर :- नोवाक जोकोविच
सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने रिकॉर्ड 10वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 जीता है ।
पुरुष एकल के खिताबी मुकाबले में उन्होंने ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को 6-3, 7-6, 7-6 से हराया। ।
|
| (A) पहला
(B) दूसरा (C) तीसरा (D) चौथा |
उत्तर :- तीसरा
देशभर मे जलाशयों के पुनरुद्धार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर शुरू की गई अमृत सरोवर योजना को लागू करने वाला उत्तराखंड ने तीसरा स्थान पाया है । इसमे पहले स्थान पर उत्तर प्रदेश और दूसरे स्थान पर जम्मू कश्मीर है ।
|
| (A) अगस्त्मुनि
(B) सेलाकुई (C) ऋषिकेश (D) श्रीनगर |
उत्तर :- सेलाकुई
हाल ही मे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सुगंध फसल उत्कृष्टता केंद्र का उदघाटन सेलाकुई मे किया है ।
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि उत्तराखण्ड की जलवायु दालचीनी एवं तिमरू के उत्पादन हेतु अनुकूल होने के दृष्टिगत इनका उत्पादन बढ़ाने हेतु मिशन दालचीनी एवं मिशन तिमरू प्रारम्भ किया जायेगा ।
|
| (A) 3
(B) 4 (C) 2 (D) 7 |
उत्तर :- 7
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 मे उत्तराखंड ने कुल 7 पदक जीते हैं , महाराष्ट्र शीर्ष स्थान तथा हरियाणा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया ।
|
| (A) गौला नदी
(B) काली नदी (C) गंगा नदी (D) यमुना नदी |
उत्तर :- काली नदी
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ ज़िले भारत व नेपाल के बीच सीमांत तहसील धारचूला से लगी अंतर्राष्ट्रीय सीमा में काली नदी पर बने दो अंतर्राष्ट्रीय झूला पुलों का शुभारंभ किया।
|
| (A) मसूरी
(B) नैनीताल (C) मुनस्यारी (D) रानीखेत |
उत्तर :- मुनस्यारी
हाल ही मे दिल्ली मे आयोजित हुई पर्वतीय शिखर सम्मेलन मे उत्तराखंड के मुंस्यारी पर्यटक स्थल को बेस्ट टुरिस्ट डेस्टिनेशन का अवार्ड मिला ।
|
| (A) प्रो डी आर पुरोहित
(B) नरेंद्र सिंह नेगी (C) अजीत डोभाल (D) जुगल किशोर पेटशाली |
उत्तर :- प्रो डी आर पुरोहित
फरवरी 2023 मे राज्य के प्रो डी आर पुरोहित को कला व संस्कृति के संरक्षण के लिए कार्य 2021 के लिए संगीत नाट्य अकादमी पुरुस्कार से सम्मानित किया गया ।
उनके अलावा 2021 के लिए कठपुतली कलाकार रामलाल भट्ट और ललित पोखरिया और भारतीय रंगमंच में बेहतर अभिनय के लिए भूपेश जोशी को राष्ट्रिय संगीत नाट्य अकादमी पुरुस्कार से सम्मानित किया गया ।
|
| (A) 500
(B) 1000 (C) 1500 (D) 2000 |
उत्तर :- 1000
प्रदेश सरकार स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिये 200 करोड़ रुपए का वेंचर फंड तैयार करेगी। इससे नवाचार आइडिया पर बिजनेस शुरू करने के लिये युवा उद्यमियों को सरकारी स्तर पर फंड मिल सकेगा।
ग्रैंड चैलेंज पुरस्कार में विजेता नवाचार आइडिया को दी जाने वाली पुरस्कार राशि को 50 हज़ार रुपए से बढ़ाकर दो लाख रुपए किया गया है ।
|
| (A) भारत और जापान
(B) भारत और अमेरिका (C) भारत और उज्बेकिस्तान (D) भारत और बांग्लादेश |
उत्तर :- भारत और उज्बेकिस्तान
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ सैन्य क्षेत्र में भारत और उज्बेकिस्तान की सेनाओं का संयुक्त सैन्य अभ्यास (दस्तलिक) 20 फरवरी से पाँच मार्च तक किया गया । इसमें दोनों देशों के 45-45 जवानो ने प्रतिभाग किया ।
|
| (A) उत्तराखंड श्री अन्न योजना
(B) उत्तराखंड मोटे अनाज मिशन (C) उत्तराखंड मिलेट मिशन (D) देवभूमि अन्न मिशन |
उत्तर :- उत्तराखंड मिलेट मिशन
मोटे अनाजों को बढ़ावा देने के लिये सरकार ने पहली बार ‘उत्तराखंड मिलेट मिशन’को हरी झंडी दी है ।
अंत्योदय योजना में हर राशनकार्ड पर एक किलो मंडुवा एक रुपए में मिलेगा। इसके अलावा मिड डे मील में झंगोरा भी दिया जाएगा।
|
| (A) दायरा बुगयाल
(B) हर की दून (C) औली (D) केदारकाँठा |
उत्तर :- औली
स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव प्रवीण शर्मा ने बताया कि बर्फ न होने के कारण चमोली ज़िले के औली में 23 से 26 फरवरी तक प्रस्तावित नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप रद्द कर दी गई है ।
|
