Question> 1 : नोह्कलिआइ झरना किस प्रदेश में है
(A) केरल
(B) असम
(C) मणिपुर
(D) मेघालय


Answer : मेघालय


Question> 2 : अलमट्टी बांध किस नदी पर स्थित है
(A) कृष्णा नदी
(B) कावेरी नदी
(C) तुंगभद्रा नदी
(D) मलप्रभा नदी


Answer : कृष्णा नदी


Question> 3 : भारचुक्की प्रपात भारत के किस राज्य में स्थित हैं?
(A) कर्नाटक
(B) आंध्र प्रदेश
(C) तेलंगाना
(D) तमिलनाडु


Answer : कर्नाटक


Question> 4 : भारत ओमान रिफाइनरीज लिमिटेड निम्नलिखित में से किस रिफाइनरी का कार्य करती है?
(A) बोंगाईगाँव रिफाइनरी
(B) बिना रिफाइनरी
(C) हल्दिया रिफाइनरी
(D) नुमालीगढ़ रिफाइनरी


Answer : बिना रिफाइनरी


Question> 5 : निम्नलिखित में किस नदी का उपयोग ओलिव रिडले कछुआ अंडे देने के लिए करते हैं?
(A) देवी नदी
(B) पेन्नार नदी
(C) हुगली नदी
(D) भीमा नदी


Answer : देवी नदी


Question> 6 : निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में मक्का प्रमुख भोजन है?
(A) पश्चिमी यूरोप
(B) रूस
(C) मध्य अफ्रीका
(D) दक्षिण-पूर्व एशिया


Answer : मध्य अफ्रीका


Question> 7 : संकोश नदी किन दो राज्यों के बीच सीमा बनती है?
(A) बिहार और पश्चिम बंगाल
(B) असम और अरुणाचल प्रदेश
(C) असम और पश्चिम बंगाल
(D) बिहार और झारखण्ड


Answer : असम और अरुणाचल प्रदेश


Question> 8 : निम्नलिखित में से किस बायोम में पेड़ नहीं है
(A) टैगा
(B) टुन्ड्रा
(C) चपरल
(D) सवाना


Answer : टुन्ड्रा


Question> 9 : भारत के विशाल मैदानों के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है
(A) भारत में विश्व का सबसे बड़ा अलुवियम निक्षेप पाया जाता है
(B) खादर क्षेत्र की अपेक्षा बांगर में न्यू अलुवियम है
(C) खादर क्षेत्र निम्न ऊंचाई वाले क्षेत्रों में स्थित है
(D) [केवल 1 और 3


Answer : [केवल 1 और 3


Question> 10 : राजस्थान के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत हिस्सा थार मरुस्थल में स्थित है
(A) 30%
(B) 40%
(C)
(D) 70%


Answer : 60%


Question> 11 : ग्लेशियर से पिघलने, वाष्पीकरण और हिमस्खलन के कारण बर्फ कम होने को क्या कहा जाता है
(A) अपक्षरण
(B) गलिंग
(C) क्रीप
(D) प्लकिंग


Answer : अपक्षरण


Question> 12 : ग्लेशियर निक्षेप के लिए निम्नलिखित में से कौन सा शब्द प्रयोग नहीं किया जाता
(A) मोरेन
(B) ड्रमलिन्स
(C) केटल
(D) स्केर्री


Answer : स्केर्री


Question> 13 : डेम्पिएर-होजेस रेखा निम्नलिखित में से किससे सम्बंधित है
(A) खम्बात की खाड़ी
(B) पल्क जलडमरूमध्य
(C) अंदमान व निकोबार द्वीप समूह
(D) सुंदरबन


Answer : सुंदरबन


Question> 14 : उत्तर-पश्चिमी पवनों के कारण भारत में क्या होता है
(A) उत्तर-पूर्वी भारत में शीतकालीन वर्षा
(B) चेन्नई में शीतकालीन वर्षा
(C) थार मरुस्थल में तूफ़ान
(D) हिमालय में तेज़ हवाओं का चलना


Answer : चेन्नई में शीतकालीन वर्षा


Question> 15 : भारत का सबसे बड़ा नमक उत्पादक राज्य कौन सा है
(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) तमिलनाडु
(D) ओडिशा


Answer : गुजरात


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *