Question> 1 : ईस्ट इंडिया कंपनी ने किस वर्ष बॉम्बे को पुर्तगालियों से प्राप्त किया?
(A) 1670
(B) 1689
(C) 1668
(D) 1689
Answer : 1668
Question> 2 : “एकेडमिक एसोसिएशन” की स्थापना किसने की थी?
(A) सुरेन्द्रनाथ टैगोर
(B) हेनरी विवियन डेरोजियो
(C) मधुसूदन दत्ता
(D) मदन मोहन तारकालंकर
Answer : हेनरी विवियन डेरोजियो
Question> 3 : बंगाल का अंतिम स्वतंत्र नवाब किसे माना जाता है?
(A) शुजाउद्दौला
(B) सिराजुद्दौला
(C) मीर कासिम
(D) मीर जाफर
Answer : सिराजुद्दौला
Question> 4 : स्वतंत्रता से पहले भारत के किस राज्य में प्राथमिक शिक्षा अनिवार्य थी?
(A) हैदराबाद
(B) बड़ोदा
(C) अर्काट
(D) कुर्ग
Answer : बड़ोदा
Question> 5 : 1896 का कांग्रेस अधिवेशन किस लिए जाना जाता है?
(A) भारत का राष्ट्र गान पहली बार गाया गया
(B) भारत का तिरंगा झंडा पहली बार फहराया गया
(C) भारत का राष्ट्रीय गीत पहली बार गाया गया
(D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
Answer : भारत का राष्ट्रीय गीत पहली बार गाया गया
Question> 6 : भारत का राष्ट्र गान पहली बार कब गाया गया था?
(A) 1914, बॉम्बे
(B) 1911, कलकत्ता
(C) 1912, लखनऊ
(D) 1913, दिल्ली
Answer : 1911, कलकत्ता
Question> 7 : साइमन कमीशन किस वाइसराय के कार्यकाल के दौरान भारत आया था?
(A) लार्ड लिनलिथगो
(B) लार्ड इरविन
(C) लार्ड चेम्सफोर्ड
(D) लार्ड विलिंगटन
Answer : लार्ड इरविन
Question> 8 : 1857 की क्रान्ति के दौरान भारत का गवर्नर जनरल कौन था?
(A) लार्ड एलेनबोरो
(B) लार्ड कैनिंग
(C) लार्ड एल्गिन
(D) लार्ड डलहौज़ी
Answer : लार्ड कैनिंग
Question> 9 : भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव और जय गोपाल किस षड़यंत्र में शामिल थे?
(A) अलीपुर बम केस
(B) कानपूर षड्यंत्र
(C) लाहौर षड्यंत्र
(D) भागलपुर षड्यंत्र
Answer : लाहौर षड्यंत्र
Question> 10 : गुरुमुखी लिपि किस सिख गुरु के द्वारा शुरू की गयी?
(A) गुरु हरीराय
(B) गुरु अंगद
(C) गुरु गोबिंद सिंह
(D) गुरु अर्जुन सिंह
Answer : गुरु अंगद
Question> 11 : बारीन्द्र घोष किस समाचार पत्र से जुड़े हुए थे?
(A) [D] महारात्ता
(B) इंडियन ओपिनियन
(C) जुगांतर
(D) ग़दर
Answer : जुगांतर
Question> 12 : 1946 के तेभेगा आन्दोलन किस वर्तमान राज्य से सम्बंधित है?
(A) ओडिशा
(B) आंध्र प्रदेश
(C) पश्चिम बंगाल
(D) बिहार
Answer : पश्चिम बंगाल
Question> 13 : कांग्रेस ने किस अधिवेशन में “पूर्ण स्वराज” का प्रस्ताव पारित किया ?
(A) कराची
(B) कलकत्ता
(C) लाहौर
(D) दिल्ली
Answer : लाहौर
Question> 14 : ढाका में स्थित अहसान मंजिल पैलेस किस कारण प्रसिद्ध है?
(A) जिन्नाह-गाँधी वार्ता
(B) मुस्लिम लीग की स्थापना
(C) पाकिस्तान प्रस्ताव
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer : मुस्लिम लीग की स्थापना
Question> 15 : पी. मित्रा का नाम किस क्रांतिकारी संगठन की स्थापना के साथ जुड़ा हुआ है ?
(A) जुगांतर
(B) अनुशीलन समिति
(C) इंडिया हाउस
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer : अनुशीलन समिति
