आईआईटी रुड़की ने बुधवार को ‘उत्तराखंड भूकम्प अलर्ट नामक भूकम्प पूर्व चेतावनी (ईईडब्ल्यू) मोबाइल ऐप लांच किया ।

एप्लिकेशन के दो वर्ज़न – एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध हैं ।

इस तरह की पहल करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है । भूकंप के लिहाज से अमेरिका, जापान, मैक्सिको जैसे देशों में इस तरह की तकनीक का उपयोग किया जाता है ।

प्रोजेक्ट उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए) ने स्पांसर किया है ।
उत्तराखंड भूकम्प की दृष्टि से सबसे अधिक सक्रिय क्षेत्र है और यहां भूकम्प का हमेशा अंदेशा रहता है ।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को यह ऐप लांच किया । आईआईटी रुड़की के लिए यह बड़ी उपलब्धि है क्योंकि भूकम्प की पूर्व चेतावनी देने वाला यह देश का पहला ऐप है ।

इस प्रोग्राम की शुरुआत पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत सरकार ने बतौर पायलट परियोजना उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में की ।

इसकी सफलता और क्षेत्र की आवश्यकता देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने आईआईटीआर का ईईडब्ल्यू प्रोजेक्ट के विस्तार की मंजूरी दी ।

ईईडब्लयू भूकम्प की रियल टाइम चेतावनी देता है । इससे भूकम्प शुरू होने का पता लग सकता है और राज्य को जोर के झटके लगने से पहले सार्वजनिक चेतावनी दी जा सकती है ।

इस भूकम्प पूर्व चेतावनी तंत्र का भौतिक आधार भूकम्प की तरंगों की गति है जो फाॅल्ट लाइन में गति से स्ट्रेस रिलीज पर फैलती है ।

इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *