Q.2 : सरकार ने किस स्वदेशी मिसाइल प्रणाली के निर्यात की मंजूरी दी ?
Ans = आकाश
Q.3 : उत्तराखंड का पहला बालथाना कहाँ पर खोला गया है ?
Ans = देहारादून
Q.4 : हाल ही मे किस स्थान पर देश का सबसे ऊंचा मौसम विज्ञान केंद्र स्थापित किया गया है
Ans = लद्दाख
Q.5 : किस भारतीय खिलाड़ी को मूलघ मेडल दिया गया है –
Ans = आंजिक्य रहाणे (दुनिया के पहले)
Q.6 : हाल ही मे किसे स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की चेयरमेन बनाई गयी
Ans = शोभा मण्डल
Q.7 : उत्तराखंड के किस स्थान पर Greenfield Airport बनाया जाएगा
Ans = पंतनगर मे
Q.8 : हाल ही मे देश की सबसे युवा पंचायत अध्यक्ष किसे बनाया गया है ?
Ans = रेशमा मरियम रॉय
Q.9 : ब्रिटेन की महारानी ने किस खिलाड़ी को नाइटहुड की उपाधि से सम्मानित किया है ?
Ans = लुईस हेमिल्टन को
Q.10 : FSSAI ने 01 जनवरी 2021 से खाद्य पदार्थों मे ट्रांस फैट की मात्रा कितनी कर दी है ?
Ans = अधिकतम 3 फीसदी [पहले 5% था । ]
Q.11 : उत्तराखंड की पहली क्रोकोडाइल सफारी कहाँ बनने जा रही है ?
Ans = उधम सिंह नगर
Ans =हाल ही मे किस देश ने टेम्पो टेक्स को खत्म कर दिया है ?
Ans = ब्रिटेन [मासिक धर्म के उत्पाद मे लगने वाला टेक्स]
Q.13 : किस राज्य मे थाइपुसम त्यौहार मुख्य रूप से मनाया जाता है ?
Ans =तमिलनाडु मे [भगवान मुरूगन को समर्पित]
Q.14 : अंटार्कर्टिका मे 40वें भारतीय वैज्ञानिक अभियान का शुभारंभ हुआ है , एसा प्रथम अभियान कब भेजा गया ?
Ans = 1981 मे [ अब तक तीन अभियान भेजे गए हैं 1. दक्षिण गंगोत्री 2. मैत्री 3. भारती]
Q.15 : गणतंत्र दिवस पर राजपथ मे उत्तराखंड की झांकी केदारखंड ने कौन सा स्थान प्राप्त किया
Ans = तृतीय
Q.16 : हाल ही मे NDRF की पहली महिला टीम उत्तर प्रदेश के किस शहर मे तैनात की गई है ?
Ans =गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़) [ NDRF की स्थापना – 2006 (2005 एक्ट के तहत )]
Q.17 : कुम्भ मेला 2021 की थीम क्या है ?
Ans = ग्रीन क्लीन कुम्भ
Q.18 : मध्य प्रदेश के किस बांध पर विश्व का सबसे बड़ा फ्लोटिंग प्लांट (floating plant) स्थापित किया जाना प्रस्तावित है ?
Ans = ओंकारेश्वर बांध [नर्मदा नदी पर ]
Q.19 : साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए कुमाऊँ का पहला साइबर थाना कहाँ खोला गया ?
Ans = रुद्रपुर
Q.20 : द क्रोनिकल ऑफ फिलेन्थरोफ़ी रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2020 मे सर्वाधिक दान किसने दिया है ?
Ans = जेफ बेजोस
Q.21 : हरिद्वार मे पेंट माई सिटी अभियान की शुरुआत किसके द्वारा की गई ?
Ans = मदन कौशिक के द्वारा [केबिनेट मंत्री]
Q.22 : किस एशियाई देश ने मौत की सजा को समाप्त कर दिया है ?
Ans = कजाकिस्तान [सबसे बड़ा land locked country]
[कजाकिस्तान की राजधानी – नूर सुलतान ]
Q.23 : हाल ही मे कौन पुरुष टेस्ट मैच मे अंपायरिंग करने वाली पहली महिला बनी है ?
Ans = क्लेयर पोलोसोक [ पुरुष क्रिकेट टेस्ट मैच पहली महिला rafree = जीएस लक्ष्मी ]
Q.24 : खेल एवं युवा मंत्रालय के खेलो इंडिया विंटर गेम्स का दूसरा संस्करण कहाँ पर आयोजित किया जाना प्रस्तावित है ?
Ans = गुलमर्ग, जम्मू कश्मीर
Q.25 : हाल ही मे केन्द्रीय मंत्री डॉ0 हर्षवर्धन ने उत्तराखंड के किस स्थान पर डॉप्लर वेदर रडार का उदघाटन किया
Ans = मुक्तेश्वर
Ans = उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किस जिले से किसान कल्याण योजना मिशन की शुरुआत की है ?
Ans = लखनऊ
Q.27 : कोरोनावायरस का इंट्रानेजल कोविड-19 टीका बीबीवी154 (BBV154) किसके द्वारा विकसित किया जा रहा है ?
Ans = भारत बायोटेक – हैदराबाद [नाक के द्वारा दिया जाएगा ]
Q.28 : 9 जनवरी 2021 को प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, वर्ष 2921 मे इस सममेलन की थीम है
Ans = आत्मनिर्भर भारत मे योगदान [इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी थे ।
आत्मनिर्भर को ऑक्सफोर्ड शब्दकोश मे जोड़ा गया है , ]
Q.29 : उत्तराखंड साइंस एंड टेक्नोलोजी की और से वर्ष 2020 के लिए “बेस्ट मेडिकल युनिवेर्सिटी अवार्ड 2020” से किसे सम्मानित किया गया
Ans = AIIMS ऋषिकेश को
Q.30 : सयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंकवादी रोधी समिति (1373) की अध्यक्षता 2022 मे किसे सौंपी गई है ?
Ans = भारत को
Q.31 : प्रधानमंत्री ने कोविड-19 टीकाकरण के प्रथम चरण की घोषणा की है, इस चरण मे लगभग कितने लोगों का टीकाकरण किया जाएगा ?
Ans = लगभग 27 करोड़ [कोविशील्ड टीका]
Q.32 : भारत मे covid-19 vaccination कब प्रारम्भ किया गया
Ans = 16 जनवरी 2021 से [कोविशील्ड टीका ]
Q.33 : बालिका दिवस पर कौन एक दिन के लिए उत्तराखंड की मुख्यमंत्री बनी ?
Ans = सृष्टि गोस्वामी
Q.34 : पहला टीका किसे लगाया गया
– मनीष कुमार [कोविशील्ड टीका]
Q.35 : विश्व हिन्दी दिवस कब मनाया जाता है –
Ans = 10 जनवरी को
Q.36 : हाल ही मे किसके नेत्रत्व मे भारतीय महिला पायलटों के दल ने उत्तरी ध्रुव पर उड़ान भरी है ?
Ans = जोया अग्रवाल
Q.37 : हेनली एंड पार्टनर्स इंडेक्स 2021 जारी की गई है ? इस इंडेक्स मे सबसे ताकतवर पासपोर्ट किस देश का माना गया है ?
Ans = जापान [भारत 85]
Q.38 : उत्तराखंड का पहला नेचर केनेपी वॉक कहाँ बनाया जाएगा ?
Ans = रुद्रप्रयाग
Q.39 : हाल ही मे केरल मे कलारिपयटू अकादमी स्थापित की जा रही है, कलारिपट्टु है –
Ans = प्राचीन युद्ध शैली
Q.40 : देश के पहले फायर फार्क का उदघाटन किया गया है ?
Ans = ओड़ीशा
Q.41 : भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने किस पूर्वोतर राज्य मे वैनेडियम के संभावित भंडार खोजे गए हैं ?
Ans = अरुणाचल प्रदेश
Q.42 : हाल ही मे उत्तराखंड पर्यटन व संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने किस मेले को राजकीय मेला घोषित किया ?
Ans = देविधुरा मेला को
Q.43 : हाल ही मे भारत के किस नगर निगम ने थैला बैंक का शुभारंभ किया है
Ans = लखनऊ
Q.44 : हाल ही मे भोगी पर्व शुरू हुआ है, यह किस पर्व का हिस्सा है ?
Ans = पोंगल [पोंगल (4 दिन चलता है | जल्लीकट्टू होता है ) = तमिलनाडु ]
Q.45 : भारत के किन दो शहरो के बीच देश की पहली एयर टॅक्सी सेवा शुरू की जा रही है ?
Ans = हिसार और चंडीगढ़ [1755 रुपए]
Q.46 : हाल ही मे जारी केंद्र सरकार की रिपोर्ट के अनुसार लिंगानुपात सूची मे उत्तराखंड राज्य किस स्थान पर रहा ?
Ans = 9वें
Q.47 : हाल ही किसने महिला T20 क्रिकेट का सबसे तेज शतक लगाया है ?
Ans = सोफी डिवाइन
Q.48 : किस मंदिर मे मकरविलकु उत्सव की शुरुआत हुई है ?
Ans = सबरीमाला मंदिर, केरल [14 जनवरी ]
Q.49 : भारत मे सेना दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans = 15 जनवरी [के.एम करिअप्पा 15 जनवरी 1949 को पहले कमांडर इन चीफ बने थे ]
Q.50 : हाल ही मे किस पुलिसकर्मी को “शाइनिंग वर्ल्ड केयर” सम्मान से सम्मानित किया ?
Ans = मनीष कुमार पंत [ताइवान की अंतराष्ट्रीय सामाजिक संस्था ने मनीष कुमार पंत को शाइनिंग वर्ल्ड केयर अवार्ड से सम्मानित किया । ]
Q.51 : DRDO ने भारत का पहला स्वदेशी मशीन पिस्टल है
Ans = ASMI (अस्मि) [100 मीटर क्षमता ]
Q.52 : सुलवेसी द्वीप पर विश्व की सबसे पुरानी गुफा पेंटिंग का पता लगाया गया है, यह द्वीप किस देश मे स्थित है ?
Ans = इन्डोनेशिया
Q.53 : हाल ही मे ब्रांड फाइनेंस ग्लोबल 500 की लिस्ट मे किस भारतीय ब्रांड को पाँचवी रैंक हासिल हुई है ?
Ans = जियो
Q.54 : हाल ही मे जारी आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 मे वित वर्ष 2021-22 के लिए देश के सकल घरेलू उत्पाद की कितनी वृद्धि दर रहने का अनुमान लगाया गया है ?
Ans = 11% [वित वर्ष 2020-21 मे 7.7% ]
Q.55 : हाल ही मे किस केंद्रीय मंत्री को “कनाडा साहित्य गौरव” नामक अंतराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया है ?
Ans = रमेश पोखरियाल “निशंक”
Q.56 : साल 2021 का G7 सम्मेलन कहाँ पर आयोजित किया जाना प्रस्तावित है ?
Ans = कोर्नवॉल, ब्रिटेन
[G7 देश = U.S.,U.K., France, Germany, Italy, Canada, और Japan | अब G7 भारत के शामिल होने के बाद democratic 10 (D10) होने जा रहा है ]
Q.57 : हाल ही मे किस राज्य मे देश का पहला श्रमिक आंदोलन संग्रहालय स्थापित किया है ?
Ans = केरल
Q.58 : हाल ही मे किसे संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद का अध्यक्ष चुना गया है ?
Ans = नाजत शमीम खान
[अंतराष्ट्रीय मजदूर संघ (ILO) = गाय राइडर |विश्व बैंक = डेविड मालपस ]
Q.59 : हाल ही मे डीआरडीओ ने कौन सी मोटर बाइक एंबुलेंस CRPF को सौंपी है ?
Ans = रक्षिता
Q.60 : हाल ही मे केंद्रीय मंत्री को सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के चेयरमेन बनाए गया है
Ans = नरेंद्र मोदी [दूसरे प्रधानमंत्री हैं ]
Q.61 : हाल ही मे संस्कृति मंत्रालय ने किस महापुरुष की जयंती पर पराक्रम दिवस मनाने की घोषणा की है ?
Ans = सुभाष चंद्र बॉस [1938 कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता ]
Q.62 : एक्स डेजर्ट नाइट (Ex-Desert Knight) वायु सेना युद्ध अभ्यास किन दो देशों के मध्य आयोजित हुआ है ?
Ans = भारत और फ्रांस [जोधपुर मे , राफेल ने भाग लिया ]
Q.63 : किस राज्य मे “वन स्कूल वन आईएएस” कार्यक्रम की शुरुआत की गई है ?
Ans = केरल [PSC की स्थापना = ली आयोग की सिफ़ारिश पर | 21 अप्रैल को = सिविल सर्विस Day | कोर्नवालिस ने शुरुआत की ]
Q.64 : हाल ही मे जारी नीति आयोग राष्ट्रीय नवाचार सूचकांक 2020 मे बड़े राज्यों की श्रेणी मे कौन सा राज्य शीर्ष पर रहा है ?
Ans = कर्नाटक
Q.65 : Global innovation Index मे भारत का स्थान
Ans = 48
Q.66 : किस राज्य ने मुख्यमंत्री ने ड्रैगन फ्रूट का नाम बदलकर “कमलम” कर दिया है ?
Ans = गुजरात
Q.67 : ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स 2021 मे भारत को कौन सा स्थान दिया गया है ?
Ans = चौथा [किसकी सेना कितनी मजबूत]
Q.68 : 21 जनवरी 2021 को सेन्सेक्स किस एतिहासिक बिन्दु अंक को पार करने मे सफल रहा है ?
Ans = 50,000 [सेंसेक्स किसका index है = बॉम्बे इंडिया एक्स्चेंज का (BIS)]
Q.69 : एशिया का सबसे पुराना स्टॉक exchange
Ans = BIS, 1875 मे
Q.70 : भारत सरकार द्वारा अपने पडोसी देशों को कोविड टीके उपलब्ध कराने के लिए कौन सी पहल चलाई जा रही है ?
Ans = वेक्सीन मैत्री
