कैंची धाम उत्तराखंड के पर्यटन मानचित्र में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है ।
यह स्थान उत्तराखंड के सुरम्य पर्वतों की तलहटी पर बसा एक मनोरम्य धार्मिक स्थल है ।
यह स्थान महाबली हनुमान जी के मंदिर के लिए प्रसिद्ध है,
इस मंदिर की स्थापना हनुमान भक्त महाराज नीम करौली जी द्वारा 1964 में की गई थी ।
इस मंदिर से लगा आश्रम महाराज नीम कैरोली बाबा का प्रमुख आश्रम माना जाता है ।
यहाँ प्रतिवर्ष 15 जून को विशाल भंडारा लगता है , जिसमें देश विदेश के लाखों भक्त शामिल होते हैं ।
कैंची धाम भवाली के 9 किमी दूरी पर अल्मोड़ा – नैनीताल मार्ग पर स्थित है ।
इसे पर्यटन की प्रसिद्धि इस बात से भी जानी जा सकती है कि इस स्थल के भक्तों के रूप में एप्पल संस्थापक स्टीव जॉब्स
और फेसबूक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग जैसे लोग भी जुड़े हैं ।