1) प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
– यह सरकार के सहयोग से चलने वाली जीवन बीमा योजना है.
– इसमें 18 साल से 50 साल तक के भारतीय नागरिक को 2 लाख रुपये का बीमा कवर सिर्फ 330 रुपये के सलाना प्रीमियम पर उपलब्ध है.
– इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने 9 मई 2015 को की थी.
2) प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
– इसकी शुरुआत भी 9 मई 2015 को ही की गई थी.
– इसमें 18 से 70 साल की उम्र के नागरिक की दुर्घटनावश मृत्यु या पूर्ण विकलांगता की स्थिति में 2 लाख का कवर दिया जाता है.
– आंशिक विकलांगता की स्थिति में 1 लाख का बीमा कवर है.
3) किसान विकास पत्र
– यह एक सर्टिफिकेट योजना है, जो पहली बार 1988 में लॉन्च की गई थी. नई सरकार ने से 2014 में री-लॉन्च किया है.
– इसमें 1 हजार, 5 हजार, 10 हजार और 50 हजार की राशि को 100 महीनों में दोगुना करने का प्रावधान है.
– इसे वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 18 नवंबर 2014 को लॉन्च किया.
4) कृषि बीमा योजना
– इसके तहत किसान अपनी फसल का बीमा करवा सकते हैं.
यदि मौसम के प्रकोप से या किसी अन्य कारण से फसल को नुकसान पहुंचता है तो यह योजना किसानों की मदद करती है.
5) प्रधानमंत्री ग्राम सिंचाई योजना
राजनाथ सिंह ने यह सिंचाई योजना 1 जुलाई, 2015 को लॉन्च की.
इसके तहत सिंचाई उपकरणों की खरीद पर सब्सिडी देना है ।
6) स्वायल हेल्थ कार्ड स्कीम
– 6वां मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिवस 19 फरवरी 2021 को मनाया गया ।
– सरकार इसके तहत किसानों को उनकी कृषि भूमि की उर्वरकता के आधार पर स्वायल हेल्थ कार्ड जारी करती है ।
– इस कार्ड में मिट्टी की जांच के बाद इस बात की जानकारी रहती है कि मिट्टी को किन उर्वरकों की जरूरत है ।
7) HRIDAY (नेशनल हेरिटेज सिटी डेवलपमेंट एंड ऑग्मेंटेशन योजना)
– शहरी विकास मंत्रालय ने 21 जनवरी 2015 को इस योजना की शुरुआत की ।
– इसका मुख्य उद्देश्य हेरिटेड सिटीज के विकास पर है ।
– मार्च 2017 तक इस योजना के मद में 500 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं ।
– अजमेर, अमरावती, अमृतसर, बदामी, द्वारका, गया, कांचीपुरम, मथुरा, पुरी, वाराणसी, वेलंकणी और वारंगल में इसके तहत काम हो रहा है ।
8) इंद्रधनुष
– इस योजना का उद्देश्य बच्चों में रोग-प्रतिरक्षण की प्रक्रिया को तेज गति देना है ।
– इसमें 2020 तक बच्चों को सात बीमारियों- डिप्थीरिया, काली खांसी, टिटनेस, पोलियो, टीबी, खसरा और हेपेटाइटिस बी से लड़ने के लिए वैक्सनेशन की व्यवस्था की गई है ।
– इसे 25 दिसंबर 2014 को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने लॉन्च किया ।
9) दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना
– भारत के गांवों को अबाध बिजली आपूर्ति लक्ष्य करते हुए इस योजना की शुरुआत की गई है ।
– सरकार गांवों तक 24×7 बिजली पहुंचाने के लिए इस योजना के तहत 75 हजार 600 करोड़ रुपये खर्च करने वाली है ।
– यह योजना राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के रिप्लेसमेंट के तौर पर लाई गई ।
10) दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना
– यह योजना ग्रामीण जगत के युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया करवाने के लिए लक्षित है ।
– 25 सितंबर 2014 को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और वेंकैया नायडू ने इसकी शुरुआत की ।
– इसके तहत 18 साल से 35 साल के ग्रामीण युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जाएंगे ।
11) महात्मा गांधी प्रवासी सुरक्षा योजना
– यह योजना विदेश मंत्रालय के अधीन है. इसके तहत विदेशों में रह रहे भारतीय मजदूरों के लिए पेंशन और जीवन बीमा की व्यवस्था है ।
– यह एक वॉलेंटियरी स्कीम है ।
12) उड़ान प्रोजेक्ट
– जम्मू एवं कश्मीर में ‘उड़ान’ योजना की शुरुआत विशेष उद्योग पहल के तहत 40,000 युवाओं को
पांच साल में प्रमुख उच्च विकास क्षेत्रों में कौशल प्रदान करने और उनमें रोजगार क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है ।
