महावीर त्यागी जी का जन्म 1899 में हुआ था ।
उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मेरठ, उत्तर प्रदेश से प्राप्त की।
उन्होंने ब्रिटिश भारतीय सेना में नौकरी की। 1919 में अमृतसर नरसंहार के बाद, उन्होंने नौकरी छोड़ दी।
महावीर त्यागी को गांधीजी ने बहुत गहराई से जाना और उनका अनुसरण करना शुरू किया। उन्होंने 1920 में भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल हुए।
पूरे स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान यह 11 बार जेल गए और लगभग साढ़े सात वर्ष जेल में ही रहे ।
1938 और 1946 में प्रांतीय कौंसिल के लिए निर्वाचित हुए ।
प्रथम आम चुनाव में देहरादून संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए ।
स्वतंत्रता आंदोलन के दिनों इन्हें “देहरादून का सुल्तान” कहा जाता था ।
सन 1923 से लगातार 44 वर्षों तक “अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी” के सदस्य रहे ।
महावीर त्यागी ने किताबें लिखीं- वो क्रांति के दिन और मेरी कौन सुनेगा।
त्यागी जी का 22 मई, 1980 को नई दिल्ली में निधन हो गया।
