Question> 1 : इ, ई, उ, ऊ किस प्रकार के स्वर हैं ?
(A) संवृत
(B) अर्द्ध संवृत
(C) विवृत
(D) अर्द्धविवृत
Answer : संवृत
Question> 2 : “कामायनी” के रचनाकार कौन है ?
(A) सूर्यकान्त त्रिपाठी “निराला”
(B) सुमित्रा नन्दन पंत
(C) महादेवी वर्मा
(D) जयशंकर प्रसाद
Answer : जयशंकर प्रसाद
Question> 3 : भारत के “पंचायती राज व्यवस्था के वास्तुकार” किसे कहा जाता है ?
(A) बलवंत राय मेहता
(B) अशोक मेहता
(C) सिंघवी समिति
(D) राव समिति
Answer : बलवंत राय मेहता
Question> 4 : हिन्दी वर्णमाला मे स्वरों की संख्या क्या है ?
(A) 9
(B) 10
(C) 11
(D) 12
Answer : 11
Question> 5 : समुद्र मे लगने वाली आग को कहते हैं ?
(A) दावानल
(B) कामानल
(C) बड़वानल
(D) जठरानल
Answer : बड़वानल
Question> 6 : अवनि का विलोम शब्द होगा –
(A) आसमान
(B) गमन
(C) अंबर
(D) आकाश
Answer : अंबर
Question> 7 : पृथ्वी का पर्यावाची होगा ?
(A) रत्नगर्भा
(B) स्वर्णमयी
(C) वसुमती
(D) हिरण्यगर्भा
Answer : रत्नगर्भा
Question> 8 : निम्न मे से अल्पप्राण वर्ण कौन सा है ?
(A) अ, आ
(B) फ, भ
(C) क, ग
(D) थ, ध
Answer : क, ग
Question> 9 : दिये गए शब्दो मे शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है ?
(A) सर्वोतम
(B) कीर्ति
(C) स्रोत
(D) संसारिक
Answer : स्रोत
Question> 10 : निम्न मे से घोष वर्ण है ?
(A) ख
(B) ठ
(C) म
(D) च
Answer : म
Question> 11 : शिव का विशेषण क्या है ?
(A) शिवेश
(B) शैल
(C) शैव
(D) शंकर
Answer : शैव
Question> 12 : जाके पाँव न फटे बिवाई सो क्या जाने पीर पराई का अर्थ है ?
(A) जिसके उपर बीतती है वही जानती है
(B) दूसरे के कष्ट को अनुभव करना
(C) कठोर होना
(D) दयालु होना
Answer : जिसके उपर बीतती है वही जानती है
Question> 13 : साहित्यिक अपभ्रंश को पुरानी हिन्दी नाम किसने दिया ?
(A) रामचन्द्र शुक्ल
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) राहुल सांकृत्यायन
(D) महावीर प्रसाद द्विवेदी
Answer : रामचन्द्र शुक्ल
Question> 14 : किस शब्द मे उपसर्ग का प्रयोग हुआ है ?
(A) लाभदायक
(B) अपनापन
(C) उपकार
(D) पढ़ाई
Answer : उपकार
Question> 15 : भारत मे थोरियम के भंडार पाये जाते हैं ?
(A) आन्ध्रप्रदेश
(B) केरल
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) गुजरात
Answer : केरल
Question> 16 : आजाद हिन्द फौज की स्थापना कब हुई ?
(A) 1942
(B) 1943
(C) 1944
(D) 1945
Answer : 1943
Question> 17 : बोकारो लोह इस्पात उद्धोग की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना मे हुई ?
(A) दूसरी पंचवर्षीय योजना
(B) तीसरी पंचवर्षीय योजना
(C) चौथी पंचवर्षीय योजना
(D) पांचवी पंचवर्षीय योजना
Answer : तीसरी पंचवर्षीय योजना
Question> 18 : चालुक्य विक्रम संवत का प्रचलन किसने किया ?
(A) तैलप तृतीय
(B) सोमेश्वर प्रथम
(C) विक्रमादित्य VI
(D) सोमेश्वर चतुर्थ
Answer : विक्रमादित्य VI
Question> 19 : मुगल काल के किस बन्दरगाह को “बाबुल मक्का” कहा जाता था ?
(A) विशाखापटनम
(B) सूरत
(C) बंबई
(D) इनमे से कोई नहीं
Answer : सूरत
Question> 20 : भारत का सर्वाप्राचीन धर्मग्रंथ वेद है, इसके संकलनकर्ता किसको माना जाता है ?
(A) महर्षि कृष्ण द्वेपायन वेदव्यास
(B) महर्षि कश्यप
(C) महर्षि दधीचि
(D) महर्षि वाल्मीकि
Answer : महर्षि कृष्ण द्वेपायन वेदव्यास