Question> 1 : मुक्तेश्वर पशु प्रयोगशाला की स्थापना हुई ?
(A) 1857 मे
(B) 1885 मे
(C) 1900 मे
(D) 1893 मे


: 1893 मे


Question> 2 : पहाड़ी राज्यों मे कारोबार मे सुगमता (Ease of doing business) मे उत्तराखंड का श्रेणीक्र्म क्या है ?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा


: दूसरा


Question> 3 : भारत वन स्थिति रिपोर्ट (2019) के अनुसार, उत्तराखंड मे निम्नलिखित मे से किस जिले मे वन आवरण का प्रतिशत सबसे अधिक है ?
(A) अल्मोड़ा
(B) नैनीताल
(C) चंपावत
(D) पौड़ी


: नैनीताल


Question> 4 : उत्तराखंड मे निम्न झीलों मे त्रिभुजाकार झील है –
(A) केदार ताल
(B) नैनीताल
(C) नौकुचियाताल
(D) संतोपंथ झील


: संतोपंथ झील


Question> 5 : उत्तराखंड मे पहला मेगा फूड पार्क निम्नलिखित मे से किस जिले मे स्थित है ?
(A) मसूरी
(B) ऋषिकेश
(C) देहारादून
(D) हरिद्वार


: हरिद्वार


Question> 6 : वह जेल किसमे नेहरू 1934-35 ई0 एवं 1945 मे कैद रहे तथा उनके कक्ष को अब नेहरू वार्ड के नाम से जाना जाता है –
(A) पौड़ी
(B) भवाली
(C) अल्मोड़ा
(D) हल्द्वानी


: अल्मोड़ा


Question> 7 : पूर्वी उत्तरांचल के कुछ क्षेत्रों मे महिलाओं द्वारा मनाया जाने वाला त्यौहार आठू मे किन देवी-देवताओं की पूजा की जाती है –
(A) शिव-पार्वती
(B) विष्णु-लक्ष्मी
(C) राधा-कृष्ण
(D) शक्ति


शिव-पार्वती


Question> 8 : उत्तरांचल मे छपने वाला प्रथम पत्र / समाचार पत्र है –
(A) समय विनोद
(B) अल्मोड़ा अखबार
(C) गढ़वाल समाचार
(D) शक्ति


: समय विनोद


Question> 9 : उत्तराखंड मे स्थित चार धामो बद्रीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री व गंगोत्री की यात्रा का क्रम निम्न मे क्या है ?
(A) बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री
(B) यमुनोत्री, गंगोत्री, बद्रीनाथ, केदारनाथ
(C) गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ, केदारनाथ
(D) यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ


: यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ


Question> 10 : लिपि किस भाषा का आधार है ?
(A) लिखित भाषा
(B) मौखित भाषा
(C) सांकेतिक
(D) मनो भाषा


: लिखित भाषा


Question> 11 : “बुग्गी” कहलाती है –
(A) बुगयालों या पयारों की घास
(B) घोडा गाड़ी
(C) खच्चर गाड़ी
(D) बैलगाड़ी


: बुगयालों या पयारों की घास


Question> 12 : आर्यभट्ट प्रेक्षण शोध संस्थान (एरीज) को वाराणसी से नैनीताल कब स्थानांतरित किया गया ?
(A) 1954
(B) 1955
(C) 1956
(D) 1957


: 1955


Question> 13 : पूर्वकाल मे उत्तरांचल मे निर्मित पहाड़ी कागज निम्नलिखित मे से किस वृक्ष की छाल से निर्मित किया जाता था ?
(A) बांस
(B) भोजपत्र
(C) सेतबड़वा
(D) रामबांस


: सेतबड़वा


Question> 14 : उत्तराखंड राज्य के किस स्थान मे एपण एम्पोरियम बनाया गया है ?
(A) हरिद्वार
(B) हल्द्वानी
(C) गैरसेण
(D) देहारादून


: देहारादून


Question> 15 : उत्तराखंड मे पौड़ी जिले के कोटद्वार का नाम बदलकर क्या रखा गया है ?
(A) मणिकूट नगरी
(B) कर्णनगर
(C) कर्ण्वाश्रम
(D) कणवनगरी


: कणवनगरी


Question> 16 : “तराई – रुद्रपुर का इतिहास और विकास” पुस्तक के लेखक है –
(A) महीधर शर्मा
(B) यमुना दत्त वैष्णव
(C) प्रेम स्वरूप सकलानी
(D) त्रिलोचन पाण्डेय


: प्रेम स्वरूप सकलानी


Question> 17 : हाल ही मे किस स्थान मे All India Kabaddi टूर्नामेंट का आयोजन किया गया ?
(A) उधम सिंह नगर
(B) हल्द्वानी
(C) हरिद्वार
(D) पछवादून


: पछवादून


Question> 18 : मानसरोवर यात्रा को निकंटक बनाने हेतु तिब्बती हुणयों को पराजित निम्न मे से किसने किया –
(A) बाजबहादुर चंद
(B) रुद्रचंद
(C) महीपतिशाह
(D) भीष्मचंद


: बाजबहादुर चंद


Question> 19 : अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 21 मार्च
(B) 20 मार्च
(C) 18 मार्च
(D) 19 मार्च


: 20 मार्च


Question> 20 : उत्तराखंड के किस स्थान पर मौसम विभाग द्वारा डोप्लर रडार लगाया जाएगा ?
(A) पौड़ी
(B) कोटद्वार
(C) लेन्सडाउन
(D) श्रीनगर


: लेन्सडाउन


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *