Question> 1 : 1863 ईस्वी मे भारत मे पुरपाषाण कालीन औजारों की खोज करने वाला प्रथम व्यक्ति कौन था ?
(A) लुईस बिनफ़ोर्ड
(B) रॉबर्ट्स ब्रूस फुट
(C) रिजले
(D) इनमे से कोई नहीं


: रॉबर्ट्स ब्रूस फुट


Question> 2 : वामन पुराण मे शैव संप्रदाय की संख्या कितनी बताई गई है ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5


: 4


Question> 3 : लॉर्ड केनिंग द्वारा कंपनी को क्राउन को सरकार का हस्तारण (नवम्बर 1, 1858) हुआ –
(A) कलकत्ता
(B) दिल्ली
(C) पटना
(D) इलाहबाद


: इलाहबाद


Question> 4 : अष्टछाप के कवियों मे प्रथम नियुक्त कीर्तनकार कवि कौन थे ?
(A) नन्ददास
(B) कृष्णादास
(C) सूरदास
(D) कुंभनदास


: कुंभनदास


Question> 5 : किस अधिवेशन मे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और मुस्लिम लीग 1916 मे एक दूसरे के करीब आए –
(A) लाहोर
(B) अमृतसर
(C) लखनऊ
(D) हरिपुरा


: लखनऊ


Question> 6 : तमिलनाडु का मुख्य त्योहार है ?
(A) गुड़ी पुडवा
(B) ओणम
(C) पोंगल
(D) बिहू


: पोंगल


Question> 8 : संगमरमर का रूपक रूप है ?
(A) शेल
(B) बेसाल्ट
(C) सेंडस्टोन
(D) चूना पत्थर


: चूना पत्थर


Question> 9 : भारत का सर्वप्रथम मेडिकल कॉलेज कहाँ स्थापित किया गया ?
(A) कोलकाता
(B) चेन्नई
(C) पांडिचेरी
(D) नई दिल्ली


: पांडिचेरी


Question> 10 : पृथ्वी शिखर सम्मेलन (पृथ्वी बचाओ ) का आयोजन किसने किया था ?
(A) UNESCO
(B) UNCEP
(C) WHO
(D) UNICEF


: UNCEP


Question> 11 : विश्व व्यापार संगठन कब अस्तित्व मे आया था ?
(A) 1 दिसम्बर 1995
(B) 1 जनवरी 1995
(C) 1 नवम्बर 1994
(D) 15 अप्रैल 1994


: 1 जनवरी 1995


Question> 12 : महात्मा बुद्ध से संबंधी धर्मचक्रपर्वतन कहा जाता है –
(A) बुद्ध के जन्म को
(B) बुद्ध के ज्ञान प्राप्ति को
(C) बुद्ध के पहले उपदेश को
(D) बुद्ध के निर्वाण को


: बुद्ध के पहले उपदेश को


Question> 13 : “ग्लेसियर एक्सप्रेस” ट्रेन किस देश मे चलती है ?
(A) इटली
(B) स्विट्ज़रलेंड
(C) जर्मनी
(D) स्पेन


: स्विट्ज़रलेंड


Question> 14 : सयुंक्त राज्य अमेरिका के दक्षिणी केलिफोर्निया मे स्थित घाटी निम्न मे से किसका उदाहरण है ?
(A) अपनतीय घाटी
(B) अभिनति घाटी
(C) पूर्ववर्ती घाटी
(D) रिफ्ट घाटी


: रिफ्ट घाटी


Question> 15 : भारत के महान्यायवादी पद के लिए कौन सा अधिकार नहीं है ?
(A) देश का सर्वोच्च कानूनी अधिकारी
(B) देश की किसी भी अदालत मे सुनवाई का अधिकार
(C) संसद की कार्यवाही मे मत का अधिकार
(D) संयुक्त बैठक मे भाग लेने का अधिकार


: संसद की कार्यवाही मे मत का अधिकार


Question> 16 : “कपोत” शब्द का पर्यावाची बताइये –
(A) परभृत
(B) पिक
(C) पारावत
(D) चंचरीक


: पारावत


Question> 17 : 16 वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का आयोजन कहाँ हुआ ?
(A) बेंगलोर
(B) चेन्नई
(C) नागपुर
(D) नई दिल्ली


: नई दिल्ली


Question> 18 : “विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया” का प्रावधान किस देश से लिया गया है ?
(A) अमेरिका
(B) फ्रांस
(C) जापान
(D) ब्रिटेन


: जापान


Question> 19 : 2 जून 2014 को अस्तित्व मे आए तेलंगाना राज्य के निर्माण के संबंध मे किस आयोग का गठन किया गया था ?
(A) हर्षद मेहता आयोग
(B) श्रीकृष्ण आयोग
(C) परिसीमन आयोग
(D) इनमे से कोई नहीं


: श्रीकृष्ण आयोग


Question> 20 : अंर्राष्ट्रीय न्यायालय मे न्यायाधीश नियुक्त होने वाले प्रथम भारतीय कौन थे ?
(A) श्री बी0 एन0 किरपाल
(B) श्री आर0 एस0 पाठक
(C) श्री बी0 एन0 राव
(D) डॉ0 नागेंद्र सिंह


: श्री बी0 एन0 राव


Question> 21 : बोस्टन चाय पार्टी की घटना कब हुई ?
(A) 16 दिसम्बर 1773
(B) 1 मई 1770
(C) 4 अक्तूबर 1789
(D) 15 अप्रैल 1700


: 16 दिसम्बर 1773


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *