Question> 1 : देहरादून जनपद मे किस स्थान पर देश के 22वें विधि विश्वविद्यालय की नीव रखी गई है ?
(A) प्रेमनगर
(B) जोल्लीग्रांट
(C) रानीपोखरी
(D) गड़िकैंट


: रानीपोखरी


Question> 2 : टिहरी परियोजना से उत्तर प्रदेश को पेयजल हेतु कितना कोटा निर्धारित है ?
(A) 300 क्यूसेक
(B) 200 क्यूसेक
(C) 400 क्यूसेक
(D) 500 क्यूसेक


: 200 क्यूसेक


Question> 3 : राज्य मे सहकारी सहभागिता योजना शुरू की गई ?
(A) 1 मई, 2001 से
(B) 1 मई, 2004 से
(C) 1 मई, 2005 से
(D) 1 मई, 2005 से


: 1 मई, 2005 से


Question> 4 : एक कक्षा में 39 छात्र थे। ऋषि का स्थान ऋषभ से 7 आगे था। ऋषभ का स्थान आखिरी से 17 था तो, ऋषि का स्थान पहले से क्या होगा?
(A) 17
(B) 27
(C) 16
(D) 12


: 16


Question> 5 : गौरा देवी नाम से कौन सी योजना है ?
(A) महिला रोजगार योजना
(B) विश्व कल्याण योजना
(C) कन्या धन योजना
(D) पर्यावरण बचाओ योजना


: कन्या धन योजना


Question> 6 : प्रसिद्ध कविता उठो गढ़वालियों निम्न मे से किस कवि की है ?
(A) सत्यनारायण रतूड़ी
(B) चंद्रमोहन रतूड़ी
(C) घनश्याम रतूड़ी
(D) सत्यशरण रतूड़ी


: सत्यनारायण रतूड़ी


Question> 7 : औषधि एवं सुगंधित पौध संस्थान (सीमेप) की स्थापना की गई है ?
(A) पंतनगर मे
(B) श्रीनगर मे
(C) रुड़की मे
(D) नरेन्द्रनगर मे


: पंतनगर मे


Question> 8 : आर्यों का आदि निवास – मध्य हिमालया नामक प्रसिद्ध रचना निम्न मे से किसकी है ?
(A) भजन सिंह
(B) डॉ शिवप्रसाद डबराल
(C) डॉ पीताम्बर दत्त डबराल
(D) ललिता प्रसाद नेथानी


: भजन सिंह


Question> 9 : ढ़ोल सागर के ज्ञाता के रूप मे जाने जाते हैं ?
(A) उत्तम दास
(B) केशवदास अनुरागी
(C) यशोधर मठपाल
(D) चन्द्र सिंह राही


: उत्तम दास


Question> 10 : कुमाऊँ रेजीमेंट आगरा से रानीखेत लाया गया ?
(A) 1945 मे
(B) 1946 मे
(C) 1947 मे
(D) 1948 मे


: 1948 मे


Question> 11 : आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज) की स्थापना की गई है ?
(A) देहारादून मे
(B) हरिद्वार मे
(C) नैनीताल मे
(D) रुड़की मे


: नैनीताल मे


Question> 12 : रणवीर सिंह बिष्ट का संबंध है ?
(A) चित्रकला से
(B) साहित्य से
(C) सेना से
(D) विज्ञान से


: चित्रकला से


Question> 13 : आसंतिदेव राजवंश की प्रारम्भिक राजधानी थी ?
(A) रणचूलाकोट
(B) जोशीमठ
(C) हरिद्वार
(D) देवप्रयाग


: जोशीमठ


Question> 14 : ब्रिटिश उत्तरांचल को सयुंक्त प्रांत आगरा एवं अवध का अंग बनाया गया ?
(A) 1901 मे
(B) 1902 मे
(C) 1903 मे
(D) 1904 मे


: 1902 मे


Question> 15 : दिए गए अक्षर श्रृंखला को रिक्त स्थान के क्रम में रखा गया है, तो अक्षर का कौन सा सेट रिक्त स्थान पूरा करेगा? DFH_, DF_J, D _HJ, _FHJ
(A) HFDJ
(B) JHFD
(C) DFHJ
(D) FHJD


: JHFD


Question> 16 : कोटा खर्रा आंदोलन किसके हित मे था ?
(A) महिलाओं के
(B) अस्पृर्श्यों के
(C) भूमिहीनों के
(D) जमीदारों के


: भूमिहीनों के


Question> 17 : अल्मोड़ा के जाखन देवी मंदिर मे किसके निवास की पुष्टि होती है ?
(A) गंधर्व
(B) यक्ष
(C) नाग
(D) खस


: यक्ष


Question> 18 : उत्तराखंड के पर्यावरणीय आंदोलन से संबन्धित नही है ?
(A) रमेश पहाड़ी
(B) कल्याण सिंह रावत
(C) बसंत पांडे
(D) बाबा बामराड़ा


: बाबा बामराड़ा


Question> 19 : बीज बचाओ आंदोलन के लिए कौन सा कथन असत्य है ?
(A) जड़धार गाँव मे इस आंदोलन की शुरुआत हुई
(B) परंपरागत बीजो की विलुप्त होती प्रजातियों का सरंक्षण
(C) आंदोलन की शुरुआत सुंदर लाल बहुगुणा ने की है
(D) जड़धार गाँव मे लगभग 500 से अधिक बीजों को सँजोया गया है जो विलुप्त होने की कगार पर हैं


: आंदोलन की शुरुआत सुंदर लाल बहुगुणा ने की है


Question> 20 : अल्मोड़ा मुद्राए किस राजवंश की हैं ?
(A) पँवार
(B) चंद
(C) कुनिन्द
(D) कत्युरी


: कुनिन्द


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *