Question> 1 : “इमली के पात पर बारात का डेरा” लोकोक्ति का उपयुक्त अर्थ है-
(A) कमाल दिखाना
(B) साधन थोड़े, बातें बड़ी
(C) असंभव बात
(D) अत्यंत कंजूस होना
: असंभव बात
Question> 2 : खड़ी बोली कहाँ नही बोली जाती है
(A) मेरठ
(B) सहारनपुर
(C) मुरादाबाद
(D) आगरा
: आगरा
Question> 3 : मुझे केवल दस रुपए मात्र मिले वाक्य अशुद्ध है क्योंकि –
(A) वाक्य मे मुझे नही होना चाहिए
(B) वाक्य मे मिले अंत मे नही होना चाहिए
(C) वाक्य मे रुपए मात्र से पूर्व नही होना चाहिए
(D) वाक्य मे केवल नही होना चाहिए
: वाक्य मे केवल नही होना चाहिए
Question> 4 : जो लोग समय का ख्याल नही रखते उनकी _______ की जाती है
(A) तारीफ
(B) शिकायत
(C) अवहेलना
(D) निंदा
: निंदा
Question> 5 : जहां उपमेय मे अनेक उपमानों के होने की शंका होती है वहाँ कौन सा अलंकार होता है ?
(A) यमक
(B) श्लेष
(C) रूपक
(D) संदेह
: संदेह
Question> 6 : नवल सुंदर श्याम शरीर मे कौन सा अलंकार है ?
(A) उल्लेख
(B) यमक
(C) रूपक
(D) श्लेष
: उल्लेख
Question> 7 : किस नदी का नाम स्त्रीलिंग मे प्रयुक्त नही होता है ?
(A) नर्मदा
(B) ताप्ती
(C) सिंधु
(D) तादुला
: सिंधु
Question> 8 : यदि how many books को sa da na और many more days को ka pa da के रूप में लिखा जाता है, तो books को कैसे लिखा जा सकता हैं?
(A) Da
(B) Sa or na
(C) Na
(D) Sa
: Sa or na
Question> 9 : कवि का स्त्रीलिंग शब्द है
(A) कवित्री
(B) कवियत्री
(C) कवयित्री
(D) कवियित्रि
: कवयित्री
Question> 10 : निम्न मे से कौन सा घोष वर्ण नहीं है
(A) द
(B) ग
(C) ट
(D) ब
: ट
Question> 11 : बाह्य प्रत्यन्न के आधार पर व्यंजन के कितने भेद हैं?
(A) दो – अल्पप्राण, महाप्राण
(B) दो- लघु, दीर्घ
(C) दो – घोष, अघोष
(D) दो – विवृत, स्प्र्ष्ट
: दो – अल्पप्राण, महाप्राण
Question> 12 : सविता शब्द का पर्यावाची है
(A) सूर्य
(B) नदी
(C) स्त्री
(D) पानी
: सूर्य
Question> 13 : जो हर समय दूसरों के दोष खोजता हो
(A) आलोचक
(B) पर निंदक
(C) सर्व निदक
(D) परछिद्रान्वेषी
: परछिद्रान्वेषी
Question> 14 : बिना घर का वाक्य के लिए उचित शब्द है
(A) अनाथ
(B) अनाहत
(C) अनिकेत
(D) अनिग्रह
: अनिकेत
Question> 15 : मनोज शब्द मे समास होगा-
(A) बहुव्रीहि
(B) तत्पुरुष
(C) अवव्यीभव
(D) द्वंद्व
: बहुव्रीहि
Question> 16 : विसर्ग संधि का उदाहरण है ?
(A) युधिष्ठिर
(B) निष्ठुर
(C) भयंकर
(D) मनोयोग
: मनोयोग
Question> 17 : “कबीर वाणी के डिक्टेटर थे” – यह किसने कहा था?
(A) रामचन्द्र शुक्ल
(B) श्याम सुंदर दास
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल
: हजारी प्रसाद द्विवेदी
Question> 18 : कलम का सिपाही किसे कहा जाता है
(A) सुमित्रानंदन पंत
(B) राहुल सांक्रत्यायन
(C) मुंशी प्रेमचंद
(D) महादेवी वर्मा
: मुंशी प्रेमचंद
Question> 19 : रामधारी सिंह ‘दिनकर’ को किस रचना के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला था?
(A) हुंकार
(B) रश्मीरथी
(C) उर्वशी
(D) मृतितिलक
: उर्वशी
Question> 20 : किसने दिल्ली को राजधानी के रूप मे स्थापित किया ?
(A) कुतुबुदीन एबक
(B) इल्तुमिश
(C) रज़िया
(D) मुईज्ज्द्दीन
: इल्तुमिश